Vyapar Bandhan Kholne Ke Free Upay व्यापार, दुकान या घर को तांत्रिक बंधन से मुक्ति करवाने के उपाय : यदि आपको लगता हैं की किसी ने आपके व्यापार, घर या दुकान बंधन कर दी हैं जिसके कारण आप हमेशा परेशान रहते हो तो हम आपको यहाँ आपका व्यापार, दूकान या घर को तांत्रिक बंधन से मुक्ति का उपाय बताने जा रहे हैं।
जिसे करने से आपकी यह सब समस्या दूर हो जाएगी। यह व्यापार बंधन खोलने का तांत्रिक उपाय हैं, जिसे करने से आप इस व्यापार, दुकान या घर बंधन से बहुत जल्द मुक्त हो जायेगें। पर ध्यान रहें की यदि आपकी कुंडली में व्यापार बंधन मुक्ति दूर करने का योग है, तो ही हमारा बताया जा रहा Vyapar Bandhan Kholne Ke Free Upay का प्रभाव आपके जीवन में देखने को मिलेगा।
व्यापार, दुकान या घर को तांत्रिक बंधन से मुक्ति करवाने के उपाय
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
जिस भी जातक को लगता हैं की उसके व्यापार, दुकान या घर में किसी तरह का तांत्रिक बंधन किया गया हैं। जिसके कारणों से उसके समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो वह जातक किसी भी दिन संध्या में श्री हनुमान चालीसा का पाठ करे, उसके बाद उसके द्वारा किया जाने वाले उपाय को पूरा करने की प्रार्थना करें। फिर उस रात में जातक अपने पास एक भोजपत्र, 2 हरे नीबूं, फूल वाली चार लौंग, एक चाकू, काली स्याही या काजल और अनार या लोहे की कलम रखकर सोयें।
उसके बाद सूर्यादय से पूर्व उठकर अपने बिस्तर पर बैठे बैठे ही आपको जिस भी व्यक्ति द्वारा व्यापार, दुकान या घर बांध देने का शक हो उसे नफरत के साथ मन ही मन तीन गालियां दें, फिर अनार या लोहे की कलम से काली स्याही से भोजपत्र पर उसका नाम लिखें। नाम लिखने के बाद उस व्यक्ति को फिर गाली कभी ना दें, और ना उसके बारे में किसी तरह का शत्रुता का भाव रखें। अब चाकू से दोनों नीबूं के दो दो टुकड़ों में काट लें उसके बाद हर टुकड़े में एक एक लौंग गाड़ दें।
उसके बाद फिर आप नित्य क्रिया से निवृत्त होकर सारा सामान लेकर शमशान जायें और फिर वहाँ खड़े होकर चारों नींबू के दुकड़ों को चारों दिशाओं में फेंक दें। और भोजपत्र को किसी पीपल पेड़ की जड़ गड्डा करके दबा दें। और अपने घर पर वापस आते समय शमशान के बाहर कुछ सिक्के गिरा दें। हमारे द्वारा बताये गये Vyapar Bandhan Kholne Ke Free Upay के प्रभाव से शत्रुता को मित्रता में बदल देगा और साथ ही आपका व्यापार, दुकान या घर तांत्रिक बंधन से मुक्ति हो जाएगी।
संदर्भ: इस Vyapar Bandhan Kholne Ke Free Upay व्यापार, दुकान या घर को तांत्रिक बंधन से मुक्ति करवाने के उपाय पोस्ट को पढ़कर आप भी अपने व्यापार, दुकान, घर या अन्य जगह से तांत्रिक बंधन को दूर कर सकते हैं।