WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Makar Sankranti Ke Free Upay मकर संक्रांति के दिन करें ये 10 विशेष उपाय दूर होगी आपकी हर परेशानी

Makar Sankranti Ke Free Upay मकर संक्रांति के दिन करें ये 10 विशेष उपाय दूर होगी आपकी हर परेशानी : आज हम आपको मकर संक्रांति के उपाय बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप मकर संक्रांति वाले दिन करके अपने जीवन में जुड़ी हुई कुछ समस्या का निदान मकर संक्रांति वाले दिन के दिए गये उपाय को करके कर सकोगें। मकर संक्रांति के उपाय को आपको केवल मकर संक्रांति वाले दिन करने होगें। दिए गये मकर संक्रांति के उपाय आपको आस्था व विश्वास के साथ करते है तो आपको बहुत जल्द उचित परिणाम देखने को मिलेंगे।

व्यापार वृद्धि के मकर संक्रांति के उपाय

यदि आपका बिजनेस व् व्यापार सही से नही चल रहा है या आपको हानि होने के कारण आप परेशान है तो, Makar Sankranti Ke Free Upay के अनुसार मकर संक्रांति के दिन शुभ मुहूर्त में एक तांबे का सिक्का ले आये उसे फिर अपनी दुकान या व्यवसाय वाले स्थान पर लेकर जाये अपने तराजू या आपके व्यापार का जो भी मुख्य सामान या जगह के ऊपर अपने इष्ट देव को याद करते हुए सात बार फेरें। उसके बाद एक छोटे से लाल कपडे में लपेटें कर अपने इष्ट देव से प्रार्थना करें उसके बाद सूर्यास्त के समय उस सिक्के को कपडे के साथ सूखे कुए या तालाब या बहते हुये पानी में डाल आये। Makar Sankranti Ke Free Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके व्यापार में आ रही समस्या अति शीघ्र चली जाएगी।

सफ़लता प्रप्ति के मकर संक्रांति के उपाय

मकर संक्रांति के दिन सुबह जल्दी जग कर नित्य कर्म से निवृत होकर साफ़ कपडे पहने उसके बाद कुश के आसन पर पूर्व दिशा की और मुख करके बैठ जाये और सामने चोकी रखकर उस पर सफ़ेद कपडा बिछाकर श्री सूर्यदेव की प्रतिमा स्थापित करें। सूर्य देव को लाल फुल चढ़ाये, गुड का भोग लगाये व् नीचे दिए गये मंत्र का जप लाला चन्दन की माला से करें कम से कम 5 माला जरुर करें। Makar Sankranti Ke Free Upay के अनुसार एसा करने से आपकी कुंडली का सूर्य ग्रह शुभ परिमाण देगा व आपका भाग्य तेज़ होगा आपको आपके समाज व ऑफिस या कार्य स्थान में सफ़लता मिलेगी। मंत्र : “ॐ भास्कराय नम:”।

कार्य में सफ़लता के मकर संक्रांति के उपाय

जिस जातक की जन्मकुंडली में किसी कार्य के योग होते हुए भी वो कार्य नही हो रहा है तो जातक को Makar Sankranti Ke Free Upay के अनुसार मकर संक्रांति के दिन लाल कपडे में गेंहू व गुड दोनों को बांधकर किसी गरीब ब्राह्मण को श्रदा के साथ दान देने से जातक का कार्य पूर्ण रूप से सफल हो जायेगा।

सौभाग्य वृद्धि के मकर संक्रांति के उपाय

मकर संक्रांति के दिन सूर्य यन्त्र की स्थापना करने से सूर्य शुभ फल देने लगता व सूर्य यन्त्र के दर्शन मात्र से आपके जीवन में आरोग्य एवं सौभाग्य की प्राप्ति होती है। पर इतना याद रखें की सूर्य यन्त्र की स्थापना करने से पहले सूर्य को अर्घ्य दें व गौ की सेवा करें। और मकर संक्रांति के दिन दान भी करें। सूर्य यन्त्र की स्थापना करने से पहले यन्त्र को शहद, दही, गौ मूत्र, गंगाजल व गाय के दूध से धोकर पवित्र करें व दिए गये मन्त्र का सूर्य यन्त्र के सामने जाप करें। मन्त्र : “ॐ घृणि सूर्याय नम:”।

सूर्य देव को खुश करने के मकर संक्रांति के उपाय

यदि जातक अपनी जन्मकुंडली में सूर्य को खुश करना चाहता हो या सूर्य के बुरे परिणाम से बचाना चाहता है, तो Makar Sankranti Ke Free Upay के अनुसार मकर संक्रांति वाले दिन गुड व कच्चे चावल को जल में प्रवाहित करना शुभ होता है। व इसके साथ जातक को मकर संक्रांति वाले दिन पके हुए चावल को गुड व् दूध मिलकर खाना चाहिए।

रोग निवारण के मकर संक्रांति के उपाय

जिन भी जातक का स्वास्थ्य बार बार ख़राब हो जाता है या बार बार वाहन आदि से दुर्घटना हो रही है तो, Makar Sankranti Ke Free Upay के अनुसार इस दिन सुबह जल्दी उठ कर नित्य कर्म से निवृत होकर श्री माँ दुर्गा के सामने बैठकर दुर्गासप्तशती का पाठ करें व पूजा आराधना करने से आपकी यह समस्या से निजात मिल जायेगा।

भाग्य उन्नति के मकर संक्रांति के उपाय

यदि जिन जातक की कुंडली में सूर्य अशुभ फल दे रहा हो या सूर्य नीच का हो या आपके भाग्य उदय में परेशानी आ रही हो तो, Makar Sankranti Ke Free Upay के अनुसार इस दिन सुबह जल्दी उठकर नित्य कर्म से निवृत होकर तांबे के लोटे में जल भरकर, जल में कुमकुम या लाल चन्दन तथा लाल पुष्प जल में डालकर उगते हुए सूर्य को जल अर्घ्य दें। व अर्घ्य देते समय दिए गये मन्त्र का जाप करंगे। Makar Sankranti Ke Free Upay के अनुसार ऐसा करने से आपका सूर्य शुभ फल देगा व आपके भाग्य उदय में आ रही समस्या भी समाप्त हो जाएगी। मन्त्र : “ॐ घृणि सूर्याय नम:”।

दुर्भाग्य को दूर करने के मकर संक्रांति के उपाय

यदि आप अपने जीवन को दुर्भाग्य से सौभाग्य में बदलना चाहते हो या आपकी कुंडली में सूर्य अशुभ या नीच का हो तो, Makar Sankranti Ke Free Upay के अनुसार सुबह जल्दी जगकर नित्य कर्म से निवृत होकर उगते हुए सूर्य को जल में लाल चंदन या कुमकुम व लाल पुष्प मिलाकर अर्घ्य दें। उसके बाद कुश के आसन पर पूर्व दिशा की और मुख करके बैठकर रुद्राक्ष की माला से दिए गये मन्त्र का कम से कम पांच माला का जाप करें व हर रविवार को एक माला का जाप करें। Makar Sankranti Ke Free Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके जीवन में चल रही परेशानी दूर हो जाएगी। मन्त्र : “ॐ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्नो सूर्य: प्रचोदयात्”।

सूर्य को मजबूत करने के मकर संक्रांति के उपाय

यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है या अशुभ प्रभाव दे रहा है तो Makar Sankranti Ke Free Upay के अनुसार इस दिन तांबे का सिक्का या तांबे का चोकोर टुकड़ा ले आये और इसके बाद इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दे, ऐसा करने से आपकी कुंडली में सूर्य दोष ख़त्म हो जायेगा।

भाग्य तेज़ करने के मकर संक्रांति के उपाय

मकर संक्रांति पर आप अपना भाग्य तेज़ करना चाहते हो तो Makar Sankranti Ke Free Upay के अनुसार इस दिन दान करना बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है, ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस दिन दान करने से पूण्य आपको और दिनों से 100 गुना ज्यादा मिलता है, जिससे आपका भाग्य आपका साथ देने लग जाता है, इसलिए मकर संक्रांति के दिन दान करना अतिशुभ दायक व लाभदायक कहा जाता है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now