Shri Hanuman Ji Ke Free Upay हनुमान जी के ये 8 उपाय करने से बड़ा से बड़ा दुर्भाग्य, बदल जायेगा सौभाग्य में : आज हम आपको श्री हनुमान जी के उपाय बताने जा रहे है, इन्हें आप करके अपने जीवन को बहुत हद तक सुखी बना सकते है। हम यहां आपको आपके जीवन में चल रही परेशानी के हनुमान जी के उपाय बताये जा रहे हैं। हमारे द्वारा बताये जा रहे इस Shri Hanuman Ji Ke Free Upay के उपाय को पढ़कर आप भी अपने जीवन से जुडी कुछ समस्या से मुक्ति पा सकते हैं।
हमारे द्वारा बताई जा रही इस जानकारी को ध्यानपूर्वक धीरे धीरे से पढ़ें, जिससे आपके मन में इस पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शंका ना रहे जाये। और यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रशन हैं। तो आप हमें पोस्ट के नीचे जाकर कमेंट करके अपना प्रशन पूछ सकते हैं आपको वहां जवाब दे दिया जायेगा। धन्यवाद जय श्री राम
Shri Hanuman Ji Ke Free Upay हनुमान जी के ये 8 उपाय करने से बड़ा से बड़ा दुर्भाग्य, बदल जायेगा सौभाग्य में
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
क़र्ज़ मुक्ति के हनुमान जी के उपाय
यदि आप क़र्ज़ या व्यापार की समस्या से परेशान चल रह है तो बताये जा रहे Hanuman Ji Ke Free Upay अनुसार सवा किलो उड़द की दाल और ढाई सौ ग्राम काली तिल को मिलाकर आटा पीस लें। अब आपको प्रति 11 मंगलवार इस गूंथ हुए आटे का दीपक बनाकर 11 मंगलवार तक लगातार बढ़ते हुए क्रम में सरसों के तेल के दीपक जलाने है। जैसे की पहले मंगलवार के दिन एक दीपक, दूसरे दिन दो, तीसरे दिन तीन दीपक लगाएं, इसी तरह 11 दिनों तक 11 दीपक लगाएं। जब 11 दिन पुरे हो जाये तो घटते क्रम में दीपक लगाना शुरू कर दें। इस उपाय को करने से आपकी क़र्ज़ या व्यापार की समस्या का निवारण हो जायेगा ! शीघ्र ही आपको शुभ परिणाम प्राप्त होंगे लगेगें।
बुरे सपने से मुक्ति के हनुमान जी के उपाय
जिस व्यक्ति को बुरे व डरवाने सपने आते है तो मंगलवार के दिन श्री हनुमान जी के पैरों में फिटकरी रख दें, और रात के सोते समय उस फिटकरी को अपने सिरहाने रखकर सो जाये बताये अनुसार Hanuman Ji Ke Free Upay को करने से आपकी समस्या का निवारण हो जायेगा।
बाधा मुक्ति के हनुमान जी के उपाय
यदि आपके जीवन में बहुत सारी समस्या चल रही है तो आप Hanuman Ji Ke Free Upay अनुसार किसी भी मंगलवार से संकल्प लेकर श्री हनुमान मंदिर में हर रोज जाकर “श्री राम रक्षा स्त्रोत” का पाठ करना शुरू कर दे आपकी समस्त समस्या धीरे धीरे समाप्त होने लग जाएगी।
आर्थिक तंगी (पैसो की तंगी) के हनुमान जी के उपाय
यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे है तो हमारे द्वारा जा रहे Hanuman Ji Ke Free Upay अनुसार प्रति मंगलवार और शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में नित्य कर्म से निवर्त होकर पीपल के 11 अखंडित पत्ते तोड़कर लाने है उसके बाद इन 11 पत्तों को स्वच्छ जल से धोकर कुमकुम या अष्टगंध या चंदन मिलाकर इन पत्ते पर”श्रीराम”नाम लिखें ध्यान रखे की श्री राम नाम लिखते समय श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी करते जाये, नाम लिखने के बाद “राम” नाम लिखे हुए इन पत्तों की एक माला बनाएं और श्री हनुमान जी के मंदिर में जाकर इस माला को बजरंग बली जी को अर्पित करें मात्र ऐसा करने से आपके जीवन में कुछ समय बाद में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे लगेगें।
धन रोकने के हनुमान जी के उपाय
मंगलवार के दिन सुबह अपने नित्य कर्म से निवृत होकर बड़ पेड़ का एक पत्ता तोड़ लाये फिर उससे साफ़ जल से धोने के बाद उससे गंगाजल से धोये इसके बाद इस पत्ते को कुछ देर श्री हनुमान जी के सामने रख दें इसके बाद इस पर केसर से “श्रीराम” लिखें। अब इस पत्ते को श्री हनुमान चालीसा पढ़ते हुए अपने पर्स में रख लें बताये अनुसार Hanuman Ji Ke Free Upay अनुसार ऐसा करने से आपका पर्स कभी ख़ाली नही रहेगा।
खर्च कम करने के हनुमान जी के उपाय
यदि अधिक खर्चो के कारन आप परेशान है रहते हो और इससे निजात पाना चाहते है तो बताये जा रहे Hanuman Ji Ke Free Upay अनुसार मंगलवार के दिन एक गोमती चक्र, एक नारियल पर सिंदूर लगाकर मंगलवार के दिन श्री हनुमान मंदिर में जाकर अपनी परेशान बताते हुए अर्पित कर दें। आपकी समस्या अति शीघ्र समाप्त हो जाएगी।
बुरी नजर दूर करने के हनुमान जी के उपाय
यदि घर या व्यापार स्थल को बुरी नजर या जादू टोन से बचाना चाहते है तो मंगलवार के दिन श्री हनुमान जी के मंदिर में जाकर श्री हनुमान जी के बाएं पैर व बाएं कंधे से थोडा सा सिंदूर लेकर आ जाये और उस सिंदूर को अपने घर के मुख्य दरवाजे व ऑफिस के मुख्य द्वार के बाहर ऊपर की तरफ श्रीराम लिख दें। बताये अनुसार Hanuman Ji Ke Free Upay करने से आपके घर या ऑफिस पर लगी बुरी नजर एवं किसी भी प्रकार के जादू-टोने का असर समाप्त हो जाएगा और श्री हनुमान जी स्वयं आपकी रक्षा करेंगे।
दुश्मन से छुटकारा पाने के हनुमान जी के उपाय
अगर आप अपने दुश्मन से परेशान चल रहे है तो बताये जा रहे Hanuman Ji Ke Free Upay अनुसार आप किसी शुभ दिन में शुभ मुहूर्त के समय से प्रतिदिन “बजरंग बाण” का पाठ करना शुरू कर दें एसा करने से आपको अपने दुश्मनों से श्री हनुमान जी खुद आपकी रक्षा करेंगे।
संदर्भ: इस Shri Hanuman Ji Ke Free Upay हनुमान जी के ये 8 उपाय करने से बड़ा से बड़ा दुर्भाग्य, बदल जायेगा सौभाग्य में पोस्ट की सहायता से आप भी ऊपर बताये गये श्री हनुमान जी के उपाय को अपनी समस्या अनुसार करने से संबधित परेशानी में कमी आती हैं।