Chaitra Navratri Ke Free Upay चैत्र नवरात्रि में मनचाहा फल पाने और अन्य समस्या को दूर करने के लिए करें ये नवरात्रि के उपाय : हम यंहा आपके लिए नवरात्रि के उपाय बताने जा रहे हैं, बताये जा रहे नवरात्रि के ख़ास उपाय को आपको नवरात्रि के दिनों में करने हैं। बताये जा रहे नवरात्रि के उपाय को करके आप इस नवरात्रि में अपनी कुछ समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। यह तो आप सब जानते हो की सब जातकों के जीवन में छोटी छोटी समस्या जीवन भर चलती रहती है !! हमारे द्वारा बताये जा रहे Chaitra Navratri Ke Free Upay को पढ़कर आप भी नवरात्रि में अपनी कुछ समस्या को दूर करके उससे छुटकारा पा सकते हैं।
हमारे द्वारा बताई जा रही इस जानकारी को ध्यानपूर्वक धीरे धीरे से पढ़ें, जिससे आपके मन में इस पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शंका ना रहे जाये। और यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रशन हैं। तो आप हमें पोस्ट के नीचे जाकर कमेंट करके अपना प्रशन पूछ सकते हैं आपको वहां जवाब दे दिया जायेगा। धन्यवाद जय श्री राम
Chaitra Navratri Ke Free Upay चैत्र नवरात्रि में मनचाहा फल पाने और अन्य समस्या को दूर करने के लिए करें ये नवरात्रि के उपाय
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
नवरात्रि के उपाय
व्यापार में सफलता पाने के नवरात्रि के उपाय
उपाय: 1 नवरात्री के शनिवार को सूर्योदय के पहले पीपल के ग्यारह पत्तें लेकर उन पर राम नाम लिख कर इन पत्तों की माला बनाकर इसे श्री हनुमान जी को पहना दें। बताये Navratri Ke Free Upay अनुसार इससे कारोबार की सभी परेशानिया दूर होती है, यह प्रयोग बिलकुल चुपचाप करें।
उपाय: 2 नवरात्र में आप किसी को भी यथा संभव उधार देने से बचे और उधार भी तो बिलकुल भी न लें।
उपाय: 3 माता की आराधना सुख सम्पन्नता और सफलता के लिए कर रहे है इसलिए आप किसी भी दशा में किसी का एक भी पैसा न हड़पे / किसी के भी साथ धोखा ना करें, माता की सच्ची आराधना आपको आर्थिक रूप से अवश्य ही सक्षम बनाएगी।
व्यवसाय व व्यापार चलाने के नवरात्रि के उपाय
जिन जातक का व्यापार चल नही रहा है या मंदा चल रहा है, तो बताये जा रहे Navratri Ke Free Upay के अनुसार आप नवरात्रि के दिनों में स्फटिक की माला से “ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं सौं जगत्प्रसूत्यै नम:” मंत्र जा जप करें आपको लाभ प्राप्त होगा।
मकान बनाने के नवरात्रि के उपाय
उपाय: 1 एक लाल कपडे में छह चुटकी कुमकुम, 6 लौग, 9 बिंदिया, 9 मुट्ठी साफ मिट्टी, और 6 कौड़िया लपेट कर नदी में विसर्जित करें | बताये अनुसार Navratri Ke Free Upay करने से माता की कृपा से आपको जल्दी ही अपना मकान मिलेगा।
उपाय: 2 एक मिट्टी की कोरी हांड़ी में दूध, दही, घी, शक्कर, मिश्री, कपूर और शहद डाल कर उस हांड़ी के आगे दुर्गा नवार्ण मंत्र का जाप करें और वो हांड़ी किसी नदी या तालाब के किनारे ले जाकर जमीन में दबा दें तो माता की कृपा से शीघ्र ही आपको भूमि और भवन प्राप्त होगा। उस स्थान की थोड़ी मिट्टी लाकर एक कांच की शीशी में उसे डाले उसमे गंगाजल और कपूर कर अपनी पूजा में जौ के ढेर पर स्तापित करें।-
नवरात्र भर उस शीशी के आगे नवार्ण मंत्र ‘ऐ हों क्ली’ चामुण्डाय विच्चे’ का 5 माला जप करे और जौ में रोज गंगाजल डालें। नवमी के दिन थोड़े से अंकुरित जौ निकाल लें और ले जाकर मनचाही जगह पर डाल दें शेष सामग्री को नदी में डाल दें। बताये गए Navratri Ke Free Upay को करने से आपको मनचाहा घर मिल जायेगा।
इंटरव्यू में सफलता के नवरात्रि के उपाय
इंटरव्यू में सफलता के लिए आप बताये जा रहे Navratri Ke Free Upay अनुसार नवरात्रि के किसी भी दिन आप सुबह जल्दी उठकर नित्य कर्म करने के बाद सफेद रंग का सूती आसन बिछाकर उस पर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं। अब अपने ठीक सामने पीला कपड़ा बिछाकर उस पर 108 मनकों वाली स्फटिक की माला रख दें तथा इस पर केसर व इत्र छिड़क कर माला का पूजन करें।-
माला को धूपबत्ती, दीपक दिखाकर “ऊँ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा” मंत्र का 31 बार जाप करें। इस प्रकार लगातार ग्यारह दिन तक करने से वह माला सिद्ध हो जाएगी। इसके बाद आपको जब भी किसी भी नोकरी के इंटरव्यू में जाना हो तो इस माला को पहन कर जाएं। ऐसे करने से शीघ्र ही इंटरव्यू में सफलता मिलेगी।
धनवान बनने के नवरात्रि के उपाय
उपाय: 1 आप बहुत मेहनत करने के बाद भी आपके घर में ग़रीब बनी रहती है तो आप Navratri के दिनों में पीपल का एक पत्ता ले आये उस पर “राम” नाम लिखाकर और साथ में कुछ मीठा रखकर श्री हनुमान मंदिर जाकर श्री हनुमान जी को अर्पण करें यह उपाय आपको लगातार 9 दिन करना है बताये अनुसार Navratri Ke Free Upay को करने से आपकी समस्या हा निवारण हो जायेगा।
उपाय: 2 आप बहुत मेहनत करने के बाद भी आपके घर में ग़रीब बनी रहती है तो आप नवरात्री के दिनों में भगवान शिव को सुबह स्नान करने के बाद विधिवत पूजा-अर्चना कर चावल तथा बेल पत्ते चढ़ाएं यह काम भी आपको 9 दिन करना है इस Navratri Ke Free Upay को करने से आपकी समस्या पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगी।
धन लाभ के नवरात्रि के उपाय
नवरात्रि के दिनों में किसी भी दिन एक शांत कमरे में उत्तर दिशा की ओर मुख करके पीले आसन पर बैठ जाएं उसके बाद अपने सामने तेल के 9 दीपक जला लें। ये दीपक साधनाकाल तक जलते रहने चाहिए। इन नौ दीपकों के सामने लाल चावल की एक ढेरी बनाकर उस पर एक श्रीयंत्र रख लें ! इस श्रीयंत्र का कुंकुम, फूल, धूप, तथा दीप से पूजन करें। इस पूरी क्रिया के बाद एक प्लेट पर स्वस्तिक बनाकर उसका पूजन करें। अब इस श्रीयंत्र को अपने घर के पूजा स्थल में स्थापित कर दें तथा शेष सामग्री को नदी में प्रवाहित कर दें। इस Navratri Ke Free Upay अनुसार प्रयोग से आपको जल्दी ही अचानक धन लाभ होगा।
बरकत करने के नवरात्रि के उपाय
यदि आपके घर में बरक्कत नही हो रही है तो बताये गए Navratri Ke Free Upay को आप नवरात्र में किसी भी दिन सुबह नित्य कर्म करने के बाद साफ़ कपडे पहन कर अपने सामने मोती शंख को रखकर उस पर केसर से स्वस्तिक का चिह्न बना कर दिए गये मंत्र का जप करें। मंत्र: “श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:” इस मंत्र को आपको स्फटिक माला से करना है और मंत्रोच्चार करने के साथ एक-एक चावल इस शंख में डालें, पर इस बात का ध्यान रखें की चावल टूटे हुए ना हो।-
यह उपाय आपको लगातार नौ दिनों तक करना है एसा करने से रोज एक माला जाप करें। उन चावलों को एक सफेद रंग के कपड़े की थैली में रखें और 9 दिन के बाद चावल के साथ शंख को भी उस थैली में रखकर तिजोरी में रखें इस उपाय को करने से आपके घर में बरकत बढ़ने लगेगी।
लक्ष्मी प्राप्ति के नवरात्रि के उपाय
पहले नवरात्रि में एक लाल कपड़े में ग्यारह कौड़ियाँ और तीन गोमती चक्र रख कर माता के पूजन के साथ उस पर हल्दी से तिलक करके उसे पूजा घर में रख दें। नवमी को हवन करने/कन्याओं का पूजन करने के बाद इन्हें उसी लाल कपड़े में बांधकर घर की रसोई में ऊंचाई पर बांध दें। बताये अनुसार Navratri Ke Free Upay को करने से आपके घर पर सदैव माँ लक्ष्मी का वास रहेगा।
धन प्राप्ति नवरात्रि के उपाय
यदि आपको धन प्राप्ति में परेशानी या रोजगार में परेशानी या आपकी धन की व्यय वृद्धि अधिक हो रही है, तो आप इस Navratri Ke Free Upay को नवरात्रि के दिनों में “ॐ श्रीं नम:” का जप करें लाभ मिलेगा।
अदालत में विजय और शत्रु को समाप्त करने के नवरात्रि के उपाय
जिन जातक के शत्रु ज्यादा हो गये हो या केस से फंस गया है तो इस Navratri Ke Free Upay के अनुसार नवरात्रि में “ॐ क्लीं नम:” मंत्र का रोज जाप करें लाभ प्राप्त होगा ! यह जप करने के लिए पूर्वाभिमुख होकर लाल आसन पर बैठ कर, स्फटिक माला या रुद्राक्ष माला ले कर देवी माँ का कोई चित्र, यंत्र, मूर्ति सामने रखकर पंचोपचार, षोडषोपचार कर जप और आरती करें। जप करते समय हमारे आर्त भाव से देवी की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है। जप पूर्ण होने पर देवी के बाएं हाथ (right hand) में जप समर्पण करें।
मनपसंद लड़की से शादी करने के नवरात्रि के उपाय
यदि आप किसी लड़की को पसंद करते है और उससे शादी करना चाहते हो तो नवरात्रि के दिनों में आने वाला सोमवार की सुबह किसी शिव मंदिर में जाएं। वहां जाकर शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से अभिषेक करते हुए शिवलिंग को अच्छी तरह से स्नान कराएं । तत्पश्चात शुद्ध जल चढ़ाएं व पूरे मंदिर में झाड़ू लगाकर उसे साफ करें। अब महादेवजी की चंदन, पुष्प एवं धूप, दीप आदि से पूजा-अर्चना करें।-
उसी दिन रात 10 बजे बाद अग्नि प्रज्वलित कर “ऊँ नम: शिवाय” मंत्र का उच्चारण करते हुए घी से 108 आहुति दें। एसा आपको 40 दिनों तक नित्य प्रतिदिन इसी मंत्र की पांच माला जप भगवान शिव के सम्मुख करें। बताये अनुसार Navratri Ke Free Upay को करने से आपकी मनोकामना बहुत जल्दी पूर्ण होगी और आपकी मनपसंद लड़की से विवाह हो जायेगा।
पति-पत्नी के बीच संबंधों की अनुकूलता के नवरात्रि के उपाय
यदि पति-पत्नी के बीच आपसी संबंध अच्छे नही है और हर वक़्त अनबन रहती है तो बताये जा रहे Navratri Ke Free Upay को नवरात्रि में किसी भी दिन आप नित्य कर्म करने के बाद दिए गए मंत्र को पढ़ते हुए 108 बार अग्नि में घी से आहुतियां दें । इससे यह मंत्र सिद्ध हो जाएगा। इसके बाद रोजाना नित्य सुबह उठकर पूजा के समय इस मंत्र का 21 बार जप करें और हो सके तो अपने जीवनसाथी से भी इस मंत्र का जप करवाने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपके बीच में जीवन भर मधुर संबंध बने रहंगे ! मंत्र : सब नर करहिं परस्पर प्रीति। चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति ।।
शादी के नवरात्रि के उपाय
यदि आपकी शादी में देरी हो रही है तो आप नवरात्रि के दिनों में शिव-पार्वती का एक चित्र अपने पूजास्थल में रखें और उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करने के पश्चात दिए गये मंत्र की 3, 5 या 10 माला का जप करें, जप करने के पश्चात भगवान श्री शिव भगवान से विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करें । मात्र बताये अनुसार Navratri Ke Free Upay को करने से आपकी विवाह में आ रही बाधाये दूर हो जाएगी ! मंत्र : ऊँ शं शंकराय सकल-जन्मार्जित-पाप-विध्वंसनाय, पुरुषार्थ-चतुष्टय-लाभाय च पतिं मे देहि कुरु कुरु स्वाहा ।।
मनपसंद लड़के से शादी करने के नवरात्रि के उपाय
उपाय: 1 यदि आप माता जगदंबिका को आम अथवा गन्ने के रस से स्नान करवाया जाए तो लक्ष्मी और सरस्वती ऐसे भक्त के घर छोड़कर कभी नही जाती है वंहा हमेशा संपत्ति और विधा का वास रहता है।
उपाय: 2 यदि नवरात्र में वेद पाठ के साथ यदि कपूर, अगरु (सुगंधित वनस्पति), केसर, कस्तूरी व कमल के जल से देवी दुर्गा जी को स्नान करवाया जाए तो बताये अनुसार Navratri Ke Free Upay को करने से सभी प्रकार के पापों का नाश हो जाता है तथा साधक को थोड़े प्रयासों से ही बड़ी सफलता हासिल होती है।
उपाय: 3 यदि नवरात्रि में द्राक्षा (दाख) के रस से माता जगदंबिका को स्नान करवाया जाए तो भक्तों पर देवी माँ की सदेव कृपा बनी रहती है।
उपाय: 4 यदि बताये गए Navratri Ke Free Upay अनुसार नवरात्रि में देवी माँ को दूध से स्नान करवाया जाए तो साधक के सभी प्रकार की सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।
उपाय: 5 यदि आप अपने मनपसंद लड़के से शादी करना चाहते है तो बताये जा रहे Navratri Ke Free Upay अनुसार नवरात्रि के दिनों में किसी भी दिन शिव जी के मंदिर जाये ! वंहा भगवान शिव एवं मां पार्वती पर जल एवं दूध से अभिषेक करें और पंचोपचार (चंदन, पुष्प, धूप, दीप एवं नैवेद्य) से उनका पूजन करें। अब मौली से शिव पार्वती के मध्य गठबंधन करें। तत्पश्चात वहीं पर बैठकर लाल चंदन की माला से दिए गये मंत्र का जाप 108 बार करें !
मंत्र : हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया। तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम् ।। ऐसा आपको लगातार 3 महीने करना है आप यह काम हर रोज मंदिर या अपने पूजा स्थल में कर सकते है पर घर पर भी आपको पंचोपचार पूजा करनी है। ऐसा करने से शीघ्र ही भगवान की कृपा से आपकी मनचाहे लड़के से विवाह हो जायेगा।
समस्त कामनाये और मोक्ष प्राप्ति के नवरात्रि के उपाय
यदि आप अपनी समस्त कामनाये और मोक्ष प्राप्त करना चाहते हो तो बताये गए Navratri Ke Free Upay अनुसार नवरात्र के दिनों में “ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” मंत्र सवा लाख नित्य जाप करे !!
कर्ज मुक्ति और धन हानि के नवरात्रि के उपाय
यदि आप कर्ज से मुक्ति चाहते हो या अपनी धन की हानि (fear of loss) रोकना चाहते हो तो बताये अनुसार Navratri Ke Free Upay को आप नवरात्रि के दिनों में ” दुर्गे-दुर्गे रक्षिणि स्वाहा ” मंत्र की 9 माला कम से कम नित्य प्रतिदिन करें आपको लाभ प्राप्त होगा।
प्राण भय (fear of death) से मुक्ति के नवरात्रि के उपाय
यदि आप प्राण भय से पीड़ित चल रहे है तो आप Navratri में के दिनों में ” दुर्गे रक्षिणि रक्षिणि स्वाहा ” मंत्र की माला का रोज जप करें।
स्मरण शक्ति (memory power) तेज करने के नवरात्रि के उपाय
जिन जातक की स्मरण शक्ति कमजोर है या पढाई लिखाई में मन नही लगता है तो इस Navratri Ke Free Upay को नवरात्रि के दिनों में “ॐ ऐं नम:” मंत्र का रोज जप करें आपको फायदा मिलेगा।
संदर्भ: इस Chaitra Navratri Ke Free Upay चैत्र नवरात्रि में मनचाहा फल पाने और अन्य समस्या को दूर करने के लिए करें ये नवरात्रि के उपाय की पोस्ट में आपको नवरात्रि के दिनों में कौनसा उपाय किस समस्या के लिए करें इसके बारे में बताने जा रहे हैं।