Rashi Anusar Basant Panchami Ke Free Upay बसंत पंचमी पर राशि अनुसार करें ये छोटा-सा उपाय, हर काम में मिलेगी सफलता : आज हम आपको अपनी राशि अनुसार बसंत पंचमी के विशेष उपाय के बारे में बताने जा रहे है ! यह तो आप सब पहले से जानते है की बसंत पंचमी का उत्सव माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचम तिथि के दिन बनाई जाती है ! बसंत पंचमी के दिन हम माँ श्री सरस्वती देवी की विशेष रूप से पूजा आराधना की जाती हैं ! और यह तो आप सब जानते है की माँ श्री सरस्वती देवी ज्ञान की देवी है !
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
इस दिन सब स्कुल व कॉलेज में ख़ास कर यह उत्सव बड़ी धूमधाम से बनाया जाता है व माँ श्री सरस्वती देवी का पूजन किया जाता है ! हम आपको आज बसंत पंचमी वाले दिन अपनी राशि अनुसार बसंत पंचमी के उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं ! जिन्हें करने से आप माँ सरस्वती देवी की विशेष रूप से कृपा पा सकोगें!
मेष राशि अनुसार बसंत पंचमी के उपाय
यदि आप मेष राशि ( चू, चे, ला, ल, ली, लू, ले लो, अ नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) के जातक है तो अपनी राशि अनुसार वसंत पंचमी के दिन आपको आप सुबह नित्य कर्म से निवृत होकर श्री हनुमान जी के मंदिर में जाकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें व् पूजा करें व श्री हनुमान के बाए चरण से सिंदूर लेकर उसका तिलक करें व इसके बाद हर दिन तिलक लगाये !
घर आकर माँ सरस्वती जी की आराधना करें ! श्री सरस्वती कवच का पाठ करें व् विद्द्या और बुद्दि प्राप्ति के लिए “‘ऐं” मंत्र का जाप करें ! बताये गए Mesh Rashi Anusar Basant Panchami Ke Free Upay को करने से उन्हें सफलता की प्राप्ति होगी !
वृषभ राशि अनुसार बसंत पंचमी के उपाय
वृषभ राशि ( ई, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) के जातक है तो अपनी राशि अनुसार वसंत पंचमी के दिन श्री माँ सरस्वती देवी की पूजा आराधना करें उन्हें सफ़ेद चन्दन का तिलक लगाये, व् सफ़ेद ही पुष्प अर्पित करें इसके बाद आप श्री सरस्वती जी को इमली के पत्ते के 22 नग चढ़ाये उसमे से 11 पत्ते को सफ़ेद कपडे में लिपकर अपने पास रख लें। बताये गए Vrishabha Rashi Anusar Basant Panchami Ke Free Upay को करने से आपको हर समय सफलता प्राप्त होगी !
मिथुन राशि अनुसार बसंत पंचमी के उपाय
यदि आपकी मिथुन राशि ( का, की, कु, घ, ड, छ, के, को, हा. हो नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) के जातक है तो अपनी राशि अनुसार वसंत पंचमी के दिन आप सुबह नित्य कर्म से निवृत होकर श्री गणेश जी के मंदिर में जाकर उनकी आरधना करें व् उन्हें जनेऊ धारण करें ! 21 दूर्वा चढ़ाये व् एक माला “ॐ गं गणपतये नम:” मंत्र का जाप करें !
उसके बाद अपने घर पर आकर श्री माँ सरस्वती देवी की आराधना करें व् माता रानी को खीर का भोग लगाये ! या फिर पीले रंग की मिठाई का भोग लगाये ! बताये गए Mithun Rashi Anusar Basant Panchami Ke Free Upay को करने से जातक को कोई भी विद्द्य प्राप्ति में हो रही परेशानी दूर हो जाएगी !
कर्क राशि अनुसार बसंत पंचमी के उपाय
यदि आप कर्क राशि ( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) के जातक है तो अपनी राशि अनुसार वसंत पंचमी के दिन आप कुछ विशेष उपाय करके फायदा व् लाभ उठा सकते है ! इस दिन आप सुबह जल्दी जग कर नित्य कर्म से निवृत होकर श्री माँ सरस्वती जी के यन्त्र या प्रतिमा की पूजा आराधना करें !
उन्हें पीले रंग की मिठाई या चावल का भोग लगाये ! माता रानी को आम के बौर भी चढ़ाये उसके बाद दिए गये मंत्र की एक माला का जाप करें ! बताये गए Kark Rashi Anusar Basant Panchami Ke Free Upay को करने से जातक को हो रही विद्द्या प्राप्ति में परेशानी दूर हो जाएगी ! मंत्र : “ॐ ऐं सरस्वत्यै नम:” !
सिंह राशि अनुसार बसंत पंचमी के उपाय
यदि आप सिंह राशि ( मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) के जातक है तो अपनी राशि अनुसार वसंत पंचमी के लिए हम लेकर आये कुछ ख़ास उपाय आपके लिए आपको इस दिन आप सुबह जल्दी जग कर सबसे पहले अपने पूजनीय माता पिता जी के चरण स्पर्श कीजिये ! उसके बाद अपने सारे नित्य कर्म से निवृत होकर श्री माँ सरस्वती देवी यन्त्र या प्रतिमा के की आराधना करें उन्हें लाल पुष्प चढ़ाये, कुमकुम का तिलक लगाये उसके बाद “गायत्री मंत्र” की एक माला का जाप करें ! बताये गए Singh Rashi Anusar Basant Panchami Ke Free Upay को करने से उन्हें सफलता की प्राप्ति होगी !
कन्या राशि अनुसार बसंत पंचमी के उपाय
यदि आपकी राशि कन्या ( टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) है तो अपनी राशि अनुसार वसंत पंचमी के दिन हम बताने जा रहे है आपको कुछ विशेष उपाय केवल आपकी राशि के लिए इस दिन आप जल्दी जगकर नित्य कर्म करने के बाद श्री माँ सरस्वती देवी यन्त्र या प्रतिमा की आराधना करें उसके बाद नीचे दिए गये मंत्र की एक माला का जाप करें ! ऐसा करने के बाद किसी स्कूल में जाकर अपनी इच्छानुसार छोटे बच्चे को पुस्तक, बेग, पेन आदि का दान करें ! बताये गए Kanya Rashi Anusar Basant Panchami Ke Free Upay को करने से उन्हें सफलता की प्राप्ति होगी ! मंत्र : “ॐ ऐं नम:” !
तुला राशि अनुसार बसंत पंचमी के उपाय
यदि आप तुला राशि ( रा, रि, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) के जातक है तो अपनी राशि अनुसार वसंत पंचमी के दिन हमारे द्वारा बताये गये उपाय करके आप लाभ प्राप्त करें ! इस दिन तुला राशि के जातक को जल्दी जगकर श्री माँ सरस्वती देवी यन्त्र या प्रतिमा की आराधना करें सफ़ेद पुष्प चढ़ाये सफ़ेद चन्दन का तिलक लगाये !
उसके बाद कोई भी सफ़ेद रंग की मिठाई का भोग लगाये ! उसके बाद नीचे दिए मंत्र की एक माला का जाप करें ! ऐसा करने के बाद किसी गरीब ब्राह्मण को अपने इच्छानुसार सफेद कपडे का दान करें ! बताये गए Tula Rashi Anusar Basant Panchami Ke Free Upay को करने से उन्हें सफलता की प्राप्ति होगी ! मंत्र “ॐ ऐं नम:” !
वृश्चिक राशि अनुसार बसंत पंचमी के उपाय
यदि आपकी राशि के वृश्चिक राशि ( लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) है तो अपनी राशि अनुसार वसंत पंचमी के दिन अपनी राशि के अनुसार उपाय करके लाभ उठाये ! आपको इस दिन जल्दी से जगकर नित्य कर्म करने के बाद श्री माँ सरस्वती देवी यन्त्र या प्रतिमा की आराधना करें उन्हें सफ़ेद व लाल पुष्प चढ़ाये !
माता रानी जी को सफ़ेद कपडे चढ़ाये ! उसके बाद नीचे दिए गये मंत्र की एक माला का जाप करें ! पूजन के बाद अपने इच्छानुसार छोटी छोटी कन्यायों को दूध से बनी मिठाई या वस्तु का दान करें या घर पर बुलाकर खिलाये ! बताये गए Vrishchik Rashi Anusar Basant Panchami Ke Free Upay को करने से उन्हें सफलता की प्राप्ति होगी ! मंत्र : “ॐ ऐं सरस्वत्यै नम:” !
धनु राशि अनुसार बसंत पंचमी के उपाय
यदि आप धनु राशि ( ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) के जातक है तो अपनी राशि अनुसार वसंत पंचमी के दिन कीजिये कुछ ख़ास उपाय इस राशि के जातक सुबह नित्य कर्म करने के बाद श्री माँ सरस्वती देवी यन्त्र या प्रतिमा की आराधना करें उन्हें सफ़ेद चन्दन का तिलक लगाये व् सफेद कपडे चढ़ाये ! बताये गए Dhanu Rashi Anusar Basant Panchami Ke Free Upay को करने से उन्हें सफलता की प्राप्ति होगी !
मकर राशि अनुसार बसंत पंचमी के उपाय
यदि आप मकर राशि ( भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) के जातक है तो अपनी राशि अनुसार वसंत पंचमी के दिन हमारे द्वारा बताये गये उपाय को करें व् लाभ देंखें, इस दिन मकर राशि के जातक सुबह जल्दी जगकर श्री माँ सरस्वती देवी यन्त्र या प्रतिमा की आराधना करें माता रानी को सफ़ेद रंग का वस्त्र चढ़ाये !
उसके बाद जरूरतमंद लोंगो को सफ़ेद रंग की वस्तु का दान करें जैसे की चावल, दूध आदि ! मकर राशि के जातक वसंत पंचमी के दिन सूर्य उदय होने से पहले “ब्राह्मी” नामक औषधि लाकर उससे दिए गए मंत्र से अभिमंत्रित करके उसका सेवन कर लें ! बताये गए Makar Rashi Anusar Basant Panchami Ke Free Upay को करने से उन्हें सफलता की प्राप्ति होगी ! मंत्र : “ॐ ऐं सरस्वत्यै नम:” !
कुंभ राशि अनुसार बसंत पंचमी के उपाय
यदि आपकी राशि कुम्भ ( गु, गे, गो, सा, सी, सु, से सो, सा नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) है तो अपनी राशि अनुसार वसंत पंचमी के दिन हम लेकर आये कुछ विशेष उपाय आपकी राशि के लिए कुम्भ राशि के जातक सुबह जल्दी जगकर श्री माँ सरस्वती देवी यन्त्र या प्रतिमा की आराधना करें माता रानी को सफ़ेद चन्दन का तिलक लगाये उन्हें खीर का भोग लगाये !
उसके बाद दिए गये मंत्र की एक माला का जाप करें ! पूजन करने के बाद खीर को छोटी छोटी कन्यायों को खिलाये ! बताये गए Kumbh Rashi Anusar Basant Panchami Ke Free Upay को करने से उन्हें सफलता की प्राप्ति होगी ! मंत्र : “ॐ ऐं नम:” !
मीन राशि अनुसार बसंत पंचमी के उपाय
यदि आपकी राशि मीन ( दी, दू, थ, झ, दे, दो, चा, ची नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) है तो अपनी राशि अनुसार वसंत पंचमी के दिन आप सुबह जल्दी जगकर श्री माँ सरस्वती देवी यन्त्र या प्रतिमा की आराधना करें माता रानी को पीले वस्त्र चढ़ाये ! उसके बाद दिए गये मंत्र की एक माला का जाप करें ! पूजन करने के बाद छोटी कन्या को पीले रंग के कपडे दान करें ! मंत्र : “ॐ ऐं सरस्वत्यै नम:” !
इस दिन मीन राशि के पुरुष जातक अभिमंत्रित “अपामार्ग” की जड़ अपनी दाहिनी भुजा में बांधें व मीन राशि की जातक की स्त्री बाई भुजा में बांधें ! बताये गए Meen Rashi Anusar Basant Panchami Ke Free Upay को करने से उन्हें सफलता की प्राप्ति होगी ! दिए गये उपाय आपको वसंत पंचमी के दिन श्री माँ सरस्वती देवी की पूजन विधि करके विशेष रूप से करने है !
नोट : जिन भी जातक की जन्मकुंडली नही होने के कारण उन्हें अपनी राशि का पता नही है तो वह सब जातक Rashi Anusar Basant Panchami Ke Free Upay के अनुसार वसंत पंचमी के दिन श्री माँ सरस्वती देवी की पूजन विधि करने के बाद स्फटिक माला से दिए गये मंत्र का जाप करें ! उसके बाद कन्याओं को दूध से बनी मिठाई खिलाये ! मंत्र : “ॐ ऐं सरस्वत्यै नम:” !