हम यंहा आपके लिए रामनवमी पूजा की विधि के बारे में बताने जा रहें हैं ! आप रामनवमी के दिन इस तरीके से भगवान श्री राम की आसानी से पूजा कर सकोगें !! हमारे द्वारा बताये जा रहे Ram Navami Puja Vidhi को जानकर आप भी रामनवमी वाले दिन भगवान श्री राम की पूजा विधि पूर्वक सही तरह से कर सकते हैं।
हमारे द्वारा बताई जा रही इस जानकारी को ध्यानपूर्वक धीरे धीरे से पढ़ें, जिससे आपके मन में इस पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शंका ना रहे जाये। और यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रशन हैं। तो आप हमें पोस्ट के नीचे जाकर कमेंट करके अपना प्रशन पूछ सकते हैं आपको वहां जवाब दे दिया जायेगा। धन्यवाद जय श्री राम
Ram Navami Puja Vidhi राम नवमी पर कैसे करें पूजा, जानें पूजा मंत्र और शुभ पूजा मुहूर्त
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
राम नवमी पूजा 2024 में कब हैं?
राम नवमी का पर्व इस साल 2024 में अप्रैल महीनें की 17 तारीख़, वार बुधवार के दिन बनाई जाएगी।
राम नवमी पूजा शुभ मुहूर्त 2024
आप राम नवमी के दिन भगवान श्री राम जी की पूजा नीचे दिए हुए समय पर कर सकते हैं:
सूर्यादय से सुबह 09:16 बजे तक,
सुबह 10:53 बजे से दोपहर 12:27 बजे तक।
दोपहर 03:40 बजे से संध्या 06:54 बजे तक।
ऊपर बताये गये Ram Navami Puja Shubh Muhurat बताये गये हैं।
राम नवमी पूजा सामग्री
भगवान श्री राम की मूर्ति या फ़ोटो, मूर्ति है तो उसके लिए वस्त्र व आभूषण, जल से भरा तांबे का लोटा, दूध, चावल, कुमकुम, दीपक, तेल या घी, रुई, धूपबत्ती, फूल, अष्टगंध, तुलसीदल, जनेऊ, प्रसाद के लिए फल, मिठाई, नारियल, पंचामृत, सूखे मेवे, शक्कर, पान, दक्षिणा अपने इच्छा अनुसार।
राम नवमी पूजा सकंल्प विधि
श्री राम की किसी विशेष मनोकामना पूरी करने के लिए पूजन से पहले संकल्प लें ! संकल्प लेते समय हाथ में जल, फुल, चावल और दक्षिणा लेकर वर्ष, उस वार, तिथि उस जगह और अपने नाम को लेकर अपनी इच्छा बोलें और उसके बाद जल को श्री राम जी के चरणों में अर्पित करें।
राम नवमी पूजा विधि
सबसे पहले चोकी पर लाल कपड़ा बिछाए और भगवान श्री राम की फोटो या मूर्ति स्थापित करें ! उसके बाद सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश जी को स्नान कराएं ! वस्त्र अर्पित करके गंध, पुष्प अक्षत से पूजन करें ! उसके बाद भगवान श्री राम जी को पंचामृत से स्नान कराएं ! वस्त्र व् आभूषण पहनाएं ! उसके बाद पुष्पमाला पहनाएं ! मंत्र ‘‘श्री रामाय नमः‘‘ उच्चारण करते हुये भगवान श्री राम जी को अष्टगंध का तिलक लगाएं । और स्वयं को तिलक करें ! उसके बाद घी या तेल का दीपक लगाएं व् धूप दीप जलाये ! नेवैद्य व् फल, मिठाई अर्पित करें ! श्री राम चालीसा व श्री राम आरती करें ! उसके बाद ‘‘ऊँ रामाय नमः’’मंत्र का जप करें।