Surya Grahan Me Kya Kare सूर्य ग्रहण के दौरान न करें ये काम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान जानें-क्या करें और क्या नहीं? : आज हम आपको सूर्य ग्रहण समय क्या क्या उपाय करने चाहिए इसके बारे में जानकरी देने के लिए आपको सूर्य ग्रहण के उपाय के बारे में बताने जा रहे है ! जिन्हें आप सूर्य ग्रहण के समय करके आप भी सूर्य ग्रहण का लाभ उठा सकोगे ! हमारे द्वारा बताये जा रहे Surya Grahan Me Kya Kare को पढ़कर आप भी सूर्य ग्रहण कोई प्रतिकूल कार्य करने से बच सकते हैं।
हमारे द्वारा बताई जा रही इस जानकारी को ध्यानपूर्वक धीरे धीरे से पढ़ें, जिससे आपके मन में इस पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शंका ना रहे जाये। और यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रशन हैं। तो आप हमें पोस्ट के नीचे जाकर कमेंट करके अपना प्रशन पूछ सकते हैं आपको वहां जवाब दे दिया जायेगा। धन्यवाद जय श्री राम
Surya Grahan Me Kya Kare सूर्य ग्रहण के दौरान न करें ये काम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान जानें-क्या करें और क्या नहीं?
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
सूर्य ग्रहण में क्या करे और सूर्य ग्रहण में क्या ना करे
- सूर्य ग्रहण के समय भोजन करने वाला मनुष्य जितने अन्न के दाने खाता है, उतने वर्षों तक ‘अरुन्तुद’ नरक में वास करता है !
- सूर्य ग्रहण से पहले जिन पदार्थों में कुश या तुलसी की पत्तियाँ डाल दी जाती हैं ! वे पदार्थ दूषित नहीं होते है ! यदि पके हुए अन्न व भोजन का त्याग करके उसे गाय, कुत्ते को डालकर नया भोजन बनाना चाहिए !
- सूर्य ग्रहण के समय अधिक जरुरत होने पर ही तिल या कुश मिश्रित जल का उपयोग लेना चाहिए !
- सूर्य ग्रहण के समय पत्ते, तिनके, लकड़ी और फूल नहीं तोड़ने चाहिए ! बाल तथा वस्त्र नहीं निचोड़ने चाहिए व दंतधावन नहीं करना चाहिए व् ग्रहण के समय ताला खोलना, सोना, मल-मूत्र का त्याग, मैथुन और भोजन आदि ये सब कार्य वर्जित हैं !
- सूर्य ग्रहण के समय कोई भी शुभ व नया कार्य शुरू नहीं करना चाहिए !
- सूर्य ग्रहण के समय सोने से रोगी, लघुशंका करने से दरिद्र, मल त्यागने से कीड़ा, स्त्री प्रसंग करने से सूअर और उबटन लगाने से व्यक्ति कोढ़ी होता है !
- स्कन्द पुराण के अनुसार सूर्य ग्रहण के समय दुसरे का अन्न खाने से बारह वर्षों का एकत्र किया हुआ सब पुण्य नष्ट हो जाता है!
- देवी भागवत के अनुसार सूर्य ग्रहण के समय पृथ्वी को खोदना नहीं चाहिए !
सूर्य ग्रहण में क्या करें गर्भवती महिलाएं
- सूर्य ग्रहण काल व सूतक के समय गर्भवती स्त्री को अपने घर से बाहर निकलना चाहिए !
- गर्भवती महिलाएं ग्रहण को देखने की कोशिश भी नही करनी चाहिए !
- गर्भवती महिलाएं को ग्रहण काल के समय भगवान् का जाप करना चाहिए !
- सूर्य ग्रहण काल में गर्भपात की संभावना बढ़ती है ! इसलिए गर्भवती के उदर भाग में गोबर और तुलसी का लेप लगा देना चाहिए !
- ग्रहण काल गर्भवती स्त्री को कैंची, चाकू आदि से काटने, वस्त्र आदि को सिलने आदि कार्य नही करने चाहिए !
संदर्भ: इस Surya Grahan Me Kya Kare सूर्य ग्रहण के दौरान न करें ये काम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान जानें-क्या करें और क्या नहीं? की पोस्ट में आपको सूर्य ग्रहण के दिन क्या कार्य करना चाहिए और क्या कार्य करने से बचना चाहिए इसके बारे में जानकारी दी गई हैं।