Kamada Ekadashi Puja Vidhi: कामदा एकादशी पर इस विधि से करें पूजा विधि : हम आपको यंहा कामदा एकादशी की सम्पूर्ण पूजा कैसे की जाती हैं उसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे है इस पोस्ट की सहायता से आप भी कामदा एकादशी के दिन पूजा विधि सही तरह से कर सकते है हमारे द्वारा बताये जा रहे Kamada Ekadashi Puja Vidhi को पढ़कर आप भी बहुत आसन तरीके कामदा एकादशी की पूजा कर सकते हैं।
हमारे द्वारा बताई जा रही इस जानकारी को ध्यानपूर्वक धीरे धीरे से पढ़ें, जिससे आपके मन में इस पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शंका ना रहे जाये। और यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रशन हैं। तो आप हमें पोस्ट के नीचे जाकर कमेंट करके अपना प्रशन पूछ सकते हैं आपको वहां जवाब दे दिया जायेगा। धन्यवाद जय श्री राम
Kamada Ekadashi Puja Vidhi: कामदा एकादशी पर इस विधि से करें पूजा विधि
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
कामदा एकादशी का महत्व
पुराणों के अनुसार कामदा एकादशी का व्रत जो भी जातक सच्चे मन से रखता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं । मान्यता है कि इस दिन जो भी व्रत करता है उसके समस्त पाप नाश हो जाते हैं और मृत्यु के बाद स्वर्गलोक की प्राप्ति होती है। कामदा एकादशी का व्रत रखने व्रती को प्रेत योनि से भी मुक्ति मिल सकती है।
कामदा एकादशी पूजा सामग्री
Kamada Ekadashi Puja में श्री विष्णु जी की मूर्ति, कलश(मिट्टी अथवा ताम्बे का), धान्य, लाल वस्त्र, पुष्प, पुष्पमाला, नारियल, सुपारी, अन्य ऋतुफल, धूपबत्ती, दीप, घी, पंचामृत ( दूध – कच्चा दूध, दही, घी, शहद और शक्कर का मिश्रण), अक्षत, तुलसी दल, चंदन लाल, मिष्ठान !
कामदा एकादशी पूजा विधि
– कामदा एकादशी की सुबह जातक को स्नान आदि करके साफ़ कपड़े धारण करने के बाद Kamada Ekadashi Puja व्रत का संकल्प लें । इसके बाद भगवान श्री विष्णु जी मूर्ति या प्रतिमा को चोकी पर लाल कपड़ा बिछाकर स्थापित करके पूजा अर्चना करें ।
– भगवान श्री विष्णु को फूल, फल, तिल, दूध, पंचामृत आदि पदार्थ अर्पित करें । उसके बाद Kamada Ekadashi Puja व्रत कथा का पाठ करें या सुनें फिर आरती करें!
– शाम को या रात्रि में आठों प्रहर निर्जल (बिना पानी पिए) रहकर विष्णुसहस्रनाम या गीता का पाठ करें एवं भजन कीर्तन करें।
– Kamada Ekadashi Puja व्रत में ब्राह्मण भोजन एवं दक्षिणा का बड़ा ही महत्व है । अत: द्वादशी तिथि को ब्राह्मणों को भोजन करवाकर दक्षिणा सहित विदा करने के बाद ही भोजन करें।
– इस प्रकार जो चैत्र शुक्ल पक्ष में कामदा एकादशी का व्रत रखता है, उसकी सभी मनोकामना पूरी होती है।
कामदा एकादशी के दिन क्या करें क्या न करें
– शास्त्रों का कहना है कि जो मनुष्य इस कामदा एकादशी का व्रत रखते हैं उन्हें सदाचार का पालन करना चाहिए ।
– जो यह Kamada Ekadashi Puja व्रत नहीं भी करते है उन्हें भी इस दिन लहसुन, प्याज, बैंगन, मांस-मदिरा, पान-सुपारी और तंबाकू से परहेज रखना चाहिए।
– Kamada Ekadashi Puja व्रत रखने वाले को दशमी तिथि के दिन से ही मन में भगवान श्री विष्णु जी का ध्यान शुरू कर देना चाहिए तथा मूली, मसूरदाल के सेवन से परहेज रखना चाहिए।
संदर्भ: इस Kamada Ekadashi Puja Vidhi: कामदा एकादशी पर इस विधि से करें पूजा विधि की पोस्ट में आपको कामदा एकादशी की व्रत पूजा के बारे में सटीक जानकारी के बारे में जान सकते हैं।