Phulera Dooj Ke Free Upay फुलेरा दूज के दिन करें ये खास उपाय, मिलेगी इन सब समस्या से मुक्ति : हमारे हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह की शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज के नाम से जाना जाता है। फुलेरा दूज को अबूझ मुहूर्त के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि इस दिन कोई भी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम किया जा सकता हैं। इस दिन को बहुत ही शुभ और अति उत्तम माना जाता है। और इस दिन जो भी मांगलिक कार्यक्रम किया जाता है।
उस पर किसी भी प्रकार का कोई भी दोष या अशुभ प्रभाव नही पड़ता हैं। इस कारणों से बहुत से लोग फुलेरा दूज वाले दिन मांगलिक कार्यो का आयोजन करते हैं। इस दिन भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना करने का भी विधान है। इस दिन विशेषकर ब्रज क्षेत्र के मंदिरों में विशेष रूप से झांकी सजाई जाती हैं। हमारे द्वारा बताये जा रहे Phulera Dooj Ke Free Upay को पढ़कर आप भी फुलेरा दूज के दिन कुछ समस्या से मुक्ति पा सकते हैं।
Phulera Dooj Ke Free Upay फुलेरा दूज के दिन करें ये खास उपाय, मिलेगी इन सब समस्या से मुक्ति
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
विवाह में बाधा मुक्ति के फुलेरा दूज के उपाय
जिन जातकों के विवाह में बाधा आ रही हो या जिनका बना बनाया हुआ रिश्ता टूट रहा हो तो फुलेरा दूज वाले दिन राधा कृष्ण की पूजा करके अपने जीवन में आ रही परेशानी से मुक्ति पाने की प्रार्थना करें।
प्रेम विवाह में समस्या मुक्ति के फुलेरा दूज के उपाय
जिन जातकों के प्रेम विवाह में समस्या आ रही हो तो उन्हें फुलेरा दूज के दिन भगवान श्री कृष्ण जी के मंदिर में जाकर एक भोजपत्र पर अनार की कलम से चंदन की स्याही से अपने प्रेमी का नाम लिखकर उस भोजपत्र को श्री कृष्ण और राधा रानी के चरणों में अर्पित करके आ रही समस्या से मुक्ति पाने की प्रार्थना करें | इस Phulera Dooj Ke Free Upay को करने से प्रेम विवाह में आ रही समस्या समाप्त हो जाएगी।
दाम्पत्य जीवन में कलह से मुक्ति के फुलेरा दूज के उपाय
जिन भी जातकों के दाम्पत्य जीवन में कलह का वातावरण रहता हो तो फुलेरा दूज के दिन भगवान श्री कृष्ण जी के मंदिर में जाकर आपको 5 केले अर्पित करके आपके वैवाहिक जीवन में चल रहा कलह से निजात पाने की प्रार्थना करें। इस Phulera Dooj Ke Free Upay को करने से आपके जीवन में पहले जैसी खुशहाली और प्रेम का वातावरण होने लग जायेगा।
प्रेम विवाह करने के फुलेरा दूज के उपाय
जिन जातकों के प्रेम विवाह में समस्या आ रही हो तो हमारे द्वारा बताये जा रहे Phulera Dooj Ke Free Upay के अनुसार किसी राधा कृष्ण मंदिर में जाकर लड़का और लड़की को राधा रानी को हरी चूड़ियां अर्पित करने से आपकी समस्या का हल हो जायेगा। यदि आपके घर परिवार वाले इस प्रेम विवाह को करने की अनुमति नही दे रहे हो तो फुलेरा दूज वाले दिन राधा कृष्ण जी के मंदिर में जाकर पीले वस्त्र, पीली मिठाई और पीले फूल अर्पित करें और आपके प्रेम विवाह में आ रही समस्या को दूर करने के लिए प्रार्थना करें।
संदर्भ: इस Phulera Dooj Ke Free Upay फुलेरा दूज के दिन करें ये खास उपाय, मिलेगी इन सब समस्या से मुक्ति की पोस्ट में बताये गये इन सब उपाय को फुलेरा दूज के दिन करने से संबधित परेशानी धीरे धारे खतम होने लगती हैं।