Ghar Se Bimari Bhagane Ke Free Totke अपने घर से बीमारी को भगाना चाहते हो तो, आजमाएं ये टोटके : यह तो आप सब जानते हो की पहल सुख निरोगी काया माना गया हैं. परन्तु जीवन में हर किसी को यह सुख चाहते हुए भी नही मिल पता हैं. बहुत से ऐसे परिवार हैं जिसके कोई ना कोई सदस्य हर समय कोई ना कोई बीमारी से घिरा हुआ रहता हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको Ghar Se Bimari Dur Karne Ke Free Totke बताने जा रहे हैं. बताये जा रहे इन उपाए को करने से आपके परिवार में परिर्वतन जरुर देखने को मिल जायेगा.
वैसे तो इन्सान की बीमारी का लेना देना उनकी कुंडली में स्थित ग्रहों के कारण होता रहता हैं. इसलिए आप कुंडली के हिसाब से उपाय करते हो तो उससे ज्यादा सर्वश्रेष्ठ कोई बात नहीं परन्तु नीचे दिए गये उपायों को करने से भी आपके जीवन में लाभ देखने को मिल जायेगा। हमारे द्वारा बताये जा रहे Ghar Se Bimari Dur Karne Ke Free Totke को पढ़कर आप भी इन उपाय को करके अपने जीवन में रोग मुक्त हो सकते हैं
हमारे द्वारा बताई जा रही इस जानकारी को ध्यानपूर्वक धीरे धीरे से पढ़ें, जिससे आपके मन में इस पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शंका ना रहे जाये। और यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रशन हैं। तो आप हमें पोस्ट के नीचे जाकर कमेंट करके अपना प्रशन पूछ सकते हैं आपको वहां जवाब दे दिया जायेगा। धन्यवाद जय श्री राम
Ghar Se Bimari Bhagane Ke Free Totke अपने घर से बीमारी को भगाना चाहते हो तो, आजमाएं ये टोटके
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
घर से बीमारी भगाने के टोटके
– अगर घर से बीमारी पीछा नहीं छोड़ रही हो तो आपको एक महीनें में एक बार मीठी रोटियाँ बनाकर कुत्तों को खिलानी चाहिए। परन्तु एक बात का विशेष ख्याल रखें की रोटियाँ की संख्या आपके परिवार के कुल सदस्यों की संख्या और उस महीनें जितने मेहमान आपके घर में आये है उन सबको जोड़कर उससे चार अधिक रोटियाँ बनाकर खिलानी है। बताये गये इस Ghar Se Bimari Bhagane Ke Free Totke से आपके जीवन में फर्क देखने को मिल जायेगा।
– यदि आपके परिवार में कोई सदस्य हमेशा बीमारी से परेशान रहता हो या लम्बे समय से तबीयत ख़राब चली आ रही हो तो आपको बताये जा रहे Ghar Se Bimari Bhagane Ke Free Totke के अनुसार उस मरीज के सिरहाने रात के समय एक सिक्का रखकर उसे अगले दिन की सुबह किसी भंगी (सफाई कर्मचारी) को दे दें, परन्तु यह जरुर ध्यान रखें की यह उपाय आपको लगातार 43 दिनों तक करना चाहिए।
– ऊपर बताये गये ये सामान्य Ghar Se Bimari Bhagane Ke Free Totke है जो कोई भी जातक कर सकता है बाकी आपकी कुंडली में ग्रह की स्थिति, गोचर और उनकी युक्ति बिमारी पर मुख्य प्रभाव डालती है।