WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Basant Panchami Ke Free Upay बसंत पंचमी पर करें खास उपाय मिलेगा विधा, वाणी और बुद्धि के साथ परीक्षा में सफल होने का वरदान

Basant Panchami Ke Free Upay बसंत पंचमी पर करें खास उपाय मिलेगा विधा, वाणी और बुद्धि के साथ परीक्षा में सफल होने का वरदान : आज हम आपको बसंत पंचमी के विशेष उपाय के बारे में बताने जा रहे है ! यह तो आप सब पहले से जानते है की बसंत पंचमी का उत्सव माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचम तिथि के दिन बनाई जाती है ! बसंत पंचमी के दिन हम माँ श्री सरस्वती देवी की विशेष रूप से पूजा आराधना की जाती हैं ! और यह तो आप सब जानते है की माँ श्री सरस्वती देवी ज्ञान की देवी है !

इस दिन सब स्कुल व कॉलेज में ख़ास कर यह उत्सव बड़ी धूमधाम से बनाया जाता है व माँ श्री सरस्वती देवी का पूजन किया जाता है ! हम यंहा आपको बसंत पंचमी के उपाय के कुछ दिन के कुछ ख़ास उपाय बताने जा रहे हैं ! ख़ास कर यह उपाय पढ़ने वाले बच्चों के लिए हैं जिसे आप बसंत पंचमी के दिन करके अपनी कुछ समस्या से छुटकारा पा सकगें !

विद्या एवं बुद्धि प्राप्ति के उपाय

जो भी पढ़ने वाला जातक दिए गये देवी मां सरस्वती जी का अष्टाक्षर मंत्र का जाप बसंत पंचमी से शुरुआत करके हर दिन पाठ करता है उस जातक की विद्या और बुद्धि में वृद्धि होती है ! यह मंत्र माँ श्री सरस्वती देवी जी का मूल मंत्र कहलाता है ! बताये गए इस Basant Panchami Ke Free Upay को करने से जातक की विधा और बुद्धि तेज़ होने लगाती हैं। बसंत पंचमी मंत्र : “शारदा शारदाभौम्वदना। वदनाम्बुजे। सर्वदा सर्वदास्माकमं सन्निधिमं सन्निधिमं क्रिया तू ।”

बच्चे की बुद्धि तेज़ करने के उपाय

जो भी जातक अपने बच्चे की कुशल बुद्धि करना चाहते है या तेज़ बुद्धि करना चाहते है तो बताये जा रहे Basant Panchami Ke Free Upay के अनुसार बसंत पंचमी के दिन से नित्य रोजाना अपने बच्चे को ब्राह्मी, मेघावटी, शंखपुष्पी आदि देना शुरू करने ऐसा करने से आपके बच्चे की बुद्धि तेज़ व कुशल होगे लग जायेगी !

परीक्षा में सफलता के उपाय

जिन भी जातक के ज्यादा मेहनत करने के बाद भी परीक्षा में अच्छे अंक नही ला पाते है वह हमारे द्वारा बताये जा रहे Basant Panchami Ke Free Upay के अनुसार जातक बसंत पंचमी के दिन माँ श्री सरस्वती जी की पूजन के बाद उन्हें भोग लगाकर दिए गये मंत्र की रोजाना एक माला का जाप करें ! ऐसा करने से विद्यार्थी के परीक्षा में अच्छे अंक आयेगे व इसके साथ साथ पढाई में एकाग्रता भी बढ़ायेगी !! बसंत पंचमी मंत्र : “श्रीं ह्रीं सरस्वत्यै स्वाहा।”

माँ सरस्वती की कृपा प्राप्ति के उपाय

जो भी जातक व व्यक्ति बसंत पंचमी के दिन माँ श्री सरस्वती देवी की कृपा प्राप्ति करना चाहता है तो हमारे द्वारा बताये जा रहे Basant Panchami Ke Free Upay के अनुसार जातक को बसंत पंचमी के दिन से सुबह उठकर सबसे पहले बिस्तर पर हथेलियों के मध्य भाग के दर्शन करें व श्री सरस्वती देवी जी का ध्यान करें! ऐसा करने से जातक को बसंत पंचमी के दिन माँ श्री सरस्वती देवी की कृपा प्राप्ति होने लगती है !

संगीत क्षेत्र में सफलता के उपाय

जो भी जातक संगीत सम्बंधित कार्य करता है उसमे उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या वह संगीत के अच्छा काम करना चाहता है तो हमारे द्वारा बताये जा रहे Basant Panchami Ke Free Upay के अनुसार जातक को वसंत पंचमी के दिन माँ श्री सरस्वती देवी जी का पूजन करके शहद का भोग लगाये ! उसके बाद नीचे दिए गये मंत्र की एक माला का जाप करें ! यह मंत्र आप फिर रोजाना पूजा के समय एक माला जाप करते रहें ! प्रसाद वितरण करें ! ऐसा करने से उस जातक को संगीत क्षेत्र में सफलता मिलने लगेगी ! दिया गया मंत्र का जाप करने से बुद्धि व विदधा की प्राप्ति भी होती है  मंत्र : “ह्रीं वाग्देव्यै ह्रीं ह्रीं” !

स्मरण शक्ति बढ़ाने के उपाय

जिस भी जातक की स्मरण शक्ति कमजोर है जो अपनी स्मरण शक्ति में वृद्दि करना चाहता हो या जिस जातक को कार्य में सफलता नही मिल्री है और अपने कार्य में सफलता होना चाहता है तो हमारे द्वारा बताये जा रहे Basant Panchami Ke Free Upay के अनुसार जातक को बसंत पंचमी के दिन गायत्री यंत्र की स्थापना करके नित्य दिन रोजाना उसकी पूजा करनी चाहिए ! व श्री सरस्वती यंत्र की स्थापना करे व हर दिन इसकी पूजा करें और पूजन करके बाद “श्री सरस्वती चालीसा” का पाठ करें !

और जो यन्त्र को अर्पित किया हुआ जल की एक चम्मच प्रसाद के रूप में हर दिन ग्रहण करना चाहिए ! ऐसा करने से हर व्यक्ति को हर कार्य में सफ़लता हासिल होगी और इसके साथ-साथ उसकी स्मरण शक्ति में वृद्धि होगी !

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now