Akshay Tritiya Ke Free Upay: अक्षय तृतीया पर करें ये खास उपाय, मिलेगी इन सब समस्या से मुक्ति : अक्षय फल देता हैं अक्षय तृतीया का पूजन ! अक्षय तृतीया / आखातीज अबूझ मुहूर्त माना गया है। यह पर्व वैशाख शुक्ल तृतीया के दिन मनाया जाता है। इस दिन किया हुआ जप, तप, ज्ञान तथा दान अक्षय फल देने वाला होता है अतः इसे ‘अक्षय तृतीया’ कहते हैं। इस दिन दिए गये Akshay Tritiya Ke Free Upay को करके आप विशेष रूप से माँ लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं ।
इसके साथ साथ हम आपको आपकी जीवन की कुछ और समस्या के भी उपाय बताने जा रहे हैं ! हमारे द्वारा बताये जा रहे अक्षय तृतीया के उपाय Akshay Tritiya Ke Free Upay को जानकर आप भी अक्षय तृतीया वाले दिन श्री लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं ।
हमारे द्वारा बताई जा रही इस जानकारी को ध्यानपूर्वक धीरे धीरे से पढ़ें, जिससे आपके मन में इस पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शंका ना रहे जाये। और यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रशन हैं। तो आप हमें पोस्ट के नीचे जाकर कमेंट करके अपना प्रशन पूछ सकते हैं आपको वहां जवाब दे दिया जायेगा। धन्यवाद जय श्री राम
Akshay Tritiya Ke Free Upay: अक्षय तृतीया पर करें ये खास उपाय, मिलेगी इन सब समस्या से मुक्ति
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
घर में बरकत लाने के अक्षय तृतीया के उपाय
अक्षय तृतीया वाले दिन लाई गई कोई भी वस्तु घर में बरकत लाती हैं । Akshay Tritiya Ke Free Upay के अनुसार इस दिन ज्यादातर सोने चांदी की चीजें खरीदी जाती हैं । या आप माँ लक्ष्मी जी के चरण पादुका ख़रीदकर अपने घर में रखकर नियमित रूप से पूजा करने से घर से कभी लक्ष्मी जाती नही है और बरकत बनी हुई रहती हैं ।
धन संबधित समस्या से मुक्ति पाने के अक्षय तृतीया के उपाय
जिस भी जातक को अपनी मेहनत के बाद भी पैसे की कमी रहती हो तो बताये जा रहे Akshay Tritiya Ke Free Upay के अनुसार अक्षय तृतीया वाले दिन रात को 9 बजे के बाद स्नान करके शुद्ध पीले कपडे (धोती) धारण करके उत्तर मुखी होकर सफ़ेद या पीले आसन पर बैठ जाये और अपने सामने सिद्ध लक्ष्मी यंत्र की स्थापना करके घी का दीपक जलाकर दिए गये मंत्र की स्फटिक माला 21 माला का जाप करें। बताये अनुसार Akshay Tritiya Ke Free Upay अनुसार ऐसा करने से आपके जीवन में कभी रूपये संबधित परेशानी नही रहेगी। मंत्र : ” ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं ऐं ह्रीं श्रीं फट्” !
समस्त सुखों की प्राप्ति के अक्षय तृतीया के उपाय
जो भी जातक समस्त सुख पाना चाहता हो तो हमारे इस Akshay Tritiya Ke Free Upay अनुसार इस अक्षय तृतीया वाले दिन के शुभ मुहूर्त में पक्षिम मुखी होकर बैठ जाये और अपने सामने एक थाली में सिद्ध 7 गोमती चक्र और लक्ष्मी यंत्र स्थापित करके 7 तेल के दीपक जलाये उसके बाद शंख की माला से दिए गये मंत्र की 51 माला का जाप करें। बताये गए Akshay Tritiya Ke Free Upay अनुसार ऐसा करने से आपको समस्त सुखों की प्राप्ति होती हैं। मंत्र : “हुं हुं हुं श्रीं श्रीं ब्रं ब्रं फट्” !
घर में लक्ष्मी का वास करने के अक्षय तृतीया के उपाय
अक्षय तृतीया वाले दिन 11 कौड़ियों को लाल कपडे में बांधकर पूजा स्थल पर रखने से घर में लक्ष्मी जी का वास रहता हैं।
आर्थिक परेशानी के अक्षय तृतीया के उपाय
अक्षय तृतीया वाले दिन केसर और हल्दी से देवी माँ लक्ष्मी जी पूजा अर्चना करने जातक की आर्थिक रूप से होने वाली परेशानियों में लाभ मिलता है ।
भाग्य चमकाने के अक्षय तृतीया के उपाय
अक्षय तृतीया वाले दिन सुबह जल्दी उठकर नित्य कर्मों से निवृत होकर साफ़ कपडे धारण करके तांबे के बर्तन में शुद्ध जल लेकर भगवान श्री सूर्य देव को नीचे दिए गये मंत्र का जाप करते हुए जल देने से जातक का भाग्य चमकने लगता हैं। बताये गए इस Akshay Tritiya Ke Free Upay अनुसार ऐसा आपको रोजाना करना है पर ध्यान रखें यह उपाय सूर्य उदय होने के एक घंटे के अन्दर ही करें। मंत्र : “ऊँ भास्कराय विग्रहे महातेजाय धीमहि, तन्नो सूर्य: प्रचोदयात् ।”
माँ लक्ष्मी की कृपा पाने के अक्षय तृतीया के उपाय
अक्षय तृतीया वाले दिन अपने घर के पूजा स्थल में एकाक्षी नारियल स्थापित करने से देवी माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती हैं।
दूकान की तंत्र बधन काटने का अक्षय तृतीया का उपाय
जिस भी जातक के व्यापार को किसी ने बांध लिया हो या आप व्यापार वृद्धि करना चाहते हो तो बताये जा रहे Akshay Tritiya Ke Free Upay अनुसार अक्षय तृतीया वाले दिन 1 दिव्य शंख, 11 लक्ष्मीकारक कौडिय़ां, 7 गोमती चक्र, 108 काली मिर्च, 108 लौंग एवं थोड़ी सी सरसों (लगभग 100 ग्राम) को पीसकर इन सब को शाम को लेकर दक्षिण मुखी होकर बैठ जाए और अपने सामने चोकी पर एक काला कपड़ा बिछाकर एक कटोरी लेकर गई गई सभी सामग्री उस में डालकर स्थापित कर दें। फिर उसके बाद एक सरसों के तेल का दीपक जलाकर इस कटोरी को भीतर रख दें ।
उसके बाद दिए गये मंत्र की 7 या 11 बार माला का जाप करें। उसके बाद अगले दिन थोड़ा सा मिश्रण कटोरी में से निकालकर दुकान के सामने बिखेर दें ! बताये गए Akshay Tritiya Ke Free Upay अनुसार ऐसा करने से आपकी दूकान की तंत्र बधन कट जायेंगे और व्यापार की वृद्धि भी होने लगागेगी ! मंत्र : “ऊँ दक्षिण भैरवाय भूत-प्रेत बंध तंत्र बंध निग्रहनी सर्व शत्रु संहारणी सर्व कार्य सिद्धि कुरु-कुरु फट् स्वाहा” !
अक्षय तृतीया का उपाय
– अक्षय तृतीया वाले दिन जातक को सत्तू का सेवन अवश्य करना चाहिए।
– इस अक्षय तृतीया वाले दिन यदि जातक गंगा स्नानं करता हैं तो उसे पापों से मुक्ति मिलती है।
– यदि आप अक्षय तृतीया वाले दिन दान करते हो तो आपको पितृ दोष में शांति मिलती हैं ! जैसे की : जल कलश, पंखा, खड़ाऊं, छाता, सत्तू, ककड़ी, खरबूजा आदि फल, शक्कर, घी आदि ब्राह्मण को दान करने चाहिए।