Ladke Ke Shighra Vivah Mantra लड़के के विवाह में हो रही है देरी तो करें इन मंत्रों का जाप, जल्द मिलेगी जीवनसाथी : जिस भी लड़के का विवाह यदि सही समय पर नही होता है उसके माता-पिता का चिंतित होना जरुरी है। परन्तु वर्तमान समय में देरी से लड़के का विवाह होना यह एक आम समस्या हो गई है।
यदि आप भी चाहते हो की आपकी लड़के का विवाह जल्दी से किसी अच्छे घर में हो जाए तो नीचे बताये गये लड़के के शीघ्र विवाह के उपाय और मंत्र को करने से आपकी यह समस्या बहुत जल्द दूर हो जाएगी। हमारे द्वारा बताये जा रहे Ladke Ke Shighra Vivah Mantra को जानकर आप भी आसनी से लड़के के विवाह में आ रही परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं।
हमारे द्वारा बताई जा रही इस जानकारी को ध्यानपूर्वक धीरे धीरे से पढ़ें, जिससे आपके मन में इस पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शंका ना रहे जाये। और यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रशन हैं। तो आप हमें पोस्ट के नीचे जाकर कमेंट करके अपना प्रशन पूछ सकते हैं आपको वहां जवाब दे दिया जायेगा। धन्यवाद जय श्री राम
Ladke Ke Shighra Vivah Mantra लड़के के विवाह में हो रही है देरी तो करें इन मंत्रों का जाप, जल्द मिलेगी जीवनसाथी
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
लड़के का जल्दी विवाह होने का मंत्र करने की विधि
जिन युवकोँ का विवाह नहीँ हो रहा वह किसी शुभ दिन माँ दुर्गा के मँदिर मेँ जाकर माँ दुर्गा जी का लहँगा चुनरी से श्रृंगार करायेँ या करें, श्रृंगार सामग्री और अपने सामर्थ अनुसार दक्षिणा चढ़ाएँ। तत्पश्चात उसी शाम को एक चौकी पर एक आधा मीटर सफेद वस्त्र बिछाकर उस पर एक पत्तल (पत्तोँ से बनी प्लेट) मेँ बूँदी के सात लड्डू, सात लौँग सात काली मिर्च, लाल मिर्च, सात बताशे व सात नमक की डली और सात रँग के फूल रखेँ। दीपक व गुगगुल की धूप जलाएँ और नीचे लिखे Ladke Ke Shighra Vivah Mantra की
रूद्राक्ष की माला से 7 माला जाप करके उपरोक्त सामग्री कपड़े सहित अपने सिर पर से सात बार उतार लेँ और जाकर चौराहे पर रख देँ। बिना पीछे देखे वापस घर आ जाएँ और हाथ मुँह धो लेँ। इस Ladke Ke Shighra Vivah Mantra का असर देख कर आप आश्चर्यचकित रह जायेंगे।
लड़के के शीघ्र विवाह के लिए मंत्र
ॐ नमो कामाख्या माई, ‘अमुक’ फौरन पत्नी पाये, तेरे बालक का घर बस जाए,
बाधा कोई न आड़े आये, ग्रह बीच जो कोई अड़े,
हनुमान की गदा पड़े, घर कन्या पाँय परैँ, अन्नपूर्णा भण्डार भरेँ,
दुहाई ईश्वर महादेव गौरा पार्वती की, योगिनी कामरू कामाक्षा की,
शब्द साँचा पिण्ड काँचा, फुरो मँत्र ईश्वरो वाचा।
मंत्र में “अमुक” के स्थान पर जिस लड़का का विवाह ना हो रहा हो उसका नाम लिया जाये।
– ऊपर बताये गये ये सामान्य Ladke Ke Shighra Vivah Mantra है जो कोई भी जातक कर सकता है बाकी आपकी कुंडली में ग्रह की स्थिति, गोचर और उनकी युक्ति विवाह के कब होने पर मुख्य प्रभाव डालती है।