Fasa Hua Dhan Pane Ke Upay डूबा या फंसा हुआ धन नहीं मिल रहा है, तो इन उपायों को आजमाकर देखें : यदि आपने किसी को जरुरत होने पर धन उधार दे दिया हो और अब उसके बाद धन होते हुए भी आपका धन देने में आनाकानी कर रहा हो तो आप घबराएँ नहीं हमारे द्वारा बताये जा रहे फंसा हुआ धन पाने के उपाय को करने से आपका दिया हुआ धन आसनी से प्राप्त हो जायेगा।
ज्योतिष में बहुत से योग बनाते है उन्हीं योगों में से कुछ ऐसे भी योग हैं जो कुंडली में होने के कारणों से हमारे जीवन में पैसे डूबने, रुकने या फिर फंसने तक की नौबत आ जाती है। यदि आपकी कुंडली में इन सब समस्या से मुक्ति पाने का योग होगा तो हमारे द्वारा नीचे बताये जा रहे डूबा या फंसा हुआ धन पाने के उपाय और टोटके को करने से पुन: आपका फंसा हुआ धन प्राप्त हो जायेगा।
Fasa Hua Dhan Pane Ke Free Upay डूबा या फंसा हुआ धन नहीं मिल रहा है, तो इन उपायों को आजमाकर देखें
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
डूबा या फंसा हुआ धन पाने के उपाय और टोटके
यदि आपका किसी अन्य के पास में रुपया फंसा हुआ है तो Fasa Hua Dhan Pane Ke Free Upay के अनुसार व्यक्ति वह किसी भी शुक्ल पक्ष के शनिवार के दिन दक्षिण दिशामुखी श्री हनुमान जी के मंदिर में जाकर प्रतिमा के सामने शुद्ध सरसों के तेल का बड़ा दीपक जलाए। तथा उस तेल के दीपक में कुछ दाने पिली सरसों के, 2 फूलवाली लोंग और एक कपूर का टुकड़ा भी डाल दें। उसके श्री हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठकर तीन पाठ बजरंग बाण का पाठ करें। और भगवान श्री हनुमान जी से अपना रुका हुआ धन वापसी की प्रार्थना करें। उसके बाद उस जलते हुए दीपक में से 2 चम्मच तेल निकालकर उसका काजल बना लें।
फिर उसी दिन या अगले शनिवार को जिसके पास आपका धन अटका हुआ हैं, उसका बनाये हुए काजल से नाम एक मुलायम कपड़े में लिखकर उसकी बत्ती बना लें और पुन: श्री हनुमान जी के मंदिर में जाकर आटे का दीपक बनाकर उसमें तिल का तेल डालकर बनाई गई बत्ती से दीपक जलाए। और श्री हनुमान जी के सामने बैठकर पांच बार बजरंग बाण का पाठ करें। बताये गये इस Fasa Hua Dhan Pane Ke Free Upay करने से आपका दिया हुआ धन वापस से मिल जायेगा।
संदर्भ: इस Fasa Hua Dhan Pane Ke Free Upay डूबा या फंसा हुआ धन नहीं मिल रहा है, तो इन उपायों को आजमाकर देखें की पोस्ट में आपको डूबा या फंसा हुआ रूपये निकालने का उपाय बताने जा रहे हैं, बताये गये इस उपाय को करके आप अपनी इस समस्या को दूर का सकते हैं।