Somvati Amavasya Puja Vidhi सोमवती अमावस्या के दिन कैसे करें पूजा, जानें सोमवती अमावस्या की पूजा सामग्री, पूजा विधि एवं मुहूर्त : सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को “सोमवती अमावस्या” के नाम से जाना चाहता है ! हम यंहा आपको Somvati Amavasya Puja Vidhi के बारे में बताने जा रहे हैं। हमारे द्वारा बताये जा रहे Somvati Amavasya Puja Vidhi को पढ़कर आप भी बहुत आसन तरीक़े से सोमवती अमावस्या की पूजा विधि करने के बारे में जानकारी जान सकते हैं।
हमारे द्वारा बताई जा रही इस जानकारी को ध्यानपूर्वक धीरे धीरे से पढ़ें, जिससे आपके मन में इस पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शंका ना रहे जाये। और यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रशन हैं। तो आप हमें पोस्ट के नीचे जाकर कमेंट करके अपना प्रशन पूछ सकते हैं आपको वहां जवाब दे दिया जायेगा। धन्यवाद जय श्री राम
Somvati Amavasya Puja Vidhi सोमवती अमावस्या के दिन कैसे करें पूजा, जानें सोमवती अमावस्या की पूजा सामग्री, पूजा विधि एवं मुहूर्त
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
सोमवती अमावस्या पूजा का महत्व
सोमवती अमावस्या का और अमावस्या की तुलना में विशेष पर्वो में स्थान प्राप्त माना गया है ! सोमवती अमावस्या वाले दिन पूजा पाठ करने से विशेष रूप से फल की प्राप्ति होती है ! क्योंकी सोमवार के दिन आने वाली अमावस्या को “सोमवती अमावस्या” से नाम से जानी जाती है ! जो की ऐसा संयोग बहुत कम ही कम देखने को मिलता है ! जो फल यानि आशीर्वाद आपके देवता व पितरों से आपको मिलता है ! हमारे पूजनीय हिन्दू धर्मग्रंथो के अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन पवित्र नदियो व सरोवर में स्नान करके दान पुण्य करना चाहिए !
यदि आप ऐसे स्नान पर स्नान नही कर सकते तो घर पर स्नान के जल में गंगाजल मिलकर स्नान करना चाहिए ! कहा जाता है कि महाभारत में भीष्म ने युधिष्ठिर को सोमवती अमावस्या के दिन का महत्व बताते हुये कहा है की इस दिन जो भी पवित्र नदियो व् सरोवर में स्नान करता है उस मनुष्य का स्वस्थ्य सही रहता है, उसके सारे दुःख समाप्त हो जाते है ! व उसके पितरों की आत्मा को शांति भी मिलती है !
सोमवती अमावस्या वाले दिन जो भी व्यक्ति मौन व्रत (बिना बोले उपवास) रखता है उस व्यक्ति को सहस्त्र गोदान के बराबर का फल मिलता है ! शास्त्रों में सोमवती अमावस्या के दिन पीपल वृक्ष की पूजन की भी संज्ञा दी है ! सोमवती अमावस्या के दिन विवाहित स्त्रियों उपवास करती है इस दिन उनके द्वारा पीपल के वृक्ष की दूध, जल, पुष्प, अक्षत, चन्दन आदि से पूजन विधि की जाती है ! उसके बाद पीपल वृक्ष की चारों ओर 108 बार धागा लपेटकर परिक्रमा करने का भी विधान होता है ! साथ ही इसी दिन धान, पान और खड़ी हल्दी को मिला कर उसे विधानपूर्वक तुलसी को भी चढ़ाया जाता है !
सोमवती अमावस्या की पूजा विधि
- इस दिन पवित्र नदियो व सरोवर में स्नान करके या घर में स्नान के जल में गंगाजल डालकर स्नान करके उगते हुए सूर्य को गायत्री मंत्र का जाप करते हुए अर्घ्य देना चाहिए ! ऐसा करने से गरीबी और दरिद्रता का नाश होता है !
- सोमवती अमावस्या के दिन 108 बार तुलसी की परिक्रमा करनी चाहिए !
- उसके बाद अपने पास वाले पीपल वृक्ष के पास जाकर अपने पितरों के नाम बोलकर कच्चा दूध मिश्रित जल चढ़ाये उसके बाद काले तिल अर्पित करें, और मिठाई व् लौंग अर्पित करनी चाहिए ! यदि आप पिंडदान करवाना चाहते है तो किसी तीर्थ स्थान पर करवाना चाहिए !
- Somvati Amavasya Puja करने के बाद पीपल की पूजा करके उसकी 7, 11, 21 या 108 परिक्रमा लगानी चाहिए !
- यदि संभव हो सके तो इस दिन दान देना चाहिए या गरीबों को खाना खिलाना चाहिए !
- घर आकर नीचे दिए गये मंत्र की आज के दिन जितना भी जाप हो सके करना चाहिए ! Somvati Amavasya Puja मंत्र : अयोध्या, मथुरा, माया, काशी कांचीअवन्तिकापुरी, द्वारवती ज्ञेया: सप्तैता मोक्ष दायिका।। गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती, नर्मदा सिंधु कावेरी जलेस्मिनेसंनिधि कुरू।।
संदर्भ: इस Somvati Amavasya Puja Vidhi सोमवती अमावस्या के दिन कैसे करें पूजा, जानें सोमवती अमावस्या की पूजा सामग्री, पूजा विधि एवं मुहूर्त की पोस्ट में आपको सोमवती अमावस्या की पूजा कैसे करें इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।