Gupt Navratri Ke Free Upay गुप्त नवरात्रि में करें ये आसान उपाय, मनोकामना होगी पूरी : यह तो सब जानते है की हमारे हर साल दो बार नवरात्रा का उत्सव बड़ी धूमधाम से बनाया है पर क्या आप जानते है की वर्ष में नवरात्रा दो बार नही बल्कि चार बार आते है जी हाँ दो नवरात्रा को गुप्त नवरात्र कहा जाता हैं ! वैसे आपने गुप्त शब्द से कुछ आईडिया लगा लिया होगा जैसा नाम वैसा काम गुप्त नवरात्रा को गुप रूप से किये जाते हैं !
गुप्त नवरात्रि में किये गये उपाय, मंत्र, साधना या कोई सी भी पूजा पाठ और दिनों से जल्दी सिद्द व् प्रभाव देती है ! बताये गये गुप्त नवरात्रि के उपाय को करके आप भी इन गुप्त नवरात्र के अन्दर अपनी कुछ परेशानी को कुछ आसन से उपाय करके दूर कर सकोगें !
Gupt Navratri Ke Free Upay गुप्त नवरात्रि में करें ये आसान उपाय, मनोकामना होगी पूरी
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
मनोकामनाए व मोक्ष प्राप्ति के गुप्त नवरात्रि उपाय
जो भी जातक अपनी कोई भी मनोकामना पूरी और करना चाहता हो या मरने के बाद मोक्ष की इच्छा रखता हो तो गुप्त नवरात्रि के दिनों में नवार्ण मंत्र का जप जातक को कम से कम रोजाना सवा लाख बार करें। इस Gupt Navratri Ke Free Upay को करने से आपकी सारी मनोकामनाए पूर्ण होने लगेगी ! मंत्र :
“ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” !!
जल्दी नौकरी लगने के गुप्त नवरात्रि उपाय
जिस भी जातक को नौकरी लगने में परेशानी आ रही हो तो इस गुप्त नवरात्रि के दौरान भैरवजी के मंदिर जाकर नौकरी की प्रार्थना करें व नैवेद्य चढ़ाएं ! बताये गए इस Gupt Navratri Ke Free Upay को करने से जातक की जल्द नौकरी लग जाएगी !
मनोकामना पूरी करने के गुप्त नवरात्रि उपाय
जिस भी जातक की कोई भी मनोकामना पूरी नही हो रही हो तो गुप्त नवरात्रि के शुरू वाले दिन से सुबह जल्दी जगकर नित्य कर्म से निवृत होकर साफ़ कपडे पहनकर अपने पास वाले शिव जी के मंदिर में जाकर पहले मंदिर की साफ़ सफाई करें उसके बाद शिवलिंग पर “ॐ नम: शिवाय” मंत्र का जाप करते हुए कच्चा दूध, दही, घी, शहद व् शक्कर से अभिषेक करें ! इसके बाद शुद्ध जल में गंगाजल मिलाकर अर्पित करें !
उसके बाद चंदन का लेप करे शिवलिंग पर, पुष्प चढ़ाये एवं धूप, दीप आदि से भगवान शिव जी की पूजा करें ! उसी दिन से रात्रि में 10 बजे के बाद अग्नि प्रज्वलित कर “ऊँ नम: शिवाय” मंत्र का जाप करते हुए शुद्द देशी घी से 108 आहुति दें ! इसके बाद भगवान शिव जी के सामने बैठकर लगातार 40 या 45 दिनों तक नित्य “ऊँ नम: शिवाय” मंत्र की पांच माला का जप करें ! बताये गए इस Gupt Navratri Ke Free Upay को विधि पूर्ण करने से आपकी मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण हो जाएगी !
क़र्ज़ से मुक्ति के गुप्त नवरात्रि उपाय
यदि आपके उपाय भारी कर्ज हो गया हो जिससे आप परेशान रहते हो या आपके जीवन में बार बार धन की हानि हो रही हो तो इस Gupt Navratri Ke Free Upay को गुप्त नवरात्री के दिनों में हर दिन दिए गये मंत्र की कम से कम 9 करने से आपको क़र्ज़ मुक्ति वाली समस्या का हल हो जायेगा ! मंत्र :
“दुर्गे-दुर्गे रक्षिणि स्वाहा” !!
प्राण भय व बीमारी से मुक्ति के गुप्त नवरात्रि उपाय
जो किसी जातक किसी कारणवश प्राण भय या किसी बीमारी से परेशान चलता रहता है तो बताये जा रहे हैं इस Gupt Navratri Ke Free Upay को गुप्त नवरात्री के दिनों में दिए गये मंत्र की हर दिन 9 माला गुप्त नवरात्रि के दिन में करे ! ऐसा करने से आपकी समस्या का निवारण हो जायेगा ! मंत्र :
“दुर्गे रक्षिणि रक्षिणि स्वाहा” !
पढ़ाई में मन लगाने के गुप्त नवरात्रि उपाय
जिन भी बच्चे का पढ़ाई में मन नही लगता हो या पढ़ाई में याद रखने की समस्या से परेशान या उनकी स्मरण शक्ति कमजोर है तो बताये जा रहे Gupt Navratri Ke Free Upay में दिए गये मंत्र की रोजाना 9 माला का जाप गुप्त नवरात्रि में करने से आ रही पढ़ाई में बाधा वाली परेशानी दूर हो जाएगी और आ रही पढ़ाई में परेशानी से मुक्ति मिलेगी ! मंत्र :
“ॐ ऐं नम:” !!
शत्रु से मुक्ति के उपाय ओर मुक़दमा से मुक्ति के गुप्त नवरात्रि उपाय
जिस के जातक के शत्रु कुछ ज्यादा हो गये हो या आपको किसी ने झूठे मुक़दमे में फंसा दिया हो या फंस गये हो तो बताये जा रहे Gupt Navratri Ke Free Upay में इस मंत्र को गुप्त नवरात्रि में हर दिन 9 माला का जाप करें ऐसा करने से शत्रु से हो रही परेशानी व झूठे अदालती मुकदमे से परेशानी मुक्ति मिल जाएगी ! मंत्र :
“ॐ क्लीं नम:” !!
जल्दी शादी होने का गुप्त नवरात्रि उपाय
यदि लड़की की शादी में कोई भी परेशानी आ रही हो तो बताये जा रहे इस Gupt Navratri Ke Free Upay को आपको गुप्त नवरात्रि में आने वाले गुरुवार के दिन सुबह जल्दी जग कर नित्य कर्म से निवृत होकर केले की जड़ थोड़ी काटकर ले आएं उसे फिर गंगाजल से साफ़ करे और उसे साफ़ पीले कपड़े में बांधकर लड़की के गले या बाजू में बांध दें ! ऐसा करने से लड़की का शीघ्र विवाह हो जायेगा!
नोट : बताये गये Gupt Navratri Ke Free Upay और मंत्र को करने से पहले आप हर दिन सुबह जल्दी जग कर नित्य कर्म से निवृत होने के बाद साफ़ कपडे पहन ले और लाल आसन पूर्व की तरफ मुंह करके बैठकर अपने सामने चोकी पर श्री भगवती माँ दुर्गा माँ की प्रतिमा रखें ! और माँ दुर्गा माँ का पंचोपचार, षोडषोपचार कर आरती करें ! जाप करते समय माँ दुर्गा जी के प्रति श्रदा भाव रखें ! जप पूर्ण होने पर देवी के बाएं हाथ में जप समर्पण करें !