Holi Ki Raat Ke Free Upay होली की रात करें ये उपाय, हर विपदा दूर भगाएं : यह तो आप सब जानते हो की होली हर वर्ष की फाल्गुन मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनायी जाती है। हम आपको यंहा होली की रात के उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आपके जीवन में चल रही कुछ परेशानी से निजात मिल जायेगा। हमारे द्वारा बताये जा रहे Holi Ki Raat Ke Free Upay को पढ़कर आप भी अपने जीवन में चल रही कुछ परेशानी को दूर कर सकते हैं।
हमारे द्वारा बताई जा रही इस जानकारी को ध्यानपूर्वक धीरे धीरे से पढ़ें, जिससे आपके मन में इस पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शंका ना रहे जाये। और यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रशन हैं। तो आप हमें पोस्ट के नीचे जाकर कमेंट करके अपना प्रशन पूछ सकते हैं आपको वहां जवाब दे दिया जायेगा। धन्यवाद जय श्री राम
Holi Ki Raat Ke Free Upay होली की रात करें ये उपाय, हर विपदा दूर भगाएं
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
शत्रु नाश के लिए होली के रात के उपाय
जिस भी जातक को शत्रु बाधा के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो वह जातक होली की रात में काँसे की थाली में कनेर के 11 पुष्प तथा गुग्गल की 11 गोलियाँ रखकर जलती हुई होली में नीचे दिए गये मंत्र का जाप करते हुए जलती हुई होली में डाल देना चाहिए। Holi Ki Raat Ke Free Upay के अनुसार ऐसा करने से शत्रु बाधा से मुक्ति मिल जाती है। मंत्र: “ऊँ ह्लीं हुं फट्” ।
रोग दूर करने के लिए होली के रात के उपाय
जो भी जातक किसी ना किसी रोग से परेशान ज्यादातर रहता है तो वह जातक Holi Ki Raat Ke Free Upay के अनुसार नीचे दिए गये मंत्र का जाप तुलसी की माला से करने से उसके जीवन में चल रहे रोंगों में कमी आने लगती है। मंत्र: “ऊं नमो भगवते रुद्राय मृतार्क मध्ये संस्थिताय मम शरीरं अमृतं कुरु कुरु स्वाहा”।
धन वृद्धि के लिए होली के रात के उपाय
जो भी जातक धन की वृद्धि करना चाहता है तो जातक को Holi Ki Raat Ke Free Upay के अनुसार अपने घर में किसी एकांत स्थान पर बैठकर नीचे दिए गये मंत्र का जाप कमल गट्टे की माला से करने से जातक के जीवन में धन की वृद्धि होने लग जाएगी। मंत्र: ” ऊँ नमो धनदाय स्वाहा “।
पति-पत्नी के झगड़े को दूर करने के होली के रात के उपाय
जिस भी पति व पत्नी के बीच सम्बन्ध सही तरह से नहीं हो तो वह जातक होली की रात में में चांदी के पात्र में कच्चा दूध डालकर पति व पत्नी चन्द्रमा को अर्ध्य अवश्य ही दें, Holi Ki Raat Ke Free Upay के अनुसार ऐसा करने से पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता आती है।
नौकरी प्राप्ति के लिए होली के रात के उपाय
जिस जातक की नौकरी लगाने में परेशानी आ सामना करना पड़ रहा है तो वह जातक Holi Ki Raat Ke Free Upay के अनुसार बारह बजे से पहले एक दाग रहित बड़ा सा नींबू लेकर चौराहे पर जाकर उस नीबूं की चार फांक कर चारों कोनों में फेंक दें। फिर अपने घर आ जाये पर घर आते समय यह ध्यान रखें की वह भूलवश पीछे मुड़ कर ना देखें।
बाधा निवारण के लिए होली के रात के उपाय
जिस भी जातक को कोई भी कार्य करने में कोई ना कोई बाधा का सामना करना पड़ रहा हो तो वह जातक होली की रात को सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाकर पूजा करें व भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। Holi Ki Raat Ke Free Upay के अनुसार ऐसा करने से जातक के जीवन में हो रही बाधा से मुक्ति मिल जाएगी।
नौकरी व व्यापार की परेशानी के लिए होली के रात के उपाय
जिस भी जातक के नौकरी व व्यापार में उन्नति होने में परेशानी आ रही हो तो होली की रात में 21 प्राण-प्रतिष्ठित गोमती चक्र लेकर अपने पास वाले मंदिर में जाकर शिवलिंग पर चढ़ा दें। Holi Ki Raat Ke Free Upay के अनुसार ऐसा करने से नौकरी व व्यापार में उन्नति प्राप्त होगी।
ग्रहों की शांति के लिए होली के रात के उपाय
होली के दिन सब ग्रह की शांति के लिए जातक को होली की रात उत्तर दिशा में चोकी या पट्टे पर सफेद कपड़ा बिछाकर उस पर मूंग, चने की दाल, चावल, गेहूं, मसूर, काले उड़द और तिल की छोटी छोटी ढेरी बना लें। उसके बाद अब उस पर नवग्रह यंत्र की स्थापित करें। यन्त्र पर केसर का तिलक लगायें, घी का दीपक जलाये और नीचे दिए गये मंत्र का जाप स्फटिक की माला से करें।
जाप समाप्त होने के बाद नवग्रह यन्त्र को अपने पूजा स्थल पर रख दें। Holi Ki Raat Ke Free Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके सारे के सारे ग्रह शुभ प्रभाव देंगे लगेगें और अनुकूल हो जाएगी। मंत्र: “ब्रह्मा मुरारी स्त्रीपुरान्तकारी भानु शशि भूमि-सुतो बुधश्च। गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतव: सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु ” ।।
जादू टोने से मुक्ति के लिए होली के रात के उपाय
1. जिस भी जातक के ऊपर किसी ने कुछ करा दिया हो तो उस जातक को होली वाले पुरे दिन अपनी जेब में काले कपड़े में काले तिल बांधकर रख लें। उसके बाद होली की रात के समय जब भी होली का दहन हो तो उसमे डाल दें। Holi Ki Raat Ke Free Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके ऊपर कैसा भी टोना टोटका हो वह समाप्त हो जायेगा।
2. जिस भी जातक के ऊपर किसी ने कैसा भी आपके विरुद्ध कोई टोटका कर रखा है तो होली की रात में जहां होलिका दहन हो, उस जगह पर पर एक गड्ढा खोदकर उसमें 11 अभिमंत्रित कौड़ियां दबा दें। अगले दिन कौड़ियों को निकालकर अपने घर की मिट्टी के साथ नीले कपड़े में बांधकर बहते जल में प्रवाहित कर दें। Holi Ki Raat Ke Free Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके ऊपर किया गया तंत्र मंत्र व टोटका समाप्त हो जायेगा।
संदर्भ: इस Holi Ki Raat Ke Free Upay होली की रात करें ये उपाय, हर विपदा दूर भगाएं की पोस्ट में आपको आपकी समस्या के अनुसार होली की रात के उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से संबधित समस्या धीरे धीरे दूर होने लगती हैं।