WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Papmochani Ekadashi Vrat Katha पापमोचनी एकादशी वाले दिन जरूर सुनें या पढ़ें यह व्रत कथा, मिलेगी सारे संकटों से मुक्ति

Papmochani Ekadashi Vrat Katha पापमोचनी एकादशी वाले दिन जरूर सुनें या पढ़ें यह व्रत कथा, मिलेगी सारे संकटों से मुक्ति : पापमोचनी एकादशी व्रत चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है। पापमोचनी एकादशी व्रत करने से मनुष्य को मिलती है सारे पापों से मुक्ति तथा जीवन में चल रही सभी प्रकार की परेशानी दूर हो जाती हैं।

Papmochani Ekadashi Vrat Katha पापमोचनी एकादशी वाले दिन जरूर सुनें या पढ़ें यह व्रत कथा, मिलेगी सारे संकटों से मुक्ति

पापमोचनी एकादशी व्रत कब हैं? 2024

इस साल पापमोचनी एकादशी व्रत को इस महीने की 05 अप्रैल, वार शुक्रवार के दिन मनाई जायेगी।

पापमोचनी एकादशी तिथि प्रारम्भ: सांय 04 बजकर 15 मिनट से (04 अप्रैल 2024 से)

पापमोचनी एकादशी तिथि समाप्त: दोपहर 01 बजकर 29 मिनट से (05 अप्रैल 2024 तक)

पारण का समय (व्रत तोड़ने का समय): सूर्योदय से सांय 08 बजकर 36 मिनट तक (06 अप्रैल 2024 को)

द्वादशी तिथि समापन का समय: सुबह 10 बजकर 19 मिनट बजे तक (06 अप्रैल 2024 को)

पापमोचनी एकादशी व्रत कथा

धर्मराज युधिष्‍ठिर बोले- हे जनार्दन ! चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी का क्या नाम है तथा उसकी विधि क्या है ? कृपा करके आप मुझे बताइए । श्री भगवान बोले हे राजन् – चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी का नाम पापमोचनी एकादशी है। इसके व्रत के प्रभाव से मनुष्‍य के सभी पापों का नाश होता हैं। यह सब व्रतों से उत्तम व्रत है। इस पापमोचनी एकादशी के महात्म्य के श्रवण व पठन से समस्त पाप नाश को प्राप्त हो जाते हैं। एक समय देवर्षि नारदजी ने जगत् पिता ब्रह्माजी से कहा महाराज ! आप मुझसे चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी विधान कहिए।

ब्रह्माजी कहने लगे कि हे नारद ! चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी पापमोचनी एकादशी के रूप में मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु का पूजन किया जाता हैं। इसकी कथा के अनुसार प्राचीन समय में चित्ररथ नामक एक रमणिक वन था। इस वन में देवराज इन्द्र गंधर्व कन्याओं तथा देवताओं सहित स्वच्छंद विहार करते थे।

एक बार मेधावी नामक ऋषि भी वहाँ पर तपस्या कर रहे थे । वे ऋषि शिव उपासक तथा अप्सराएँ शिव द्रोहिणी अनंग दासी (अनुचरी) थी। एक बार कामदेव ने मुनि का तप भंग करने के लिए उनके पास मंजुघोषा नामक अप्सरा को भेजा। युवावस्था वाले मुनि अप्सरा के हाव भाव, नृत्य, गीत तथा कटाक्षों पर काम मोहित हो गए। रति-क्रीडा करते हुए 57 वर्ष व्यतीत हो गए।

एक दिन मंजुघोषा ने देवलोक जाने की आज्ञा माँगी। उसके द्वारा आज्ञा माँगने पर मुनि को भान आया और उन्हें आत्मज्ञान हुआ कि मुझे रसातल में पहुँचाने का एकमात्र कारण अप्सरा मंजुघोषा ही हैं। क्रोधित होकर उन्होंने मंजुघोषा को पिशाचनी होने का श्राप दे दिया।

श्राप सुनकर मंजुघोषा ने काँपते हुए ऋषि से मुक्ति का उपाय पूछा। तब मुनिश्री ने पापमोचनी एकादशी का व्रत रखने को कहा। और अप्सरा को मुक्ति का उपाय बताकर पिता च्यवन के आश्रम में चले गए। पुत्र के मुख से श्राप देने की बात सुनकर च्यवन ऋषि ने पुत्र की घोर निन्दा की तथा उन्हें पापमोचनी चैत्र कृष्ण एकादशी का व्रत करने की आज्ञा दी। व्रत के प्रभाव से मंजुघोष अप्सरा पिशाचनी देह से मुक्त होकर देवलोक चली गई।

अत: हे नारद! जो कोई मनुष्य विधिपूर्वक इस व्रत को करेगा, उसके सारों पापों की मुक्ति होना निश्चित है। और जो कोई इस व्रत के महात्म्य को पढ़ता और सुनता है उसे सारे संकटों से मुक्ति मिल जाती है।

संदर्भ: इस Papmochani Ekadashi Vrat Katha पापमोचनी एकादशी वाले दिन जरूर सुनें या पढ़ें यह व्रत कथा, मिलेगी सारे संकटों से मुक्ति की पोस्ट में आपको पापमोचनी एकादशी के दिन पूजा व्रत कथा के बारे बताया गया हैं, इस पापमोचनी एकादशी व्रत कथा को आपको पूजा अर्चना करते समय पाठ करने का महत्व हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now