Guru Pushya Nakshatra Ke Free Upay गुरु पुष्य नक्षत्र पर धन समृद्धि के लिए आजमाएं ये उपाय : ज्योतिषीय मान्यता है कि इस नक्षत्र में स्थाईत्व का गुण होता है। इसलिए इस समय में जो भी वस्तु खरीदी जाती है। वह स्थाईतौर पर सुख और समृद्धि देती है। आज हम आपको गुरु पुष्य योग के बारे बताने जा रहे है। जितना महत्वपूर्ण माना जाता है यह योग गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र आने के कारण बनता है इस दिन कुछ विशेष गुरु पुष्य नक्षत्र के उपाय किये जाये तो ओर दिनों की तुलना में बहुत जल्दी असरदार होते है। इसलिए हम आपको Guru Pushya Nakshatra Ke Free Upay बताने जा रहे हैं।
गुरु पुष्य नक्षत्र पर करें ये उपाय
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
व्यापार की आर्थिक उन्नति के गुरु पुष्य नक्षत्र के उपाय
गुरू पुष्य नक्षत्र वाले दिन मोती शंख को अपने व्यापार स्थल पर स्थापित करें बताये अनुसार इस Guru Pushya Nakshatra Ke Free Upay को करने से व्यापार की आर्थिक उन्नति तेज़ होने लग जाएगी।
धन लाभ बढ़ाने के गुरु पुष्य नक्षत्र के उपाय
गुरू पुष्य नक्षत्र वाले दिन संध्या के समय मां श्री लक्ष्मी जी का विधि-विधान से पूजन करें और उसके बाद मां लक्ष्मी के चरणों में सात कौड़ियां रखें। आधी रात के बाद इन कौड़ियों को घर के किसी कोने में गाड़ दें। बताये अनुसार Guru Pushya Nakshatra Ke Free Upay करने से धन लाभ होता है ।
माँ लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के गुरु पुष्य नक्षत्र के उपाय
गुरू पुष्य नक्षत्र वाले दिन मोती शंख में जल भरकर माँ श्री लक्ष्मी जी की प्रतिमा के सामने रखें इस Guru Pushya Nakshatra Ke Free Upay को करने से माँ श्री लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं।
माँ लक्ष्मी की कृपा पाने के गुरु पुष्य नक्षत्र के उपाय
गुरु पुष्य योग वाली रात में स्नान करके पीले कपडे धारण करें उसके बाद उत्तर मुखी आसन पर बैठ जाएँ। और अपने सामने श्री लक्ष्मी यन्त्र को स्थापित करें उसके बाद नीचे दिए गये मंत्र की 21 माला का जाप करें। बताये अनुसार Guru Pushya Nakshatra Ke Free Upay करने से माँ श्री लक्ष्मी जी की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी ! मंत्र: “ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं ऐं ह्रीं श्रीं फट्”।।
तिजोरी में बरकत के गुरु पुष्य नक्षत्र के उपाय
गुरू पुष्य नक्षत्र वाले दिन पुराने चांदी के सिक्के और रुपयों के साथ कौड़ी को रखकर उनका केसर और हल्दी से पूजन करें। और पूजा के बाद इन्हे तिजोरी में रख दें। ऐसा Guru Pushya Nakshatra Ke Free Upay करने से आपकी तिजोरी की बरकत बनी रहेगी।
धन सम्बन्धित परेशानी दूर करने के गुरु पुष्य नक्षत्र के उपाय
गुरु पुष्य योग वाले दिन संध्या के समय अपने घर के ईशान कोण में गाय के घी का लाल रंग की बत्ती का दीपक जलाये उस दीपक में थोडा सा केसर भी डाल दें। ऐसा Guru Pushya Nakshatra Ke Free Upay करने से धन सम्बन्धित परेशानी खत्म होने लगेगी।
आर्थिक स्थिति सुधारने के गुरु पुष्य नक्षत्र के उपाय
गुरू पुष्य नक्षत्र वाले दिन सुबह हरे रंग के कपड़े की छोटी थैली तैयार करें। श्रीगणेश के चित्र अथवा मूर्ति के आगे संकटनाशन गणेश स्तोत्र के 11 पाठ करें। इसके बाद इस थैली में 7 मूंग, 10 ग्राम साबुत धनिया, एक पंचमुखी रूद्राक्ष एक चांदी का रुपया या 2 सुपारी, 2 हल्दी की गांठ रख कर दाहिने मुख के गणेश जी को शुद्ध घी के मोदक का भोग लगाएं।
यह थैली तिजोरी या कैश बॉक्स में रख दें। गरीबों और ब्राह्मणों को दान करते रहें। बताये अनुसार Guru Pushya Nakshatra Ke Free Upay को करने से आर्थिक स्थिति में शीघ्र सुधार आ सकता है। जब पुनः गुरु पुष्य का योग बने तब ये थैली नदी में प्रवाहित कर दें व नई थैली बना लें।
संदर्भ: इस Guru Pushya Nakshatra Ke Free Upay गुरु पुष्य नक्षत्र पर धन समृद्धि के लिए आजमाएं ये उपाय पोस्ट को पढ़कर अपनी समस्या के अनुरूप बताये गये उपाय कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी चल रही समस्या दूर हो जायेगी और उसमें कमी देखने को मिलेगी।