Navratri Me Kya Kare नवरात्रि में क्या करें और क्या न करें, जिससे माता हो जाएं प्रसन्न : हम यंहा आपके लिए नवरात्रि में क्या करें और क्या ना करे इसके बारे में बताने जा रहे हैं। हमारी इस पोस्ट की जानकारी से आप नवरात्रि में किस कार्य को करने से बचना चाहिए और किस कार्य को करना चाहिए इसके बारे में पूण रूप से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । हमारे द्वारा बताये जा रहे Navratri Me Kya Kare को पढ़कर आप भी नवरात्रि में कुछ कार्य करने से बच सकते हैं।
हमारे द्वारा बताई जा रही इस जानकारी को ध्यानपूर्वक धीरे धीरे से पढ़ें, जिससे आपके मन में इस पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शंका ना रहे जाये। और यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रशन हैं। तो आप हमें पोस्ट के नीचे जाकर कमेंट करके अपना प्रशन पूछ सकते हैं आपको वहां जवाब दे दिया जायेगा। धन्यवाद जय श्री राम
Navratri Me Kya Kare नवरात्रि में क्या करें और क्या न करें, जिससे माता हो जाएं प्रसन्न
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
नवरात्रि में क्या करना चाहिए
नवरात्रि व्रत के दौरान क्या करें ! जैसा की हम सभी जानते है की लाल रंग माँ को सर्वोपरी है । इसलिए माँ श्री दुर्गा को प्रसंन्द करने के लिए लाल रंग के वस्तुओ का उपयोग करे जैसे की माँ का वस्त्र, आसन, लाल फूल आदि सुबह और शाम दीपक प्रज्जवलित करें आरती और भजन करे । संभव हो तो वहीं बैठकर माँ का पाठ, सप्तसती और दुर्गा चालीसा पढ़ना चाहिए !
नवरात्रि में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए !
नवरात्रि में लहसुन प्याज का उपयोग करना वर्जित करे !
सामान्य नमक की जगह सेंधा नमक उपयोग में लाये दिन में कतई न सोये साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए !
नवरात्रि मे व्रत रखने वाले को जमीन पर सोना चाहिए ।
नवरात्रि के अन्तिम दिन कुवारी कन्याओ को घर बुलाकर भोजन अवश्य करना चाहिए ।
नवरात्रि के दिनों मे हर एक व्यक्ति खासकर व्रतधारी को क्रोध, मोह, लोभ आदि दुष्प्रवृत्तियों का त्याग करना चाहिए।
नवरात्रि के आखिरी दिन पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से माँ की विदाई यानि की विसर्जन कर दे ।
नवरात्रि में क्या नही करना चाहिए
दाढ़ी-मूंछ, बाल और नहीं कटवाने चाहिए !
अखंड ज्योति जलाने वालों को नौ दिनों तक अपना घर खाली नहीं छोड़ना चाहिए !
नवरात्रि पूजा के दौरान किसी भी तरह के बेल्ट, चप्पल-जूते या फिर चमड़े की बनी चीजें नहीं पहननी चाहिए !
काला रंग का कपड़ा वर्जित करे क्योंकि यह रंग शुभ नहीं माना जाता है !
मॉस, मछली , उत्त्जेक पदार्थ जैसे शराब ,गुटखा और सिगरेट अदि का Navratri में सेवन नहीं करना चाहिए !
किसी का दिल दुखाना , झूट बोलने से बचाना चाहिए ! नवरात्रि व्रत रखने वाले को अश्थियों (मुर्दो) शव के पास नहीं जाना चाहिए !
नवरात्रि में शारीरिक संबध बनाना नही चाहिए !
संदर्भ: इस Navratri Me Kya Kare नवरात्रि में क्या करें और क्या न करें, जिससे माता हो जाएं प्रसन्न की पोस्ट में आपको नवरात्रि कौनसा कार्य करना चाहिए और कौनसा कार्य करने से बचना चाहिए, इस विशेष में विस्तार रूप से जानकरी देने जा रहे हैं।