Bhagya Chamkane Ke Free Upay भाग्य चमकाने के लिए अपने जीवन में अपनाए ये 9 उपाय : यह तो आप जानते हो की किसी भी कार्य करने में कर्म प्रधान होता है, परन्तु ज्योतिष के अनुसार हमारी कुंडली का नवां भाव भाग्य भाव भी कहा गया है, इसलिए हम यह भी कह सकते है की हमारी जीवन में एक ताला होता है, जो की एक कर्म की चाबी से खुलता है, और दूसरी भाग्य की चाबी से, जिन भी जातक की कुंडली में यह दोनों चाबी बहुत मजबूत होती है।
वह अपने जीवन में और जातकों की तुलना में ज्यादा उन्नति करता है, इसलिए हम आपको भाग्य चमकाने के ज्योतिष उपाय बताने जा रहे है। जिन्हें आप करके अपना भाग्य में मजबूती ला सकते है। जिन्हें आप अपने जीवन में नियमित रूप से करते हैं, तो आपका जीवन में भाग्योन्नति बहुत तेज़ी से होने लगेगी।
Bhagya Chamkane Ke Free Upay भाग्य चमकाने के लिए अपने जीवन में अपनाए ये 9 उपाय
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
भाग्य चमकाने के लिए अपने जीवन में अपनाए ये 9 उपाय
1. यदि आप भी अपना भाग्य चमकाने चाहते हो तो Bhagya Chamkane Ke Free Upay के अनुसार अपने घर में प्रतिदिन पोंछा लगाते समय पानी में समुद्र नमक मिलाकर पोंछा लगाना चाहिए इससे घर में शांति बनी रही है। और आपका भाग्योदय होने लगता हैं।
2. प्रतिदिन जो व्यक्ति अपने घर में सुबह झाड़ू-पोछा करता है व शाम के समय घर में झाड़ू-पोछा न करें तो वह साधक को आर्थिक हानि का सामना कभी नही करना पड़ता है। और यदि आप शाम को झाड़ू पोछा करते है, तो Bhagya Chamkane Ke Free Upay के अनुसार ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं इससे आपको आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है।
3. सुबह जब घर में भोजन बने तो सबसे पहले वाली बनी रोटी अन्य रोटियों से थोड़ी बड़ी बनायें और इसे अलग निकाल लें। इस रोटी के चार बराबर टुकड़े कर लें और इन चारों पर कुछ मीठा जैसे- खीर, गुड़ या शक्कर रख दें। सबसे पहले एक टुकड़ा गाय को खिला दें, दूसरा टुकड़ा कुत्ते को खिला दें, तीसरे भाग को कौओं को खिला दें, अब रोटी का अंतिम टुकड़ा एवं कुछ अन्न घर पर आये किसी भिक्षु को दे दें। यह छोटा-सा Bhagya Chamkane Ke Free Upay रोज करने से आपका भाग्य चमकाने लगता है।
4. ज्योतिष शास्त्र के भाग्य चमकाने के लिए जातक को रात को सोने से पहले पीतल के बर्तन में पानी भरकर उसे अपने सिरहाने रखकर सोये और अगले दिन सुबह इस जल को पेड़ में डाल दे। Bhagya Chamkane Ke Free Upay के अनुसार ऐसा करने से आपका भाग्य चमकाने लगेगा।
5. भाग्य चमकाने के लिए व्यक्ति को हर शुक्रवार के दिन को “श्री सूक्त” का पाठ नियमित रूप से श्रद्धापूर्वक करना चाहिए।
6. अपने घर के आस-पास कोई ऐसा तालाब, झील या नदी का चयन करें, जहां बहुत सी मछलियां हों। यहां रोज जाकर आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का यह बहुत ही अचूक उपाय है, नियमित रूप से जो यह Bhagya Chamkane Ke Free Upay को करते है कुछ ही दिनों में उसका भाग्य चमकाने लगता है।
7. रोज जब भी घर से निकले तो उसके पहले अपने माता-पिता और घर के बड़े बुजुर्गों का चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लें, Bhagya Chamkane Ke Free Upay के अनुसार ऐसा करने से आपकी कुंडली में स्थित सभी विपरीत ग्रह आपके अनुकूल हो जाएंगे और शुभ फल प्रदान करेंगे। व व्यक्ति का जल्दी भाग्य चमकाने लगता है।
8. बाहर से जब भी आप घर में प्रवेश करें तो कभी खाली हाथ ना जाएं। घर में हमेशा कुछ ना कुछ लेकर प्रवेश करें। चाहे वह पेड़ का पत्ता ही क्यों न हो।
9. प्रतिदिन सुबह पीपल के पेड़ पर एक लोटा जल चढ़ाएं। मान्यता है कि पीपल में भगवान विष्णु का वास होता है, रोज ये Bhagya Chamkane Ke Free Upay करने से भगवान श्री विष्णु जी प्रसन्न होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं।
संदर्भ: इस Bhagya Chamkane Ke Free Upay भाग्य चमकाने के लिए अपने जीवन में अपनाए ये 9 उपाय की पोस्ट में आपको भाग्य चमकाने के कुछ साधारण उपाय बताने जा रहे हैं, हमारे द्वारा बताये जा रहे इन भाग्य चमकाने के उपाय को रोजाना उपयोग में लाते हो तो आपके जीवन में भाग्य से संबधित होने वाली समस्या धीरे धीरे कम होने लगती हैं।