Rashi Anusar Ekadashi Ke Free Upay वरूथिनी एकादशी पर राशि के अनुसार करें ये उपाय : हिन्दू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत ही बड़ा महत्त्व है । पद्म पुराण के अनुसार एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु जी का पूजन किया जाता है। इस व्रत को करने से हर व्यक्ति को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। शास्त्रों के अनुसार एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु का पूजन किया जाता है।
एकादशी व्रत हर मास की कृष्ण पक्ष व् शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन आता हैं। हम यंहा आपको Rashi Anusar Ekadashi Ke Free Upay की जानकारी बताने जा रहे हैं जिन्हें आप एकादशी वाले दिन करके बहुत ही आसन उपाय से भगवान श्री विष्णु जी को प्रसन्न करके अपनी समस्त मनोकामना पूरी कर सकोगें।
हमारे द्वारा बताई जा रही इस जानकारी को ध्यानपूर्वक धीरे धीरे से पढ़ें, जिससे आपके मन में इस पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शंका ना रहे जाये। और यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रशन हैं। तो आप हमें पोस्ट के नीचे जाकर कमेंट करके अपना प्रशन पूछ सकते हैं आपको वहां जवाब दे दिया जायेगा। धन्यवाद जय श्री राम
Rashi Anusar Ekadashi Ke Free Upay वरूथिनी एकादशी पर राशि के अनुसार करें ये उपाय
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
मेष राशि अनुसार एकादशी के उपाय
मेष राशि वाले जातक को Rashi Anusar Ekadashi Ke Free Upay के अनुसार इस दिन शुद्ध घी में सिंदूर मिलाकर भगवान श्री विष्णु जी की प्रतिमा या फोटो के सामने दीपक जलाना चाहिए।
वृषभ राशि अनुसार एकादशी के उपाय
वृषभ राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान श्री कृष्ण जी को मिश्री युक्त माखन का भोग लगाना चाहिए।
मिथुन राशि अनुसार एकादशी के उपाय
मिथुन राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान श्री वासुकी नाथ जी को मिश्री का भोग लगाना चाहिए।
कर्क राशि अनुसार एकादशी के उपाय
कर्क राशि वाले जातक को Rashi Anusar Ekadashi Ke Free Upay के अनुसार इस दिन हल्दी मिश्रित दूध को भगवान नारायण जी को अर्पित करना चाहिए।
सिंह राशि अनुसार एकादशी के उपाय
सिंह राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान मदन गोपाल जी को गुड का भोग लगाना चाहिए।
कन्या राशि अनुसार एकादशी के उपाय
कन्या राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान श्री वेणुगोपाल जी तुलसीदल अर्पित करना चाहिए।
तुला राशि अनुसार एकादशी के उपाय
तुला राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान श्री हरी जी की प्रतिमा पर मुल्तानी मिटटी का लेप करना चाहिए।
वृश्चिक राशि अनुसार एकादशी के उपाय
वृश्चिक राशि वाले जातक को एकादशी के दिन श्री राधेश्याम जी को शहद मिश्रित दही का भोग लगाना चाहिए।
धनु राशि अनुसार एकादशी के उपाय
धनु राशि वाले जातक को Rashi Anusar Ekadashi Ke Free Upay के अनुसार इस दिन भगवान श्री नंदगोपाल जी को चने का भोग लगाना चाहिए।
मकर राशि अनुसार एकादशी के उपाय
मकर राशि वाले जातक को एकादशी के दिन श्री गोविन्द को पान के पत्ते में लौंग एवं इलाइची रखकर अर्पित करना चाहिए ।
कुंभ राशि अनुसार एकादशी के उपाय
कुंभ राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान नारायण जी नारियल एवं मिश्री अर्पित करना चाहिए ।
मीन राशि अनुसार एकादशी के उपाय
मीन राशि वाले जातक को Rashi Anusar Ekadashi Ke Free Upay के अनुसार इस दिन भगवान श्री विष्णु जी को केसर का तिलक लगाना चाहिए।
संदर्भ: इस Rashi Anusar Ekadashi Ke Free Upay वरूथिनी एकादशी पर राशि के अनुसार करें ये उपाय की पोस्ट में आपको हम एकादशी के दिन राशि के अनुसार कौनसा उपाय करें इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।