Dhanteras Ke Din Kya Kharide: धनतेरस पर भूलकर भी न खरीदें ये सामान, स्वास्थ्य और धन की हानि हो सकती है।
यह तो आप सब जानते है की धनतेरस के दिन धनवन्तरी, धन की देवी माँ लक्ष्मी जी, धन के देवता कुबेर और यमराज का पूजन किया जाता है यदि आपकी आर्थिक हालत ख़राब है या चल रही हो तो आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए धनतेरस का दिन बहुत अहम होता है हम यंहा धनतेरस पर क्या खरीदे क्या नहीं लाना चाहिए आदि बताने जा रहें ! जिसे आप भी धनतेरस के नहीं भूलकर भी नही ला पाओंगे।
धनतेरस पर भूलकर भी न खरीदें ये सामान, स्वास्थ्य और धन की हानि हो सकती है
धनतेरस दीपावली पर कुछ न कुछ खरीदना शुभ माना जाता है धनतेरस का दिन धनवंतरि भगवान को समर्पित है, इसलिए इस दिन का खास महत्व है आइए जानें, कि इस दिन क्या खरीदना शुभ नहीं रहता है:
धनतेरस वाले दिन एल्मुनियम के बर्तन नही ख़रीदना चाहिए दरअसल एल्मुनियम राहु से जुड़ा हैं इसलिए धनतेरस के दिन इन्हें खरीदने से बचना चाहिए वरना राहू का सीधा प्रभाव पड़ता है।
कांच का सामान भी धनतेरस के दिन नहीं खरीदना चाहिए यह भी राहू व बुध से संबंध रखता है और इसकी खरीदारी राहू को घर में आमंत्रित करती है।
धनतेरस के दिन भूलकर भी दूसरों के लिए अपनी जेब से खरीदारी न करें।
इस दिन पुराना वाहन न खरीदें, कुछ लोग इस दिन काम दाम पर पुराना वाहन खरीद लेते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए अगर आपके पास पर्याप्त धन है तो नया वाहन खरीद कर घर लाएं, नहीं तो किसी और दिन पुराना वाहन खरीद लें धनतेरस के दिन केवल नई चीज पर ही धन खर्च करना चाहिए।
नुकीला सामान खरीदने से बचना चाहिए कहा जाता है कि धनतेरस पर चाकू, छुरी, नुकीला सामान या कैंची नहीं खरीदने चाहिए धनतेरस पर लोहे का सामान नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि यह शनि से जुड़ा होता है और ऐसा सामान खरीदने पर वो 13 गुणा होकर घर पर आधिपत्य करेगा आप नहीं चाहेंगे कि शनि का आधिपत्य आपके घर पर हो इसलिए धनतेरस के दिन नुकीला और शनि से संबंधित सामान नहीं खरीदना चाहिए।
धनतेरस के दिन क्या ख़रीदें
धनतेरस दीपावली पर कुछ न कुछ खरीदना शुभ माना जाता है धनतेरस के दिन धनवंतरि भगवान को समर्पित है, इसलिए इस दिन का खास महत्व है आइए जानें, कि इस दिन क्या खरीदना शुभ नहीं है:
सामान्यतः धनतेरस और दीपावली पर स्टील के बर्तन खरीदने की परंपरा है जो उचित नहीं है स्टील लोहे का दूसरा रूप है इसकी जगह तांबा, पीतल, कांसा या अन्य धातु के बर्तन खरीद सकते हैं स्टील के बर्तन धनतेरस के एक दिन पहले खरीदा जा सकते हैं।
अगर आप धनतेरस के दिन गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो एक दिन पहले ही पूर्ण भुगतान कर दें धनतेरस के दिन गाड़ी के दिन पैसे न दें गाड़ी के अंदर चांदी का एक सिक्का, लोहे छोड़कर किसी भी धातु के गणपति, लक्ष्मी व हनुमान (चांदी के हों तो सर्वश्रेष्ठ) की प्रतिमा स्थापित करके ही घर लाएं प्रयास करें कि शोरूम मालिक ही उपहार स्वरूप सामग्री आपको गाड़ी के साथ प्रदान करें गाड़ी राहुकाल में घर में न लाएं।
धनतेरस के दिन स्वर्ण व चांदी की वस्तुएं खरीदना शुभ है पर सोना या चांदी शुद्ध होनी चाहिए अन्यथा शुद्ध सोने या चांदी के बिस्किट खरीदे जा सकते हैं।
धनतेरस के दिन घर में दक्षिणवर्ती शंख लाना अति शुभ है इसे लक्ष्मी के परिवार का ही सदस्य माना जाता है।
धनतेरस के दिन प्राणप्रतिष्ठित रसराज पारद श्री यंत्र घर में लाना सर्वोत्तम है लक्ष्मीपूजन के समय इसे लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष रखने से धन प्राप्ति के नवीन अवसर प्राप्त होते हैं।
धनतेरस के दिन कमलगट्टे की माला खरीदना शुभ है।
धनतेरस के दिन कपड़े खरीद सकते हैं सफेद व लाल रंग के कपड़े शुभ हैं।
धनतेरस के दिन संपत्ति खरीदना शुभ है।
धनतेरस के दिन सफेद व लाल रंग की वस्तुएं ख़रीदना चाहिए इससे लक्ष्मी को आकर्षित होती हैं।
धनतेरस के दिन धार्मिक साहित्य और रूद्राक्ष की या अन्य प्रकार की मालाएं खरीदना अति शुभ है।
धनतेरस के दिन विद्यार्जन के साहित्य और स्टेशनरी खरीदना शुभ है।
धनतेरस के दिन औषधि खरीद सकते हैं क्योंकि यह भगवान धनवंतरि का दिन है पर दीपावली के दिन यथासंभव दवा खरीदने से बचें, जब तक अनिवार्य न हो।
धनतेरस के दिन उपहार देने की वस्तुएं पहले ही खरीद कर रख लें और संभव हो तो उपहार धनतेरस या दिवाली से एक दिन पहले ही भिजवा दें।
दीपावली के दिन काले रंग का उपहार न लें। विनम्रता से या होशियारी से मना कर दें या किसी अन्य दिन लेने का वादा कर लें।
Dhanteras Ke Din Kya Kharide Check
हमारे WhatsApp ग्रुप्स से: यहां से जुड़ें