Rashi Anusar Rudraksha Dharan राशि के अनुसार कौनसा रुद्राक्ष धारण करें, होगी जीवन की ये समस्याएं दूर : हिन्दू धर्म में रुद्राक्ष को बहुत ही पवित्र माना गया है । रुद्राक्ष दो शब्द रूद्र और अक्ष से मिलकर बना है, ऐसी मान्यता है कि शिव के आंसुओं से ही इसके पेड़ कि उत्पत्ति हुई थी।
कहा जाता है कि यदि रुद्राक्ष राशि के अनुसार धारण किया जाए तो यह जीवन में बहुत से परिवर्तन लाता है। राशि अनुसार रुद्राक्ष धारण करने से जातक को बहुत से शुभ फल प्राप्त होते है। रुद्राक्ष को राशि, ग्रह और नक्षत्र के अनुसार धारण करने से उसकी फलों में कई गुणा वृद्धि हो जाती है। इसलिए यंहा हम आपको Rashi Anusar Rudraksha Dharan कौनसा पहनें इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
हमारे द्वारा बताई जा रही इस जानकारी को ध्यानपूर्वक धीरे धीरे से पढ़ें, जिससे आपके मन में इस पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शंका ना रहे जाये। और यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रशन हैं। तो आप हमें पोस्ट के नीचे जाकर कमेंट करके अपना प्रशन पूछ सकते हैं आपको वहां जवाब दे दिया जायेगा। धन्यवाद जय श्री राम
राशि के अनुसार कौनसा रुद्राक्ष धारण करें, होगी जीवन की ये समस्याएं दूर
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
मेष राशि के अनुसार कौन सा रुद्राक्ष पहने
मेष राशि वाले जातकों के जीवन में यदि बीमारियां और दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही हो तो और प्रबल भाग्योदय करना चाहते है, तो सिद्ध तीन मुखी, पंचमुखी या चौदहमुखी Rashi Anusar Rudraksha Dharan करना चाहिए।
वृषभ राशि के अनुसार कौन सा रुद्राक्ष पहने
वृष राशि के जातको को आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए, सफलता और सुख-समृद्धि प्राप्त करने के लिए छह मुखी और दस मुखी Rashi Anusar Rudraksha Dharan करना चाहिए।
मिथुन राशि के अनुसार कौन सा रुद्राक्ष पहने
मिथुन राशि वाले जातक अपने जीवन के कष्टों को दूर करने के लिए या वादविवाद करके कारण परेशानी उठानी पड़ रही हो उसके लिए और लाभ पाने के लिए इन्हें चारमुखी अथवा ग्यारहमुखी Rashi Anusar Rudraksha Dharan करना चाहिए।
कर्क राशि के अनुसार कौन सा रुद्राक्ष पहने
कर्क राशि के जातक अस्थिर और चंचल स्वभाव के होने के कारण इन्हें परेशानी उठानी पड़ सकती हैं इसलिए इन्हें दोमुखी, चारमुखी या फिर गौरीशंकर Rashi Anusar Rudraksha Dharan करना चाहिए।
सिंह राशि के अनुसार कौन सा रुद्राक्ष पहने
सिंह राशि जातकों को अत्यधिक आत्मविश्वास और जल्दबाजी के कारण परेशानी आ जाती हैं इसलिए इन्हें एकमुखी या बारह मुखी Rashi Anusar Rudraksha Dharan करना चाहिए।
कन्या राशि के अनुसार कौन सा रुद्राक्ष पहने
कन्या राशि के जातकों को जीवन में उन्नति पाने के लिए, पारिवारिक जीवन सुखी के लिए चारमुखी या गौरीशंकर Rashi Anusar Rudraksha Dharan करना चाहिए।
तुला राशि के अनुसार कौन सा रुद्राक्ष पहने
तुला राशि के जातक न्यायप्रिय,शांतिप्रिय,गंभीर, दयालु तथा पवित्र विचारधारा के होते हैं ! हर बात को दूर तक सोचते हैं ! तथा ये हर फ़ैसले काफी सोच समझकर लेते हैं। इसलिए इन्हें छह मुखी रुद्राक्ष, तेरह मुखी रुद्राक्ष, सातमुखी या फिर गणेश Rashi Anusar Rudraksha Dharan करना चाहिए।
वृश्चिक राशि के अनुसार कौन सा रुद्राक्ष पहने
वृश्चिक राशि के जातक को अपने जीवन में सफलता पाने के लिए तीनमुखी, आठमुखी या तेरहमुखी Rashi Anusar Rudraksha Dharan करना शुभ रहता है।
धनु राशि के अनुसार कौन सा रुद्राक्ष पहने
धनु राशि के जातकों को अपने जीवन के दुःख कम करने के लिए पंचमुखी, नौमुखी अथवा तेरहमुखी Rashi Anusar Rudraksha Dharan करना शुभ रहता है।
मकर राशि के अनुसार कौन सा रुद्राक्ष पहने
मकर राशि के जातक न्यायप्रिय, ईमानदार, निष्ठावान और विश्वास होते हैं। इन्हें जीवन में सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए इन्हें सात या चौदह मुखी, तेरहमुखी अथवा दसमुखी Rashi Anusar Rudraksha Dharan करना शुभ रहता है।
कुंभ राशि के अनुसार कौन सा रुद्राक्ष पहने
कुंभ राशि के जातक अत्यंत परिश्रमी होते हैं। इन्हें अपने जीवन में सफलता पाने के लिए सातमुखी Rashi Anusar Rudraksha Dharan करना शुभ रहता है।
मीन राशि के अनुसार कौन सा रुद्राक्ष पहने
मीन राशि के जातक कार्य पूरा ध्यान लगाकर और तसल्ली से करते हैं इसलिए इन्हें पंचमुखी और एकमुखी Rashi Anusar Rudraksha Dharan करना शुभ रहता है।
संदर्भ: इस Rashi Anusar Rudraksha Dharan राशि के अनुसार कौनसा रुद्राक्ष धारण करें, होगी जीवन की ये समस्याएं दूर की पोस्ट को पढ़कर आप भी अपनी राशि के अनुसार बताये गये रुद्राक्ष को धारण करके अपने जीवन में इनके लाभ उठा सकते हैं।
My Name is Devendrakumar D Mali
Date of Birth-20/03/1971
Birth Time 06:05 am
Birth Place-Goregson East, Mumbai, Maharashtra 400063.
My Rashi is Dhanu by Kundali
But by Name, it’s Meen Rashi. So which Rudraksh I have to wear?