Rashi Anusar Gupt Navratri Ke Mantra गुप्त नवरात्रि में राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप : हमारे हिन्दू धर्म में नवरात्र में मां दुर्गा जी की साधना के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण समय माना जाता हैं । नवरात्र के समय साधक विभिन्न तंत्र विद्याएं सीखने के लिए मां भगवती की विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हैं । तंत्र साधना आदि करने के लिए गुप्त नवरात्र बेहद विशेष माने जाते हैं।
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
गुप्त नवरात्र वर्ष में आषाढ़ और माघ मास की शुक्ल पक्ष में आते हैं ! वैसे इन इस नवरात्रि के बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी होती है । जिसे आप गुप्त नवरात्रि के समय ज्यादा से ज्यादा अपनी राशि के अनुसार जप करने से आपको सुख समृद्धि, यश, वैभव, धन प्राप्ति, मान-सम्मान, ऐश्वर्य, सफलता और संपन्नता से जीवन खुशहाल आदि की प्राप्ति होती हैं !
मेष राशि के लिए गुप्त नवरात्रि मंत्र
यदि आपकी मेष राशि ( चू, चे, ला, ल, ली, लू, ले लो, अ नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) है तो आपको बताये जा रहे Rashi Anusar Gupt Navratri Ke Mantra के अनुसार “ॐ ह्रीं उमा देव्यै नम:” या “ॐ ऐं सरस्वत्यै नम:” मंत्र का जाप करना चाहिए !
वृषभ राशि के लिए गुप्त नवरात्रि मंत्र
यदि आपकी वृषभ राशि ( ई, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) है तो आपको बताये जा रहे Rashi Anusar Gupt Navratri Ke Mantra के अनुसार “ॐ क्रां क्रीं क्रूं कालिका देव्यै नम:” मंत्र का जाप करना चाहिए !
मिथुन राशि के लिए गुप्त नवरात्रि मंत्र
यदि आपकी मिथुन राशि ( का, की, कु, घ, ड, छ, के, को, हा. हो नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) है तो आपको बताये जा रहे Rashi Anusar Gupt Navratri Ke Mantra के अनुसार “ॐ दुं दुर्गायै नम:” मंत्र का जाप करना चाहिए !
कर्क राशि के लिए गुप्त नवरात्रि मंत्र
यदि आपकी कर्क राशि ( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) है तो आपको बताये जा रहे Rashi Anusar Gupt Navratri Ke Mantra के अनुसार “ॐ ललिता देव्यै नम:” मंत्र का जाप करना चाहिए !
सिंह राशि के लिए गुप्त नवरात्रि मंत्र
यदि आपकी सिंह राशि ( मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) है तो आपको बताये जा रहे Rashi Anusar Gupt Navratri Ke Mantra के अनुसार “ॐ ऐं महासरस्वती देव्यै नम:” मंत्र का जाप करना चाहिए !
कन्या राशि के लिए गुप्त नवरात्रि मंत्र
यदि आपकी कन्या राशि ( टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) है तो आपको बताये जा रहे Rashi Anusar Gupt Navratri Ke Mantra के अनुसार “ॐ शूल धारिणी देव्यै नम:” मंत्र का जाप करना चाहिए !
तुला राशि के लिए गुप्त नवरात्रि मंत्र
यदि आपकी तुला राशि ( रा, रि, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) है तो आपको बताये जा रहे Rashi Anusar Gupt Navratri Ke Mantra के अनुसार “ॐ ह्रीं उमा महालक्ष्म्यै नम:” मंत्र का जाप करना चाहिए !
वृश्चिक राशि के लिए गुप्त नवरात्रि मंत्र
यदि आपकी वृश्चिक राशि ( तो, ला, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) है तो आपको बताये जा रहे Rashi Anusar Gupt Navratri Ke Mantra के अनुसार “ॐ शक्तिरुपायै नम:” या “ॐ ह्रीं उमा काम्नख्यै नम:” मंत्र का जाप करना चाहिए !
धनु राशि के लिए गुप्त नवरात्रि मंत्र
यदि आपकी धनु राशि ( ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) है तो आपको बताये जा रहे Rashi Anusar Gupt Navratri Ke Mantra के अनुसार “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” मंत्र का जाप करना चाहिए !
मकर राशि के लिए गुप्त नवरात्रि मंत्र
यदि आपकी मकर राशि ( भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) है तो आपको बताये जा रहे Rashi Anusar Gupt Navratri Ke Mantra के अनुसार “ॐ पां पार्वती देव्यै नम:” मंत्र का जाप करना चाहिए !
कुंभ राशि के लिए गुप्त नवरात्रि मंत्र
यदि आपकी कुंभ राशि ( गु, गे, गो, सा, सी, सु, से सो, सा नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) है तो आपको बताये जा रहे Rashi Anusar Gupt Navratri Ke Mantra के अनुसार “ॐ पां पार्वती देव्यै नम:” मंत्र का जाप करना चाहिए !
मीन राशि के लिए गुप्त नवरात्रि मंत्र
यदि आपकी मीन राशि ( दी, दू, थ, झ, दे, दो, चा, ची नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) है तो आपको बताये जा रहे Rashi Anusar Gupt Navratri Ke Mantra के अनुसार “ॐ श्रीं हीं श्रीं दुर्गा देव्यै नम:” मंत्र का जाप करना चाहिए !