Mahashivratri Ke Free Upay महाशिवरात्रि के दिन करें ये अचूक उपाय, महादेव करेंगे आपकी हर मनोकामना पूरी : यह तो आप सब जानते हो की महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास की कृ्ष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। महाशिवरात्रि पर्व का इसलिए भी ज्यादा महत्व है क्यों की भगवान भोले नाथ को देवों के देव कहा जाता है। यह तो आप सब पहले से जानते हो की सब देवों में महादेव को भोलेनाथ के नाम से पुकारा जाता है। इसका कारण यह है की भोलेनाथ जी को थोड़ी पूजा अर्चना से खुश किया जा सकता है।
इसलिए हम आपको यंहा Mahashivratri Ke Free Upay के कुछ ख़ास उपाय बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप शिवरात्रि वाले दिन करके अपनी कुछ समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। महा शिवरात्रि के उपाय को आपको विशेष रूप से महाशिवरात्रि वाले दिन ही करने होगें। हमारे द्वारा बताये जा रहे Mahashivratri Ke Free Upay को पढ़कर आप भी महाशिवरात्रि के दिन उपाय करके लाभ उठा सकोंगे।
Mahashivratri Ke Free Upay महाशिवरात्रि के दिन करें ये अचूक उपाय, महादेव करेंगे आपकी हर मनोकामना पूरी
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
धन प्राप्ति के महाशिवरात्रि के उपाय
जो भी जातक मेहनत करने के बाद भी अपने जीवन में धन प्राप्ति करने में परेशानी आ रही है, तो महाशिवरात्रि के दिन नंदी जी यानि बैल को हरा चारा श्रद्धा के साथ खिलाना चाहिए। बताये गए इस Mahashivratri Ke Free Upay को करने से आपके जीवन में चल रही धन से संबधित परेशानी धीरे धीरे समाप्त होने लगेगी।
शत्रु नाश व मुक़दमे से मुक्ति के महाशिवरात्रि के उपाय
यदि आप अपने शत्रु से परेशान हो या आपके ऊपर किसी ने झूठा मुकदमा लगा दिया हो तो आप इन सब से मुक्ति पाना चाहते है तो आप महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव मंदिर में जाकर शिव जी का अभिषेक करने के बाद वही बैठकर “रूद्राष्टक” का पाठ करें। बताये गए अनुसार Mahashivratri Ke Free Upay को करने से जातक को शत्रु से मुक्ति मिलेगी व मुक़दमे में सफ़लता प्राप्त होगी।
आर्थिक परेशानी दूर करने के महाशिवरात्रि के उपाय
यदि आपका व्यापार या कारोबार ख़राब चल रहा है या आपको आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है तो महाशिवरात्रि के दिन किसी शिव मंदिर में जाकर श्रद्धा के साथ शिवलिंग पर अनार का फुल चढ़ाये और शहद से अभिषेक करें। बताये गए इस Mahashivratri Ke Free Upay को करने से जातक के व्यापार में वृद्धि के साथ साथ आर्थिक परेशानी भी दूर होने लग जाएगी।
मोक्ष प्राप्ति के महाशिवरात्रि के उपाय
जो भी जातक मोक्ष की प्राप्ति चाहता है तो महाशिवरात्रि के दिन एक मुखी रूद्राक्ष लाकर उसे गंगाजल से स्नान कराकर धुप दीप करें। उसके बाद फिर चोकी पर लाल कपड़ा बिछाकर रूद्राक्ष को स्थापित करके “ॐ नम: शिवाय” मंत्र का एक लाख बार जाप करें। एवं हर दिन एक माला का जाप करें। बताये अनुसार Mahashivratri Ke Free Upay को करने से जातक को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
परिवार का सहयोग प्राप्ति के महाशिवरात्रि के उपाय
जिस भी जातक का परिवार उसे सहयोग नही देता है या आप अपने जीवन में प्रेम में वृद्धि करना चाहते है तो महाशिवरात्रि के दिन पास वाले शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर आँवला या आँवले का मुरब्बा चढ़ाये एवं उसके बाद शहद से अभिषेक करें। उसके बाद हर सोमवार को ये प्रक्रिया करें। बताये गए Mahashivratri Ke Free Upay को करने से आपको आपके परिवार का सहयोग की मिलने लगेगा और आपके जीवन में प्रेम की वृद्धि होने लगेगी।
वैवाहिक जीवन की परेशानी दूर करने के महाशिवरात्रि के उपाय
जिस भी जातक के वैवाहिक जीवन में परेशानी आ रही है या चल रही हो तो, वह जातक महाशिवरात्रि के दिन किसी सुहागन स्त्री को सुहाग का सामान तथा लाल साड़ी, चूड़ियां, कुमकुम आदि उपहार में उसे दें। और कुछ जरूरतमंदों को कुछ न कुछ अवश्य दान करें। बताये गए इस Mahashivratri Ke Free Upay को करने से जातक के जीवन में चल रही वैवाहिक जीवन की परेशानी दूर होने लगेगी।
दुर्भाग्य को सौभाग्य बदलने के महाशिवरात्रि के उपाय
जो भी जातक दुर्भाग्य को सौभाग्य में अपना जीवन बदलना चाहता हो तो, इस महाशिवरात्रि के दिन आप किसी भी अनाथ आश्रम में जाकर कुछ ना कुछ भोजन दान करें। इस Mahashivratri Ke Free Upay को करने से जातक का जीवन दुर्भाग्य से सौभाग्य में बदलने लगेगा।
ग्रह शांति के महाशिवरात्रि के उपाय
जिस भी जातक की कुंडली में कोई ना कोई ग्रह ख़राब चल रहा हो तो वह जातक महाशिवरात्रि के दिन किसी भी शिव मंदिर में जाकर वंहा शिवलिंग की पूजा आराधना करें। उसके बाद वही पर बैठ कर श्रद्धापूर्वक “ऊँ नमः शिवाय” और “महामृत्युंजय मंत्र” का जप करें। बताये गए इस Mahashivratri Ke Free Upay को करने से जातक की कुंडली में चल रहे अशुभ ग्रह शुभ फ़ल देने लग जायेगे। और ग्रह शांति हो जाएगी।
संदर्भ: इस Mahashivratri Ke Free Upay महाशिवरात्रि के दिन करें ये अचूक उपाय, महादेव करेंगे आपकी हर मनोकामना पूरी की पोस्ट में बताये गये इस उपाय को आपको महाशिवरात्रि वाले दिन करने होगे, बताये गये इन उपाय को करने से आपके जीवन में चल रही कुछ परेशानी में कमी आने लग जायेगी।