Hanuman Jayanti Ke Free Upay हनुमान जयंती पर कर लें ये उपाय, आपकी जीवन का हर काम बनेगा आसान : श्री हनुमान जयंती का पर्व साल भर में दो बार मनाया जाता है एक तो चैत्र माह की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि को और दूसरी कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को श्री हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है हनुमान जयंती के दिन आप बताये गये उपाय को करके अपनी जीवन की कुछ समस्या से मुक्ति पा सकते हैं हमारे द्वारा बताये जा रहे Hanuman Jayanti Ke Free Upay को जानकर आप भी श्री हनुमान जयंती वाले दिन अपनी कुछ समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
हमारे द्वारा बताई जा रही इस जानकारी को ध्यानपूर्वक धीरे धीरे से पढ़ें, जिससे आपके मन में इस पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शंका ना रहे जाये। और यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रशन हैं। तो आप हमें पोस्ट के नीचे जाकर कमेंट करके अपना प्रशन पूछ सकते हैं आपको वहां जवाब दे दिया जायेगा। धन्यवाद जय श्री राम
Hanuman Jayanti Ke Free Upay हनुमान जयंती पर कर लें ये उपाय, आपकी जीवन का हर काम बनेगा आसान
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
धन की कमी को दूर करने के हनुमान जयंती के उपाय
श्री हनुमान जयंती वाले दिन सुबह जल्दी उठकर नित्य कर्म से निवृत होकर साफ़ कपडे पहने या लाल रंग की केवल धोती पहनते हो तो यह तो बहुत ही अच्छा रहेगा ! उसके बाद अपने पास वाले श्री हनुमान मंदिर में जाकर श्री हनुमान जी को सिंदूर का चोला चमेली के तेल में चढ़ाये ! चोला चढाते समय दिए गये मंत्र का स्मरण करें ! मंत्र : सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यसुखवर्द्धनम् । शुभदं चैव माङ्गल्यं सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम् ।। चोला चढाते समय चमेली के तेल का दीपक भी जलाये रखें ! चोला चढाने के बाद श्री हनुमान जी को गुलाब से बनी हुई माला पहनाए ! व केवड़े का इत्र श्री हनुमान जी के दोनों कन्धों पर छिड़के ! आगे पढ़े….
उसके बाद एक साबुत अखंडित पान का पत्ता लेकर उसके ऊपर थोडा सा गुड व चने रखें और श्री हनुमान जी को भोग लगाये ! भोग लगाने के बाद नीचे दिए गये मंत्र का जाप कम से कम 5 माला करें ! मंत्र : राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे । सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने ।। उसके बाद श्री हनुमान को पहनाई गई माला से एक गुलाब का फुल तोड़कर उसे किसी लाल कपडे में लपेटकर अपने धन वाले स्थान पर रख दें। बताये अनुसार Hanuman Jayanti Ke Free Upay करने से आपके पास धन की कमी नही होगी ! और श्री हनुमान जी को चोला चढाने से आपने जीवन में सारी भय, बाधाएं, मुसीबत व परेशानी समाप्त हो जाएगी !
बार बार दुर्घटना की समस्या को दूर करने के हनुमान जयंती के उपाय
जिस भी जातक की दुर्घटना बार बार होती हो तो वह जातक बताये जा रहे Hanuman Jayanti Ke Free Upay अनुसार श्री हनुमान जयंती के दिन अपना खून दान करने से इस समस्या से निजात पा सकते हैं !
धन से परेशानी दूर करने के हनुमान जयंती के उपाय
श्री हनुमान जयंती वाले दिन जातक को श्री हनुमान जी की आरती एक कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर करनी चाहिए ! बताये Hanuman Jayanti Ke Free Upay अनुसार ऐसा करने से धन प्राप्ति के मार्ग खुलेगें ! श्री हनुमान जयंती वाले दिन गोपी चन्दन की 9 डालियाँ लेकर उन्हें किसी एक केले के वृक्ष पर लटका दें ! और उन्हें बांधने के लिए पीले रंग के धागे प्रयोग करें ! ऐसा करने से आपके जीवन में चल रही धन से परेशानी से निजात मिल जायेगा !
दुश्मन मुक्ति के हनुमान जयंती के उपाय
जिस भी जातक के जीवन में कुछ ज्यादा दुश्मनों से संकट का सामना करना पड़ता है तो श्री हनुमान जयंती वाले दिन 5 देसी घी की रोट बनाकर श्री हनुमान जी आस्था व विश्वास के साथ भोग लगाकर अपने संकट से मुक्ति पाने की कामना करें। बताये अनुसार Hanuman Jayanti Ke Free Upay करने से आपके जीवन में आ रहे बार बार होने वाली दुश्मनों से हानि व सामना से मुक्ति मिलेगी !
हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्ति के हनुमान जयंती के उपाय
श्री हनुमान जयंती वाले दिन श्री हनुमान जी की कृपा पाने के लिए शाम के समय ऐसे मंदिर में जाये जंहा श्री हनुमान जी व श्री राम जी की प्रतिमा हो ! वंहा जाकर प्रतिमा के सामने एक शुद्ध घी का दीपक जलाये ! उसके बाद वही पर बैठकर श्री हनुमान चालीसा व श्री राम रक्षा स्रोत्र का पाठ करें ! बताये अनुसार Hanuman Jayanti Ke Free Upay करने से जातक को श्री हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती हैं।
कारोबार व व्यापार में वृद्धि के हनुमान जयंती के उपाय
जिस भी जातक को अपने व्यापार या कारोबार में वृद्दि करनी हो तो बताये अनुसार Hanuman Jayanti Ke Free Upay को श्री हनुमान जयंती वाले दिन अपने पास वाले श्री हनुमान मंदिर में जाकर श्री हनुमान जी को सिंदूरी रंग का लंगोट पहनाइए ऐसा करने से आपके कारोबार व व्यापार में वृद्धि होने लगेगी !
शनि व राहु दोष निवारण के हनुमान जयंती के उपाय
जिस भी जातक के जीवन में शनि व राहु दोष के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो हमारे द्वारा बताये जा रहे Hanuman Jayanti Ke Free Upay अनुसार जातक को श्री हनुमान जयंती वाले दिन काली उड़द व कोयले की एक पोटली बनाकर उसमे एक रूपये का सिक्का डालें ! उसके बाद अपने ऊपर सात बार उस पोटली को उसार कर किसी बहती हुई नदी में प्रवाहित कर दें ! और उसके बाद श्री हनुमान मंदिर में जाकर राम नाम का जाप करें ! ऐसा करने से जातक के जीवन में चल रही शनि व राहु दोष के कारण परेशानी से निजात मिलेगा !
संदर्भ: इस Hanuman Jayanti Ke Free Upay हनुमान जयंती पर कर लें ये उपाय, आपकी जीवन का हर काम बनेगा आसान की पोस्ट में आपको हम हनुमान जयंती के दिन के कुछ उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें करके आपके जीवन से जुडी कुछ समस्या दूर हो सकती हैं ।