WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Holi Ke Free Upay घर के क्‍लेश से लेकर धन वृद्धि तक सारी समस्‍याएं दूर करें होली के इन उपाय से

Holi Ke Free Upay घर के क्‍लेश से लेकर धन वृद्धि तक सारी समस्‍याएं दूर करें होली के इन उपाय से : यह तो आप सब जानते हो की होली हर वर्ष की फाल्गुन मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनायी जाती है। हम आपको यंहा होली के उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आपके जीवन में चल रही कुछ परेशानी से निजात मिल जायेगा। हमारे द्वारा बताये जा रहे Holi Ke Free Upay को पढ़कर आप भी अपने जीवन की कुछ परेशानी को दूर कर सकते हैं।

Holi Ke Free Upay घर के क्‍लेश से लेकर धन वृद्धि तक सारी समस्‍याएं दूर करें होली के इन उपाय से

व्यापार में सफलता के होली के उपाय

जिस जातक को व्यापार में लगातार घाटा व हानि हो रही हो तो वह जातक होली वाले दिन चांदी का बना ठोस हाथी (लगभग 60 या 100 ग्राम) का बना कर अपने घर या अपने व्यापार स्थल पर रखें। बताये गए Holi Ke Free Upay अनुसार ऐसा करने से व्यापार में होने वाली हानि से मुक्ति मिलेगी।

जो भी जातक अपने व्यापार में सफलता पाना चाहता है तो तो वह जातक होली वाले दिन एक एकाक्षी नारियल लेकर उसे लाल कपड़े में लपेट कर उसे गेहूं के ढेरी पर स्थापित करें उसके बाद सिंदूर का तिलक लगायें। ऐसा करने करने के बाद मूंगे की माला से नीचे दिए गये मंत्र की 21 माला का जाप करें। जाप करने करने के बाद इस पोटली को व्यापार स्थल या दुकान पर ऐसे बांधें दें की आपके दुकान पर आने वाले ग्राहक की नज़र उस पोटली पर पड़े। बताये अनुसार Holi Ke Free Upay को करने से आपके व्यापार या दूकान में सफ़लता होने लगेगी। मंत्र : “ॐ श्रीं श्रीं श्रीं परम सिद्धि व्यापार वृद्धि नम:”।

जिस भी जातक का व्यापार व कारोबार नही चल रहा हो तो वह जातक होली के एक दिन पहले इसे पेड़ के नीचे जाये जंहा चमगादड़ लटकते हो फिर वंहा जाकर उस पेड़ की एक डाल को अपने घर में आने का निमंत्रण दे आएं। उसके बाद होलिका दहन (Holika Dahan) वाले दिन सूर्योदय से पूर्व उस डाल को तोड़कर अपने घर में ले आए। रात को उस डाल का पूजन कर उसे अपनी तिजोरी अथवा अगले दिन से अपनी बैठने वाली गद्दी के नीचे रख लें। Holi Ke Free Upay अनुसार ऐसा करने से जातक का व्यापार व कारोबार खूब चलने  लग जायेगा।

यदि आपका व्यापार नजर दोष के कारण नही चल रहा है तो होलिका दहन (Holika Dahan) से एक दिन पहले फिटकरी के 6 टुकड़े अपनी दुकान / कार्यालय में छोड़ दें और अगले दिन उन्हें लेकर होलिका दहन के समय कपूर और किसी अनाज के साथ चुपचाप जलती हुई होलिका में डाल दें, इस Holi Ke Free Upay को करने से आपके कारोबार को किसी की नज़र नहीं लगेगी, अगर नज़र लगी होगी तो उतर जाएगी, और कारोबार व व्यापार वापस से चलाना चालू हो जायेगा।

पति-पत्नी के झगड़े को दूर करने होली के उपाय

जिस भी पति व पत्नी के बीच ज्यादातर अनबन रहती हो लड़ाई झगड़ा बना रहता हो तो वह जातक होली वाले दिन 5-5 रत्ती के 5 मोतियों का ब्रेसलेट बनवा कर धारण कर लें। इसके साथ साथ आने वाली हर पूर्णिमा के दिन चांदी के पात्र में कच्चा दूध डालकर चन्द्रमा को अर्ध्य दें, बताये अनुसार Holi Ke Free Upay को करने से पति-पत्नी के बीच के संबंधों में मधुरता आयेगी व अनबन समाप्त हो जाएगी।

जिस भी जातक के घर में पति व पत्नी के बीच में बिना काम के लड़ाई होती रहती हो तो वह जातक जब होली जल जाए, तब वंहा से आप होलिका की थोड़ी-सी अग्नि ले आएं। उसके बाद फिर अपने घर के आग्नेय कोण में उस अग्नि को तांबे या मिट्टी के पात्र में रखें दें। उससे सरसों के तेल का दीपक जला दें। इस Holi Ke Free Upay को करने से आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा जलकर समाप्त हो जाएगी। और पति व पत्नी का कलह भी समाप्त हो जायेगा।

जो भी जातक अपने पति के सामने यौवन लंबे समय तक बरक़रार रखना चाहते हो तो होलिका दहन के बाद घर में सूर्योदय से पहले एक चौकोर टुकड़ा साफ करके उस पर अबीर गुलाल, पुष्प एवं मिठाई अर्पित करके कामदेव का पूजन करना चाहिए। इस Holi Ke Free Upay को करने से पति व पत्नी के बीच में हमेशा आकर्षण बना रहता है। होलिका दहन के अगले दिन पति व पत्नी को सबंध बनाना श्रेष्ठ माना गया है।

परीक्षा में सफलता के होली के उपाय

जिस भी जातक के बच्चे या खुद स्वयं जातक महेनत करने की बाद भी अच्छे अंक परीक्षा में नही आ पाते हो तो बताये जा रहे Holi Ke Free Upay अनुसार अपने बच्चे के हाथों से पान, नारियल व सुपारी को ले जाकर होलिका दहन होने वाली जगह पर दान कर करें। ऐसा करने से बच्चे के परीक्षा में अच्छे अंक आयेगें।

वास्तु दोष दूर करने के होली के उपाय

यदि आपके घर व मकान में कभी भी वास्तु दोष के कारण आपको कोई ना कोई परेशानी का सामना करना पड़ता हो तो बताये जा रहे Holi Ke Free Upay अनुसार जातक को होली वाले दिन वास्तु यंत्र को लाकर उसे पीले रंग के वस्त्र पर स्थापित कर लें। उसके बाद यन्त्र को पहले धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित कर पूजन करें और नीचे दिए गये निम्न मंत्र को 75 बार जप कर अपने घर की नींव में ही दबा दें। ऐसा करने से आपका भवन या व्यापार स्थल आपके अनुसार अनुकूल बना रहेगा।

आपके व्यापार में वृद्धि होने लगेगी। आपके भवन में रहने वाले सब सद्स्य सुखी रहेंगे। यदि आप इसे नीवं में नही दबा सकते हो तो उससे घर के आंगन में नीचे दिए गये मंत्र का 51 बार जाप करते हुए दबा दें। यदि यह भी संभव न हो तो घर के बाहर जहां पौधे लगे हों, वहां दबा दें। ऐसा करने से आपका घर व मकान हर प्रकार से सुरक्षित रहेगा। मंत्र: “नमो वैश्वानर वास्तु रुपाय, भूपति त्वं मे देहि दापय स्वाहा”।

ग्रहों की शांति के होली के उपाय

जिस भी जातक के नवग्रह बाधा कर रहे हो तो वह जातक होली की राख से शिवलिंग की पूजा करें तथा राख मिश्रित जल से स्नान करें। इस Holi Ke Free Upay को करने से नवग्रह बाधा दोष दूर हो जायेगें।

ग्रहों की शांति के लिए जातक को होली वाले दिन किसी गरीब को भोजन अवश्य करना चाहिए। इस Holi Ke Free Upay को करने से नवग्रह की शांति होती हैं।

रोग दूर करने के होली के उपाय

जो भी जातक बार बार किसी ना किसी रोग से परेशान रहता हो तो वह जातक बताये गए Holi Ke Free Upay अनुसार होलिका दहन की बाद उसकी राख़ को लाकर रोगी के तकिये के नीचे रख दें। ऐसा करने से किसी रोगी को रोग से मुक्ति मिलेगी।

जिस भी जातक को किसी भी रोग से मृत्यु तुल्य कष्ट हो रहा है तो वह इस रोग से मुक्ति के लिए इस Holi Ke Free Upay को होली वाले दिन जौ के आटे में काले तिल एवं सरसों का तेल मिला कर मोटी रोटी बनाएं और उस रोटी को रोगी के ऊपर से सात बार उतारकर भैंस को खिला दें। यह काम करते समय अपने इष्ट देव व श्री हनुमान जी को याद करते हुए रोगी को जल्दी सही होने की कामना करें। ऐसा करने से रोगी को मृत्यु तुल्य कष्ट मुक्ति मिल जाएगी।

जिस भी जातक को शारीरिक कष्टों के कारण से पीड़ा में है उसको रोग छोड़ नही रहे है तो वह जातक बताये जा रहे Holi Ke Free Upay के अनुसार 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र को लेकर बीमार व्यक्ति के शरीर से 21 बार उल्टा उतार कर होली की अग्नि में डाल दे। ऐसा करने से शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिल जाती है।

राहू ग्रह के होली के उपाय

जिस भी जातक जन्मपत्री में राहू के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो वह जातक बताये जा रहे Holi Ke Free Upay अनुसार एक नारियल का गोला लेकर उसमे अलसी का तेल भर लें। उसमे बाद उसी में थोडा सा गुड डाले। फिर उस नारियल के गोले को अपने शरीर के अंगो से स्पर्श करवाकर जलती हुई होलिका में डाल दे। ऐसा करने से वर्ष भर राहू से होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी।

जिस भी जातक को राहू की परेशानी से मुक्ति पाना चाहते हो तो अलसी के तेल में सेब फल को भिगोकर उसमे राहू ग्रस्त जातक अपनी उम्र / आयु अनुसार उतने ही लोंग उस सेब में गाड़ दें। उसके बाद फिर उस सेब को हाथ में लेकर जलती हुई होली की चार परिक्रमा लगायें और इष्ट देवता का नाम स्मरण करते हुए.राहू मुक्ति की प्रार्थना करते हुए उस सेब को जलती हुई होली में डाल दे। इस Holi Ke Free Upay अनुसार करने से राहू से होने वाली परेशानी से निजात मिल जायेगा।

भुत प्रेत व नजर दोष से मुक्ति के होली के उपाय

जिस भी जातक के भुत प्रेत या नजर लगाने की ज्यादा आशंका रहती हो वह जातक बताये जा रहे Holi Ke Free Upay अनुसार होली दहन के दूसरे दिन होली की राख को अपने घर लाकर उसमें थोडी सी राई व नमक मिलाकर रख लें। ऐसा करने से भूतप्रेत व नजर दोष से मुक्ति मिलेगी।

बाधा निवारण होली के उपाय

जिस भी जातक के बुरे दिन चल रहे हो तो वह जातक होली वाले दिन पेंडुलम वाली नई घड़ी पूर्वी या उत्तरी दीवार पर लगा लें। इस Holi Ke Free Upay अनुसार ऐसा करने से जातक में जीवन में चल रहे बुरे समय से मुक्ति मिल जाएगी ।

विदेश जाने के होली के उपाय

जिस भी जातक को विदेश जाने में कोई ना कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो वह जातक Holi Ke Free Upay अनुसार होली के दिन होलिका-पूजन के उपरान्त “विष्णु-सहस्त्रनाम” तथा “नारायण-कवच” के तीन पाठ करें व विदेश जाने की मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना करें। ऐसा करने से विदेश जाने में आ रही बाधा से मुक्ति मिलेगी ।

बरकत करने के होली के उपाय

जिस भी जातक को अपने घर व व्यापार स्थल में बरकत करनी हो तो वह जातक Holi Ke Free Upay अनुसार होली के दिन भगवान श्री हनुमान जी के किसी सिद्ध-प्राचीन मन्दिर में 7 बताश, 1 जनेऊ, 1 पान अर्पित करें। उसके बाद तीन मंगलवार लगातार चढ़ाएं। ऐसा करने से जातक के घर व व्यापार स्थल में बरकत होने लग जाएगी ।

मनोकामना पूर्ति होली के उपाय

होली के दिन यदि आप किसी अपने पास वाले श्री हनुमान जी मंदिर में जाकर श्री हनुमान जी को 5 लाल गुलाब के पुष्प अर्पित करते हो तो आपकी मनोकामना बहुत जल्द पूरी हो जाएगी । बताये अनुसार Holi Ke Free Upay को करने से जातक की समस्त मनोकामना पूर्ण होती हैं।

होली के दिन नित्य कर्म से निवृत होने के बाद अपने पास वाले शिव शंकर जी के मंदिर में जाकर बेलपत्र पर सफ़ेद चंदन से तिलक लगाये उसके बाद अपनी मनोकामना बोलते हुए शिवलिंग पर चढ़ा दें। उसके बाद शिव जी भगवान जी को खीर का भोग लगाये। ऐसा Holi Ke Free Upay को करने से जातक की हर मनोकामना पूरी हो जाती है।

होली के दिन से जातक को लगातार 40 दिनों तक श्री हनुमान जी का बजरंग बाण का पाठ करने से व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती है। इस Holi Ke Free Upay को करने से भी जातक की मनोकामना पूर्ण होगी।

संतान प्राप्ति के होली के उपाय

जिस भी जातक के बुध के कारण संतान प्राप्ति में परेशानी आ रही है तो Holi Ke Free Upay अनुसार जातक को किसी भी बच्चे वाली गरीब महिला को होली वाले दिन से शुरु कर एक महीने तक हरी-सब्जियाँ दान में दें। ऐसा करने से माँ श्री दुर्गा जी की कृपा से आपको संतान की प्राप्ति हो जाएगी।

राजकार्य में सफलता व सरकारी कार्य में सफ़लता के होली के उपाय

जिस भी जातक का कोई भी सरकारी काम किसी कारण से पूरा नही हो रहा है तो वह जातक Holi Ke Free Upay अनुसार होली दहन होने से पूर्व होली के उल्टे सात फेरे करते हुए आक का टुकड़ा होली में डालें। प्रत्येक चक्र पूर्ण होने पर एक आक का टुकड़ा होली में फेंक दें। इस तरह कुल सात आक की जड़ के टुकड़े होली में फेंक दें।

आंक का टुकड़ा इस प्रकार फेंके कि वह होली में जाकर गिरे, होली से बाहर नहीं। ऐसा करने से सरकारी व राजकार्य में आ रही परेशानी समाप्त हो जाएगी। यदि किसी विशेष राजधिकारी से परेशानी आ रही हो तो आक के टुकड़ों पर गोरोचन की स्याई से अनार की कलम से नाम लिखाकर होली में डालना चाहिए।

व्यापार वृद्धि के होली के उपाय

जो भी जातक अपने व्यापार की वृद्धि या लाभ करना चाहता है तो वह जातक होली के दिन होली के दिन गुलाल का एक पैकेट लेकर उससे खोल लें उसमे एक मोती शंख और चांदी का एक सिक्का डाल दें। और उसे किसी नए लाल कपड़े में लपेड कर उसके बाद लाल मौली से बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। बताये अनुसार Holi Ke Free Upay को करने से आपको व्यापार में लाभ होने लगेगा।

जो भी जातक व्यापार वृद्धि व लाभ चाहता है तो वह जातक बताये जा रहे Holi Ke Free Upay अनुसार होली वाले दिन एक एकाक्षी नारियल लेकर उसकी पूजा करके उस नारियल को लाल कपड़े में लपेट कर अपनी दुकान या अपने व्यापार स्थल पर स्थापित कर दें। साथ ही स्फटिक का एक शुद्ध श्रीयंत्र भी स्थापित करें। ऐसा करने से आपके व्यापार में होने वाली हानि समाप्त हो जाएगी और आपके व्यापार या आपकी दूकान में लाभ और वृद्धि होने लग जाएगी।

नौकरी व व्यापार की परेशानी के होली के उपाय

जिन भी जातक को अपनी नौकरी व व्यापार में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो या उसके खिलाफ हो रहा है तो वह जातक Holi Ke Free Upay अनुसार होलिक दहन वाले दिन एक जटा वाला नारियल लेकर उससे किसी मंदिर या होलिका दहन में चढ़ा दें। ऐसा करने से नौकरी व व्यापार में परेशानी से मुक्ति मिलेगी।

संदर्भ: इस Holi Ke Free Upay घर के क्‍लेश से लेकर धन वृद्धि तक सारी समस्‍याएं दूर करें होली के इन उपाय से की पोस्ट में आपको कुछ परेशानियों के उपाय बताये गये हैं, जिन्हें आपको होली के दिन करने से संबधित परेशानी धीर धीरे दूर होने लगती हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now