चैत्र नवरात्रि के अंतिम तिथि को नवमी मनाई जाती है। इस दिन कन्याओं को भोजन कराया जाता है। इसे महानवमी के नाम से जाना जाता है, यह दिन नवरात्रि पर्व के उत्सव का भी एक हिस्सा है। हिन्दू धर्म के शास्त्रों के अनुसार नवमी तिथि के दिन माँ दुर्गा की शक्तियां जाग्रत होती हैं। ऐसे में बताये जा रहे Mahanavami Ke Free Upay को इस दिन करने से व्यक्ति के जीवन में चल रही कुछ समस्या से मुक्ति मिलकर उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। हमारे द्वारा बताये जा रहे Mahanavami Ke Free Upay को करके आप भी आपने जीवन में सब तरह के भय, संकट से मुक्ति पा सकते हैं।
हमारे द्वारा बताई जा रही इस जानकारी को ध्यानपूर्वक धीरे धीरे से पढ़ें, जिससे आपके मन में इस पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शंका ना रहे जाये। और यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रशन हैं। तो आप हमें पोस्ट के नीचे जाकर कमेंट करके अपना प्रशन पूछ सकते हैं आपको वहां जवाब दे दिया जायेगा। धन्यवाद जय श्री राम
Mahanavami Ke Free Upay महानवमी पर करें ये उपाय, मां भवानी की कृपा से हर मनोकामना होगी पूरी, हर संकट होगा दूर और चमकेगी किस्मत
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
धन संबंधी समस्या दूर करने के महानवमी के उपाय
– नवरात्रि की नवमी तिथि की रात्रि में 10 बजे से पहले कुछ जगह को गंगाजल से साफ करके गाय के गोबर से लीपें उसके बाद उस जगह माँ दुर्गा की प्रतिमा या फोटो स्थापित करके गाय के घी के 2 मुखी दीपक जलाए और एक पान का पत्ता लेकर उसके ऊपर कपूर, 5 लौंग, 5 इलायची और कुछ मीठा रखकर माँ दुर्गा को अर्पित कर दें उसके बाद माँ दुर्गा को धूनी दें फिर वही पर लाल आसन पर बैठकर माँ दुर्गा के बीज मंत्र का 1000 बार जाप करें । बताये गये इस Mahanavami Ke Free Upay को करने से धन संबंधी परेशानी से मुक्ति मिलती हैं ।
दांपत्य जीवन परेशानी के महानवमी के उपाय
– जिस जातकों के दांपत्य जीवन में परेशानी चल रही हो तो बताये जा रहे Mahanavami Ke Free Upay के अनुसार नवरात्रि की नवमी तिथि की रात को माँ दुर्गा के सामने एक पान का पत्ता रखकर उस पर चंदन और केसर पाउडर मिलाकर उसके ऊपर रखें । उसके बाद वही पर बैठकर 11 बार चंडी स्तोत्र का पाठ करें। फिर नित्य उस चंदन और केसर पाउडर का तिलक लगाएं।
प्रेमी का प्यार पाने के महानवमी के उपाय
– यदि आप अपने प्रेमी का प्यार पाना चाहते हो तो नवरात्रि की नवमी तिथि की रात को माँ दुर्गा के सामने एक पान के पत्ते पर चंदन और केसर मिश्रित पाउडर रखकर उस जला दे उसके बाद 11 बार चंडी स्तोत्र का पाठ करें। फिर नित्य उस चंदन और केसर पाउडर की राख का तिलक लगाएं। बताये अनुसार Mahanavami Ke Free Upay को करने से जातक को अपने प्रेमी का प्यार मिलने लगता हैं।
व्यापार बाधा दूर करने के महानवमी के उपाय
– जिस जातको के व्यापार में किसी भी प्रकार की समस्याएं आ रही हो तो बताये जा रहे इस Mahanavami Ke Free Upay के अनुसार किसी पात्र में गंगाजल मिश्रित शुद्ध जल भरकर उसमें लाल और पीले रंग के पुष्प डालकर अपने कार्य स्थल के मुख्य द्वार के पास पूर्व या उत्तर दिशा में रख दें। ऐसा करने से आपके व्यापार में आ रही समस्या दूर होने लग जाएगी।
धन संबधित समस्या के महानवमी के उपाय
– धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए जातक को माँ दुर्गा के सामने बैठकर पान के पत्ते पर केसर और चंदन मिश्रित पाउडर में इत्र और गाय का घी मिलाकर स्वास्तिक बना लें । उसके बाद इस पर एक सुपारी रखकर माँ दुर्गा का बीज मंत्र का मन में जाप करते हुए कलावा बांधकर इसे अपने धन स्थल में रख दे । बताये गये Mahanavami Ke Free Upay के अनुसार ऐसा करने से धन संबंधी समस्या दूर हो जाएगी ।