Navratri Ke 9 Din Ke 9 Free Upay नवरात्रि पर हर रोज करें ये नवरात्रि के 9 दिन के 9 उपाय, चमकेगी किस्मत और घर में होगी बरकत : हम यंहा आपके लिए नवरात्रि के 9 दिन के 9 उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, बताये जा रहे माता के भोग लगाने से ही आप अपनी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। शास्त्रों के अनुसार प्रतिपदा से लेकर नवमी तिथियों तक देवी को विशिष्ट भोग अर्पित करने तथा ये ही भोग गरीबों को दान करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
इसके साथ साथ साधक को धन की कभी कमी नहीं होती है। यदि आप भी यह सब करके फायदा और लाभ उठाना चाहते है तो जानिए नवरात्रि में किस तिथि पर देवी माता को किस चीज से बनी वस्तु का भोग लगाये। हमारे द्वारा बताये जा रहे Navratri Ke 9 Din Ke 9 Free Upay को पढ़कर आप भी नवरात्रि में माता के भोग के बारे पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हमारे द्वारा बताई जा रही इस जानकारी को ध्यानपूर्वक धीरे धीरे से पढ़ें, जिससे आपके मन में इस पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शंका ना रहे जाये। और यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रशन हैं। तो आप हमें पोस्ट के नीचे जाकर कमेंट करके अपना प्रशन पूछ सकते हैं आपको वहां जवाब दे दिया जायेगा। धन्यवाद जय श्री राम
Navratri Ke 9 Din Ke 9 Free Upay नवरात्रि पर हर रोज करें ये नवरात्रि के 9 दिन के 9 उपाय, चमकेगी किस्मत और घर में होगी बरकत
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
नवरात्रि के 9 दिन के 9 उपाय
नवरात्रि में प्रतिपदा तिथि के दिन Navratri Ke 9 Din Ke 9 Free Upay के अनुसार जातक को माता को घी का भोग लगाएं तथा उसका दान करें इससे रोगी को हर तरह के कष्टों से मुक्ति मिलती है तथा वह निरोगी बना रहता है।
नवरात्रि में द्वितीया तिथि के दिन जातक को Navratri Ke 9 Din Ke 9 Free Upay के अनुसार जातक को माता को शक्कर का भोग लगाएं तथा उसका दान करने से साधक को आयु दीर्घायु होती है।
नवरात्रि में तृतीया तिथि को Navratri Ke 9 Din Ke 9 Free Upay के अनुसार माता को दूध चढ़ाएं और साथ में इसका दान करें तो जातक को सभी प्रकार के दु:खों से मुक्ति मिलती प्राप्त होती है।
नवरात्रि में चतुर्थी के दिन Navratri Ke 9 Din Ke 9 Free Upay के अनुसार जातक को माता को मालपूआ का भोग लगाकर उसका दान करें तो साधक की सब प्रकार की समस्याएं स्वत: ही समाप्त हो जाती हैं।
नवरात्रि में पंचमी तिथि के दिन Navratri Ke 9 Din Ke 9 Free Upay के अनुसार जातक को माता को केले का भोग लगाकर दान करें तो साधक के परिवार में सुख शांति हमेशा बनी रहती है।
नवरात्रि में षष्ठी तिथि के दिन माता को Navratri Ke 9 Din Ke 9 Free Upay के अनुसार शहद का भोग लगाकर दान करें तो साधक के यंहा कभी गरीबी नही आती है।
नवरात्रि में सप्तमी तिथि के दिन Navratri Ke 9 Din Ke 9 Free Upay के अनुसार जातक को माता को गुड या गुड से बनी वस्तु का भोग लगाकर दान करें तो दरिद्रता का नाश होता है।
नवरात्रि में अष्टमी तिथि के दिन Navratri Ke 9 Din Ke 9 Free Upay के अनुसार माता को नारियल का भोग लगाकर दान करने से साधक के यंहा हमेशा सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
नवरात्रि में नवमी तिथि के दिन Navratri Ke 9 Din Ke 9 Free Upay के अनुसार माता को विभिन्न प्रकार के अनाजों का भोग लगाएं और यथाशक्ति गरीबों में दान करने से साधक को लोक-परलोक में आनंद व वैभव की प्राप्ति होती है।
संदर्भ: इस Navratri Ke 9 Din Ke 9 Free Upay नवरात्रि पर हर रोज करें ये नवरात्रि के 9 दिन के 9 उपाय, चमकेगी किस्मत और घर में होगी बरकत की पोस्ट में आपको नवरात्रि के प्रत्येक दिन माँ दुर्गा को लगने वाले भोग के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।