Rin Mukti Laxmi Sadhana ऋण से मुक्ति पाने के लिए करें श्री लक्ष्मी साधना : कर्ज का भार जातक के जीवन में अभिशाप की तरह होने लग गया है, आज कल हर व्यक्ति अपनी इच्छा को पूर्ण करने के लिए ऋण के दलदल में फंस जाता हैं। और फिर इस दलदल से बाहर निकलना जातक को बहुत भारी पड़ जाता हैं। जातकों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए हम आपको यंहा ऋण मोचन श्री लक्ष्मी साधना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
Rin Mukti Laxmi Sadhana ऋण से मुक्ति पाने के लिए करें श्री लक्ष्मी साधना
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
ऋण मोचन श्री लक्ष्मी साधना कब करे
ऋण मोचन श्री लक्ष्मी साधना आप नवरात्रि काल में सप्तमी तिथि से नवमी तिथि के बीच साधना कर सकते है।
कैसे करे ऋण मोचन श्री लक्ष्मी साधना
ऋण मोचन श्री लक्ष्मी साधना के लिए साधक को प्राण प्रतिष्ठायुक्त “ऋण मुक्ति यंत्र” और “ऋण मोचन लक्ष्मी तंत्र फल” की आवश्यकता होती है। Rin Mukti Laxmi Sadhana वाले साधक को पहले सुबह जल्दी जागकर नित्य कर्म से निवृत होकर साफ़ वस्त्र धारण कर पूर्व मुखी होकर आसन पर बैठ जाये।
उसके बाद अपने सामने एक बाजोट पर लाल रंग का कपडा बिछाकर उस पर किसी पात्र में यंत्र स्थापित कर दें, यंत्र के ऊपर कुंकुम से अपना नाम अंकित कर दें, उस पर तंत्र फल को रख दें। उसके बाद षोड़शोपचार पूजन कर जिस कार्य के लिए पूजा कर रहे हो उसके लिए संकल्प ले और फिर घी का दीपक और धूपबत्ती जलाये। उसके बाद दिए गये Rin Mukti Laxmi Sadhana मंत्र का डेढ़ घंटे जप करें।
ऋण मुक्ति श्री लक्ष्मी साधना मंत्र
॥ ॐ नमो ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं क्लीं क्लीं श्रीं लक्ष्मी मम गृहे धनं देही चिन्तां दूरं करोति स्वाहा ॥
अगले दिन ऋण मुक्ति यंत्र को बहते हुए जल मे विसर्जीत कर दें तथा, ऋण मोचन फल को प्रयोगकर्ता स्वयं अपने हाथों से किसी गरीब या भिखारी को अतिरिक्त दान-दक्षिणा, फल-फूल आदि के साथ दें।
यदि आपको कोई दान लेने वाला नही मिले तो साधक किसी मन्दिर में जाकर दक्षिणा के साथ उस तंत्र फल को भेट अर्पित कर दें।कहा जाता है, की Rin Mukti Laxmi Sadhana करने से साधक के यंहा ऋण बाधा समाप्त होने लगती हैं और उसके घर से दरिद्रता धीरे धीरे समाप्त होने लगती हैं।
संदर्भ: इस Rin Mukti Laxmi Sadhana ऋण से मुक्ति पाने के लिए करें श्री लक्ष्मी साधना की पोस्ट में आपको कर्ज से मुक्ति पाने की लक्ष्मी साधना के बारे में बताया जा रहा हैं। इस पोस्ट की मदद से आप कर्ज मुक्ति लक्ष्मी साधना कब करें, कैसे करें आदि की जानकारी दी गई हैं।
Par ye yantra aur fal kaha milega konsa fal hai konsa yantra hai