Mithun Rashi Ke Bhagyoday Free Upay मिथुन राशि वाले भाग्योदय के लिए क्या करें उपाय और जानें कैसे और कब होगा उनका भाग्योदय : यह तो आप जानते हो की किसी भी कार्य करने में कर्म प्रधान होता है परन्तु ज्योतिष के अनुसार हमारी कुंडली का नवां भाव भाग्य भाव भी कहा गया है इसलिए हम यह भी कह सकते है की हमारी जीवन में एक ताला होता है जो की एक कर्म की चाबी से खुलता है और दूसरी भाग्य की चाबी से से खुलता है। और जिन भी जातक की कुंडली में यह दोनों चाबी बहुत मजबूत होती है।
वह अपने जीवन में और जातकों की तुलना में ज्यादा उन्नति करता है इसलिए हम आपको Mithun Rashi Ke Bhagyoday Free Upay बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप अपने जीवन में नियमित रूप से करते हैं तो आपका जीवन में भाग्योन्नति बहुत तेज़ी से होने लगेगी। साथ में हम आपको मिथुन राशि भाग्योदय के लिए किस वस्तुओं का दान करना चाहिए, किस मंत्र जा जाप करें और मिथुन राशि के जातकों का भाग्योदय किस उम्र में होता हैं आदि की जानकारी भी यहां दी जायेगी।
Mithun Rashi Ke Bhagyoday Free Upay मिथुन राशि वाले भाग्योदय के लिए क्या करें उपाय और जानें कैसे और कब होगा उनका भाग्योदय
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
मिथुन राशि के भाग्योदय उपाय और टोटके
- Mithun Rashi Ke Bhagyoday Free Upay के अनुसार जातक को काले वस्त्रों तथा नीले वस्त्रों को यथा संभव न पहनें।
- शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष को जल चढ़ाये और दीपक जलाने से मिथुन राशि के भाग्योदय में वृद्धि होती हैं।
- Mithun Rashi Ke Bhagyoday Free Upay के अनुसार शनिवार के दिन श्री हनुमान चालीसा व सुंदर कांड का पाठ करें।
- मिथुन राशि के भाग्योदय तेज़ करने के लिए तिल के तेल, इमरती, उड़द की दाल, दही बड़े बांटें व मजदूरों को तला हुआ सामान देना चाहिए।
- Mithun Rashi Ke Bhagyoday Free Upay के अनुसार जातक को शनिवार का व्रत करना चाहिए।
- मध्यमा उंगली में नीलम अथवा काले घोड़े के नाल का छल्ला धारण करने से Mithun Rashi Ke Bhagyoday होता हैं। (ज्योतिषी से सलाह ले कर)
- Mithun Rashi Ke Bhagyoday Free Upay के अनुसार जातक को शनिवार के दिन पीपल पर थोड़ा सा सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए !
- ताऊ, चाचा से अच्छे संबंध बना कर रखें।
- जातक को शनिवार के दिन पीपल के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाना चाहिए। Mithun Rashi Ke Bhagyoday Free Upay के अनुसार ऐसा करने से मिथुन राशि वाले जातकों का भाग्योदय होता हैं।
- Mithun Rashi Ke Bhagyoday Free Upay करने के लिए शनिवार के दिन और जन्म नक्षत्र के दिन पीपल को स्पर्श करते हुए उसकी एक परिक्रमा करनी चाहिए।
- मिथुन राशि वाले जातकों का चमकाने करने के लिए जन्म नक्षत्र के दिन पीपल की एक कोपल तोड़ कर चबानी चाहिए।
- मिथुन राशि वाले जातकों पीपल के वृक्ष पर मिश्री चढ़ाना चाहिए।
- मिथुन राशि वाले जातकों का भाग्योन्नति करने के लिए Mithun Rashi Ke Bhagyoday Free Upay के अनुसार पीपल वृक्ष के नीचे कोई भी पुष्प अर्पण करना चाहिए।
मिथुन राशि के भाग्योदय करने के लिए किसका दान करें?
मिथुन राशि वाले अपना भाग्य चमकाने के लिए Mithun Rashi Ke Bhagyoday Free Upay के अनुसार शनिवार को काला तिल, नमक, सरसों तेल, काला वस्त्र, नीलम, कुलित्थ, महिषी, श्याम वस्त्र, लोहा, लोहे की वस्तुएं, नीले वस्त्र, सरसों का तेल, काले माश, काली मिर्च, काले वस्त्र, उड़द दाल, काली गाय, काले चने, काला सूरमा, भैंस, काला सांप, चमड़े का जूता, खेती योग्य भूमि, कुलथी, गर्म मसाले, पत्थर का कोयला, नीले पुष्प, काली कंबल, छाता, नीला पत्थर, दवाइयां, काली भैंस, नमक, सरसो का तेल, नारियल, निले फूल, बर्तन व अनाज, असहायों को काला कंबल सप्तधान्य व खेती योग्य भूमि का दान करें। (ज्योतिषी से सलाह ले कर)
नोट: ऊपर बताई गईं सामग्री का दान करने से पहले अपनी कुंडली किसी ज्योतिषी को दिखवाने की सलाह दी जाती हैं।
मिथुन राशि भाग्योदय करने का मंत्र
“ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः” एवं “ऊँ शं शनैश्चराय नम:” मंत्र का जाप करने से मिथुन राशि के जातकों का भाग्योदय में वृद्धि होती हैं!
मिथुन राशि का भाग्योदय कब होता है?
Mithun Rashi Ke Bhagyoday Free Upay में बताये गये अनुसार इस मिथुन राशि का भाग्योदय 22 वर्ष की आयु, 32 वर्ष की आयु, 35 वर्ष की आयु, 36 वर्ष की आयु और 42 वर्ष की आयु में भाग्योदय देखने को मिलता है।
संदर्भ: इस Mithun Rashi Ke Bhagyoday Free Upay मिथुन राशि वाले भाग्योदय के लिए क्या करें उपाय और जानें कैसे और कब होगा उनका भाग्योदय की पोस्ट में आपको मिथुन राशि के भाग्योदय उपाय और टोटके, मंत्र, दान सामग्री, भाग्योदय होने का समय आदि की जानकारी दी जायेगी।