Rashi Anusar Akshay Tritiya Ke Free Upay: मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, करें ये राशि अनुसार अक्षय तृतीया के उपाय : अक्षय फल देता हैं अक्षय तृतीया का पूजन ! अक्षय तृतीया / आखातीज अबूझ मुहूर्त माना गया है। यह पर्व वैशाख शुक्ल तृतीया के दिन मनाया जाता है। इस दिन किया हुआ जप, तप, ज्ञान तथा दान अक्षय फल देने वाला होता है अतः इसे ‘Akshay Tritiya’ कहते हैं। इसी दिन से सतयुग का आरंभ होता है इसलिए इसे युगादि तृतीया भी कहते हैं । अक्षय तृतीया को सर्व सिद्धि मुहूर्त माना गया है ।
जिस तरह दीपावली के दिन माँ लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त की जा सकती उसी तरह अक्षय तृतीया को भी माँ श्री लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए हम यंहा आपको आपकी राशि के अनुसार अक्षय तृतीया के उपाय बताने जा रहे हैं ! हमारे द्वारा बताये जा रहे राशि अनुसार अक्षय तृतीया के उपाय Rashi Anusar Akshay Tritiya Ke Free Upay को जानकर आप भी अक्षय तृतीया वाले दिन श्री लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं ।
हमारे द्वारा बताई जा रही इस जानकारी को ध्यानपूर्वक धीरे धीरे से पढ़ें, जिससे आपके मन में इस पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शंका ना रहे जाये। और यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रशन हैं। तो आप हमें पोस्ट के नीचे जाकर कमेंट करके अपना प्रशन पूछ सकते हैं आपको वहां जवाब दे दिया जायेगा। धन्यवाद जय श्री राम
Rashi Anusar Akshay Tritiya Ke Free Upay मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, राशि के अनुसार करें ये राशि अनुसार अक्षय तृतीया के उपाय
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
मेष राशि अनुसार अक्षय तृतीया के उपाय
यदि आप मेष राशि के जातक हो तो हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Akshay Tritiya Ke Free Upay अनुसार अक्षय तृतीया वाले दिन लाल कपड़े में सवा पाव या सवा किलो मसूर दाल बांधकर अपने व्यापारिक स्थल में रखें। और जो जातक नौकरी करते है उन्हें दाल को अपने पूजा स्थल पर रखें। और दाल का दान करें भगवान श्री गणेश जी की पूजा करके दिए गये मंत्र की 9 माला का जाप करें। ऐसा करने से धन की वृद्धि होगी। मंत्र : “गं गणपतये नमः” !
वृषभ राशि अनुसार अक्षय तृतीया के उपाय
यदि आप वृषभ राशि के जातक हो तो हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Akshay Tritiya Ke Free Upay अनुसार अक्षय तृतीया वाले दिन एक कलश में जल भरकर दान करना चाहिए और सफेद बर्तन में गंगाजल भरकर उसका मुंह बंद करके अपने पूजा स्थल या व्यापारिक स्थल में रखें। और कन्या को पूजन करके श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से इस राशि के व्यक्ति को धन की वृद्धि होगी।
मिथुन राशि अनुसार अक्षय तृतीया के उपाय
यदि आप मिथुन राशि के जातक हो तो हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Akshay Tritiya Ke Free Upay अनुसार अक्षय तृतीया वाले दिन उन्हें मूंग की दाल का दान करना लाभकारी रहेंगा। और कांसे के बर्तन में हरा कपड़ा लपेटकर पूजा स्थल में रखें। और मंदिर में शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से सुख और धन की वृद्धि होगी।
कर्क राशि अनुसार अक्षय तृतीया के उपाय
यदि आप कर्क राशि के जातक हो तो हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Akshay Tritiya Ke Free Upay अनुसार अक्षय तृतीया वाले दिन चांदी में मोती धारण करना चाहिए। और चांदी का एक सिक्का जल में रखकर पूर्व दिशा में रखें और “शिवाष्टक” या “शिव चालीसा” का पाठ करें। ऐसा करने से जातक की आय में वृद्धि और खर्चे में कमी आयेगीं।
सिंह राशि अनुसार अक्षय तृतीया के उपाय
यदि आप सिंह राशि के जातक हो तो हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Akshay Tritiya Ke Free Upay अनुसार अक्षय तृतीया वाले दिन सुबह नहा धोकर उगते हुए सूर्य को जल देना चाहिए। और गुड़ का दान करना इन राशि वाले के लिए लाभकारी रहेगा। इन्हें किसी बर्तन में समुद्री अथवा सेंधा नमक डालकर घर में घुमाकर अपने पूजा स्थल में रखना चाहिए। और आदित्य ह्रदय स्तोत्रम का पाठ करें ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य सही रहेगा और धन का लाभ होगा।
कन्या राशि अनुसार अक्षय तृतीया के उपाय
यदि आप कन्या राशि के जातक हो तो हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Akshay Tritiya Ke Free Upay अनुसार अक्षय तृतीया वाले दिन कपूर की बती जलाकर अपने पूरे घर में घुमाना चाहिए। और साथ में इस दिन हरी चूडियां, ऋंगार का समान और मूंग की दाल दान करें। कन्या राशि वाले जातक को अक्षय तृतीया के दिन पन्ना धारण करना करना चाहिए। और माँ श्री दुर्गा के मंदिर में जाकर दर्शन करें और श्री गणेश चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से आपके धन में बढ़ोतरी होगी।
तुला राशि अनुसार अक्षय तृतीया के उपाय
यदि आप तुला राशि के जातक हो तो हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Akshay Tritiya Ke Free Upay अनुसार अक्षय तृतीया वाले दिन सफेद वस्त्र का दान करना चाहिए। और इन राशि वाले जातक को हीरा या जर्कन धारण करना चाहिए। इन राशि के जातक को अपने व्यापारिक स्थल पर सफेद रंग की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए। और मंदिर में जाकर राधाकृष्ण के दर्शन करके कृष्णाष्टक या “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से जातक जीवन भर सुख दायक और उन्नति प्राप्त होती हैं।
वृश्चिक राशि अनुसार अक्षय तृतीया के उपाय
यदि आप वृश्चिक राशि के जातक हो तो हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Akshay Tritiya Ke Free Upay अनुसार अक्षय तृतीया वाले दिन एक शीशी में शहद भरकर उसे लाल कपड़े में लपेटकर अपने घर के दक्षिण भाग में रखना चाहिए और इन राशि के जातकों को मूंगा धारण करना चाहिए। और भगवान शिव जी के मंदिर में जाकर दर्शन करें और द्वादश नाम (बारह ज्योतिर्लिंग का नाम उच्चारण करें) का उच्चारण करें। ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य सही रहेगा और धन में वृद्धि होगी।
धनु राशि अनुसार अक्षय तृतीया के उपाय
यदि आप धनु राशि के जातक हो तो हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Akshay Tritiya Ke Free Upay अनुसार अक्षय तृतीया वाले दिन पीले कपड़े में हल्दी लपेटकर अपने घर की पूजा स्थल में रखना चाहिए। और आपको धार्मिक पुस्तक और बूंदी के लड्डू का दान करना चाहिए। और दत्त भगवान के दर्शन करना चाहिए। ऐसा करने से आपको धन की वृद्धि होगी।
मकर राशि अनुसार अक्षय तृतीया के उपाय
यदि आप मकर राशि के जातक हो तो हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Akshay Tritiya Ke Free Upay अनुसार अक्षय तृतीया वाले दिन किसी बर्तन में तिल का तेल भरकर काले कपड़े में लपेट कर अपने घर के पूर्व दिशा में रखना चाहिए ! और उसके बाद ग्यारह बार दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। और श्री हनुमान के मंदिर में जाकर दर्शन करके श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से इस राशि वाले जातकों के धन में वृद्धि होगी।
कुंभ राशि अनुसार अक्षय तृतीया के उपाय
यदि आप कुम्भ राशि के जातक हो तो हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Akshay Tritiya Ke Free Upay अनुसार अक्षय तृतीया वाले दिन तिल, लोहा, नारियल व शनि संबधित वस्तुओं आदि जरूरतमंद को दान करना चाहिए ! और नीलम धारण करें। और मंदिर में जाकर भगवान राम सीता जी के दर्शन करके रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें। ऐसा करने से जातक के सभी कार्य पूर्ण होगें।
मीन राशि अनुसार अक्षय तृतीया के उपाय
यदि आप मीन राशि के जातक हो तो हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Akshay Tritiya Ke Free Upay अनुसार अक्षय तृतीया वाले दिन पीले रंग के कपडे में पीली सरसों और कुछ सिक्के बांधकर अपने पूजा स्थल के ईशान कोण (उत्तर – पूर्व दिशा) में रखें। और किसी बुजुर्ग व्यक्ति को पीले वस्त्र दान करें। और भगवान श्री गणेश जी के दर्शन करना चाहिए। ऐसा करने से आपको धन में वृद्धि और मान सम्मान बढेगा।