Vasant Panchami Ke Free Upay वसंत पंचमी पर करें ये उपाय हर कार्य में मिलेगी सफलता : आज हम आपको वसंत पंचमी के विशेष उपाय के बारे में बताने जा रहे है ! यह तो आप सब पहले से जानते है की वसंत पंचमी का उत्सव माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचम तिथि के दिन बनाई जाती है ! वसंत पंचमी के दिन हम माँ श्री सरस्वती देवी की विशेष रूप से पूजा आराधना की जाती हैं ! और यह तो आप सब जानते है की माँ श्री सरस्वती देवी ज्ञान की देवी है !
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
इस दिन सब स्कुल व कॉलेज में ख़ास कर यह उत्सव बड़ी धूमधाम से बनाया जाता है व माँ श्री सरस्वती देवी का पूजन किया जाता है ! हम यंहा आपको वसंत पंचमी के उपाय के कुछ दिन के कुछ ख़ास उपाय बताने जा रहे हैं ! ख़ास कर यह उपाय पढ़ने वाले बच्चों के लिए हैं जिसे आप वसंत पंचमी के दिन करके अपनी कुछ समस्या से छुटकारा पा सकगें !
बुद्धि तेज़ करने के उपाय
जिन जातक की बुद्दि कमजोर है तो वह जातक हमारे द्वारा बताये जा रहे Vasant Panchami Ke Free Upay के अनुसार वसंत पंचमी के दिन माँ काली या श्री सरस्वती के मंदिर में जाकर पेठे की मिठाई का भोग लगाये या किसी भी फल का भोग ला सकते है ! उसके बाद वही पर बैठकर दिए गये मंत्र का 11 बार जाप करें ! उसके बाद हर दिन 1 माला का जाप करें ! मंत्र : “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महा सरस्वत्यै नम:” !
जल्दी याद करने के उपाय
जिस पढ़ने वाले जातक को जिस भी विषय में पढ़ने में समस्या आती है या वो सबसे कठिन लगाया है तो उस जातक को वसंत पंचमी के दिन उस कठिन पुस्तक के दिन “मोर पंख” रखना चाहिए ! बताये गए Vasant Panchami Ke Free Upay को करने से आपको वो विषय याद होने लग जायेगा।
परीक्षा में सफलता के उपाय
जो भी पढ़ने वाला जातक बहुत परिश्रम करने के बाद भी सफलता प्राप्त नही होती है ! तो बताये गए इस Vasant Panchami Ke Free Upay के अनुसार जातक वसंत पंचमी के दिन यदि आप किसी कारण वश वसंत पंचमी के दिन नही कर सकते है तो शुक्ल पक्ष के किसी भी गुरुवार के दिन या किसी भी शुभ समय में पंचम तिथि के दिन सुबह जल्दी उठकर नित्य कर्म से निवृत होकर साफ़ कपडे पहन लें ! उसके बाद एक स्टील या तांबे की थाली ले ! उस थाली में कुमकुम से स्वास्तिक बना ले ! और यह सब करते हुए श्री गणेश जी भगवान का ध्यान करते रहे ! स्वास्तिक के ऊपर श्री सरस्वती माँ के यन्त्र का भी चिन्ह बना ले !
उसके बाद 8 नारियल लेकर थाली के सामने रख ले ! अब थाली में बने हुए यन्त्र को पुष्प चढ़ाये, चन्दन से तिलक करें व चावल चढ़ाये ! उसके बाद घी का दीपक जलाये ! और माता श्री सरस्वती की आरती करें ! उसके बाद हर दिन स्फटिक या तुलसी की माला से दिए गये मंत्र की एक माला का जाप करें ! वसंत पंचमी मंत्र : “ॐ सरस्वत्यै नम:” !
वाक् सिद्धि प्राप्ति के उपाय
जो भी व्यक्ति वाक सिद्धि करने का इच्छुक है वह वसंत पंचमी के दिन से नित्य रोजाना अपनी जिह्वा को अपने तालु से लगाकर श्री सरस्वती देवी माँ का बीज मंत्र ‘ऐं’ का जाप करना चाहिए। बताये गए इस Vasant Panchami Ke Free Upay को करने से कोई भी व्यक्ति या जातक को वाक् सिद्धि की प्राप्ति हो जाती है ! यह बीज मंत्र बहुत ज्यादा लाभकारी भी है !
पति एवं पत्नी की लड़ाई व मुक़दमे से छुटकारा पाने के उपाय
जिन घरों में पति व पत्नी के बीच अनबन रहती हो या आपका कोई न्यायिक मामला यानि की अदालती परेशानी चल रही है तो बताये जा रहे Vasant Panchami Ke Free Upay को ऐसी समस्या से निजात पाने के लिए जातक को वसंत पंचमी के दिन श्री दुर्गा सप्तशती में वर्णित ‘अर्गला स्तोत्र’ व ‘कीलक स्तोत्र’ का पाठ करना चाहिए ! व पाठ करने के बाद किसी भी गरीब व जरुरात्मद लोंगों को श्वेत वस्त्र (सफ़ेद कपड़ा) दान करना चाहिए ! ऐसा करने से पति व पत्नी के बीच की लड़ाई में व झूठे मुक़दमे से छुटकारा मिलेगा!
वाणी दोष दूर करने के उपाय
जिन भी व्यक्ति या जातक के वाणी सम्बन्धित दोष है तो उस जातक को वाणी दोष को दूर करने के लिए वसंत पंचमी के दिन बांसुरी लेकर उसके छेद से शहद भर ले उसके बाद बांसुरी के के छेद को मोम से बंद करके उस बांसुरी को श्री सरस्वती देवी जी का ध्यान करते हुए जमीन में गाड़ें दें ! बताये गए इस Vasant Panchami Ke Free Upay के अनुसार ऐसा करने आपको वाणी दोष में लाभ की प्राप्ति होगी !