Guru Pushya Yoga Ke Free Upay गुरु पुष्य योग के दिन करें ये 7 उपाय, मिलेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा और होगी सभी समस्या दूर : ज्योतिषीय मान्यता है कि इस नक्षत्र में स्थाईत्व का गुण होता है। इसलिए इस समय में जो भी वस्तु खरीदी जाती है। वह स्थाई तौर पर सुख और समृद्धि देती है।
आज हम आपको गुरु पुष्य योग के बारे बताने जा रहे है। जितना महत्वपूर्ण माना जाता है यह योग गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र आने के कारण बनता है, इस दिन कुछ विशेष Guru Pushya Yoga Ke Free Upay किये जाये तो ओर दिनों की तुलना में बहुत जल्दी असरदार होते है। इसलिए हम आपको गुरु पुष्य योग के उपाय बताने जा रहे हैं।
गुरु पुष्य योग पर करें ये उपाय
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
मनोकामना पूर्ति के गुरु पुष्य योग के उपाय
गुरु पुष्य योग वाले दिन को दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु जी का अभिषेक करें। बताये गए अनुसार Guru Pushya Yoga Ke Free Upay करने से मां लक्ष्मी जी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं व जातक की मनोकामना पूरी हो जाती हैं।
आर्थिक परेशानी दूर करने के गुरु पुष्य योग के उपाय
गुरु पुष्य योग वाले दिन मोती शंख को अपने घर में स्थापित करके नीचे दिए गये मंत्र को 11 बार बोलते हुए 1-1 अखंडित चावल का दाना शंख में डालें। यह आपको लगातार गुरु पुष्य योग वाले दिन से 11 दिन तक करना हैं। बताये गए अनुसार Guru Pushya Yoga Ke Free Upay करने से आपकी आर्थिक परेशानी दूर होगी। मंत्र : “ॐ महालक्ष्मै नम:”।
व्यापार वृद्धि के गुरु पुष्य योग के उपाय
यदि व्यापार में घाटा या नुकसान हो रहा है तो हमारे द्वारा बताये गए इस Guru Pushya Yoga Ke Free Upay के अनुसार गुरु पुष्य योग वाले दिन व्यापार के धन स्थान पर मोती शंख स्थापित करने से व्यापार में वृद्धि होती है।
गुरु पुष्य योग के उपाय
गुरु पुष्य योग वाले दिन बरगद (बड़) के पत्ते को अपने घर लाकर उसे गंगाजल से धोकर उस पर हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखना चाहिए।.
लक्ष्मी प्राप्ति के गुरु पुष्य योग के उपाय
गुरु पुष्य योग वाले दिन सुबह जल्दी जगकर नित्य कर्म से निवृत होकर पारद की बनी श्री लक्ष्मी जी की मूर्ति की स्थापना करके उनका विधिपूर्वक पूजा करें और माँ लक्ष्मी जी को लाल चंदन, अक्षत, लाल वस्त्र आदि चढ़ाये। उसके बाद माँ लक्ष्मी जी को 108 लाल रंग के फुल नीचे दिए गये मंत्र का जाप करते करते हुए एक एक अर्पित करें।
उसके बाद माता श्री लक्ष्मी जी की 5 बत्तियों वाले दीपक से आरती करें ! उसके बाद मूर्ति को तिजोरी में स्थापित कर दें। बताये अनुसार बताये गए अनुसार Guru Pushya Yoga Ke Free Upay को करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती हैं। मंत्र : “ॐ श्री विघ्नहराय पारदेश्वरी महालक्ष्यै नम:” ।।.
धन लाभ के गुरु पुष्य योग के उपाय
गुरु पुष्य योग वाले दिन सुबह जल्दी जगकर नित्य कर्म से निवृत होकर साफ़ वस्त्र धारण करके शुभ मुर्हूत में अपने सामने थाली रखकर उसमे चंदन या कुंकुम से अष्ट दल बनाकर उस पर इस नारियल को रख दें और धूपबत्ती एवं दीपक लगा दें। शुद्ध जल से स्नान कराकर उस एकाक्षी नारियल पर पुष्प, चावल, फल, प्रसाद आदि रखें । लाल रेशमी वस्त्र ओढ़ाएं ।
इसके बाद उस रेशमी वस्त्र को जो कि आधा मीटर लंबा हो बिछाकर उस पर केसर से नीचे दिए गये मंत्र को लिखें। मंत्र : “ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं महालक्ष्मीं स्वरूपाय एकाक्षिनालिकेराय नम: सर्वदिद्धि कुरु कुरु स्वाहा” ।। उसके बाद इस रेशमी वस्त्र पर एकाक्षी नारियल को रखकर नीचे दिए मंत्र का जाप 1-1 करते हुए उस पर 108 गुलाब की पंखु़ि़ड़यां चढ़ाएं। मंत्र : “ॐ ऐं ह्रीं श्रीं एकाक्षिनालिकेराय नम:”।
इसके बाद गुलाब की पंखुडिय़ां हटाकर उस रेशमी वस्त्र में नारियल को लपेटकर थाली में चावलों की ढेरी पर रख दें और इस मंत्र की 1 माला जपें। मंत्र : “ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं ऐं एकाक्षाय श्रीफलाय भगवते विश्वरूपाय सर्वयोगेश्वराय त्रैलोक्यनाथाय सर्वकार्य प्रदाय नम:”। सुबह उठकर पुन: 21 गुलाब से पूजा करें और उस रेशमी वस्त्र में लिपटे हुए नारियल को पूजा स्थान पर रख दें। इस प्रकार बताये गए Guru Pushya Yoga Ke Free Upay अनुसार करने से एकाक्षी नारियल को घर में स्थापित करने से धन लाभ होता है।
घर में सुख समृद्धि के गुरु पुष्य योग के उपाय
गुरु पुष्य योग वाले दिन सुबह जल्दी जगकर नित्य कर्म से निवृत होकर साफ़ वस्त्र धारण करके शुभ मुहूर्त में लघु नारियल का केसर व चंदन से पूजन करें और माता श्री लक्ष्मी जी व भगवान विष्णु का ध्यान करें। उनसे घर में समृद्धि बनाए रखने के प्रार्थना करें, फिर 108 बार दिए गये मंत्र का जाप करें। बताये अनुसार Guru Pushya Yoga Ke Free Upay करने से उनके घर में सुख समृद्धि बनी रहती हैं। मंत्र : “।।श्रीं।।”
संदर्भ: इस Guru Pushya Yoga Ke Free Upay गुरु पुष्य योग के दिन करें ये 7 उपाय, मिलेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा और होगी सभी समस्या दूर पोस्ट को पढ़कर अपनी समस्या के अनुसार बताये गये उपाय कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके जीवन में चल रही समस्या दूर हो जायेगी या फिर उसमें कमी देखने को मिलेगी।