WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dhanteras Ke Laxmi Prapti Free Upay: आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए धनतेरस पर करें कुछ खास लक्ष्मी प्राप्ति उपाय

Dhanteras Ke Laxmi Prapti Free Upay: आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए धनतेरस पर करें कुछ खास लक्ष्मी प्राप्ति उपाय।

ऐसा माना जाता है कि धनतेरस और दिवाली के दिन समृद्धि और धन प्राप्ति के लिए किया गया कोई भी उपाय और दिनों की तुलना में ज्यादा फलदायी होता है और इसके परिणाम भी बहुत जल्दी आपके जीवन में देखने को मिल जाते हैं ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताएं गए है जिन उपाय को यदि हम धनतेरस और दीपावली के दिन किसी भी शुभ समय में किया जाए तो घर में स्थिर लक्ष्मी का निवास होता है इसलिए हम आपके लिए धनतेरस के लक्ष्मी प्राप्ति उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आपके द्वारा करने से आपको आपके जीवन में  सुख सम्पति समृद्धि आदि का सुख एवं लाभ प्राप्त होता हैं।

लक्ष्मी प्राप्ति के लिए धनतेरस के उपाय

धनतेरस के दिन ऐसे स्थान की मिटटी ले आये जंहा मोर नाचा हो ऐसी मिटटी लाकर उसकी पूजा करें फिर इसे लाल कपडे में बांधकर अपनी तिजोरी में रख धनतेरस के लक्ष्मी प्राप्ति उपाय के अनुसार ऐसा करने से आपके घर पर लक्ष्मी की कृपा और लक्ष्मी प्राप्ति होने लगेगी।

धनतेरस की रात से लेकर भाईदूज के दिन तक दिए गये मंत्र का जप स्फटिक या कमलगट्टे की माला से अधिक से अधिक करने से आपके जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा निरंतर बरसती रहेती है मंत्र: ” ऊँ ऐं क्लीं सौ:”।

धनतेरस के दिन जब भी आप रसोई में कोई सा भी भोजन बनाओ उसमे से सबसे पहले गाय को निकलाकर खिलाये और उसके बाद ही स्वयं खाए धनतेरस के लक्ष्मी प्राप्ति उपाय के अनुसार ऐसा करने से आपके घर में स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।

धनतेरस के दिन या रोज कभी भी सूर्यास्त के बाद झाड़ू व् पोंछा ना लगाये धनतेरस के लक्ष्मी प्राप्ति उपाय के अनुसार ऐसा करने से आपके घर की लक्ष्मी चली जाती है।

11 लघु नारियल को मां लक्ष्मी के चरणों में रखकर “ॐ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्” मंत्र की 2 माला का जप करें किसी लाल कपड़े में उन लघु नारियल को लपेट कर तिजोरी में रख दें व दीपावली के दूसरे दिन किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दें धनतेरस के लक्ष्मी प्राप्ति उपाय के अनुसार ऐसा करने से लक्ष्मी चिरकाल तक घर में निवास करती है।

धनतेरस के दिन हल्दी और चावल पीसकर उसके घोल से घर के मुख्य द्वार पर “ऊँ” बनाने से आपके पास व आपके घर में धन आने लगेगा।

लाभ प्राप्ति के लिए धनतेरस के उपाय

धनतेरस के दिन शुभ समय मुहूर्त पर ऐसे पेड़ की टहनी तोड़ कर लाएं, जिस पेड़ पर चमगादड़ रहते हो, उससे लाकर अपने बैठने वाली जगह पर रख दे इससे आपके जीवन में लाभ प्राप्त होने लगेगा।

समृद्धि प्राप्ति के लिए धनतेरस के उपाय

धनतेरस के दिन लक्ष्मी पूजन करने के बाद एक दक्षिणावर्ती शंख ले उस शंख में दिए गये श्री लक्ष्मी मन्त्र बोलते हुए चावल के दाने व लाल गुलाब की पंखुड़ियां डालें आपको दिए गये मंत्र का जाप 108 बार करना है धनतेरस के लक्ष्मी प्राप्ति उपाय के अनुसार ऐसा करने से आपके जीवन में समृद्धि का योग बनेगा मंत्र: “ॐ श्रीं”।

धनतेरस वाले दिन पूजा करते समय 5 लघु नारियल पूजा के स्थान पर रखकर उन नारियल पर केसर का तिलक लगाते हुए दिया हुआ मन्त्र को 27 बार जाप करें धनतेरस के लक्ष्मी प्राप्ति उपाय के अनुसार ऐसा करने से आपके जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होने लगेगी मंत्र: “ऐं ह्लीं श्रीं क्लीं”।

यदि आप अपने घर में सुख समृद्धि लाना चाहते हो तो आप धनतेरस के दिन पूजन समय पर एक दक्षिणावर्ती शंख का उपयोग करें और पूजा से पहले और पूजा के बाद शंख से जल लेकर पूजा में स्थित सभी लोगो पर छिडकें व घर में सब जगह छिडके धनतेरस के लक्ष्मी प्राप्ति उपाय के अनुसार ऐसा करने से आपके घर पर सुख समृद्धि की प्राप्ति होने लगेगी।

कुबेर को खुश करने के लिए धनतेरस के उपाय

धनतेरस वाले दिन शुभ मुहूर्त में धूप, दीप, नैवैद्ध से पूजन करने के बाद नीचे दिए गये निम्न मंत्र का जाप अधिक से अधिक करने से भगवान कुबेर आपसे बहुत खुश होते हैं, जिससे आपके यंहा धन और वैभव की प्राप्ति होती है मंत्र: “यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्य अधिपतये, धन-धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा।”

Dhanteras Ke Laxmi Prapti Free Upay Check

हमारे WhatsApp ग्रुप्स से: यहां से जुड़ें

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now