Arthik Unnati Ke Free Totke आर्थिक समस्याओं से परेशान रहते हो, तो आजमाइए इन टोटको को : बहुत से लोगो की हमेशा यही ही शिकायत रहती हैं की हमारे घर परिवार में सदा गृह-कलह बना रहता है, बहुत कमाते हैं पर रुपया पास में टिकता नहीं है, या जबसे हम यहाँ आये है जब से घर में कोई ना कोई बीमार रहता है, या फिर कोई ना कोई परेशानी हमेशा आती ही रहती है
जिसके कारण से मानसिक अशांति बनी रहती है परन्तु इन सब इसके बहुत कारन हो सकते हैं, या हम यह भी कह सकते हैं की घर में नकारत्मक उर्जा के होने से भी यह सब समस्या बनी रहती है। अतः इन सब परेशानी हो दूर करने के लिए हम आपके लिए एक छोटा सा उपाय बताने जा रहे हैं. हमारे द्वारा बताये जा रहे आर्थिक उन्नति के टोटके Arthik Unnati Ke Free Totke को पढ़कर आप ऊपर बताई गई इन सब समस्या से मुक्ति पा सकते हो।
हमारे द्वारा बताई जा रही इस जानकारी को ध्यानपूर्वक धीरे धीरे से पढ़ें, जिससे आपके मन में इस पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शंका ना रहे जाये। और यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रशन हैं। तो आप हमें पोस्ट के नीचे जाकर कमेंट करके अपना प्रशन पूछ सकते हैं आपको वहां जवाब दे दिया जायेगा। धन्यवाद जय श्री राम
Arthik Unnati Ke Free Totke आर्थिक समस्याओं से परेशान रहते हो, तो आजमाइए इन टोटको को
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
सामग्री: हल्दी की 7 साबूत गाँठ, 5 सुपारी पूजा वाली, तांबे का लोटा ढक्कन सहित, चांदी का चोकोर चोड़ा टुकड़ा, चांदी का सर्प सर्पिनी का जोड़ा।
प्रयोग: बताये जा रहे इस Arthik Unnati Ke Free Totke के उपाय को आप किसी भी शुक्ल पक्ष के सोमवार के दिन कर सकते हो, सोमवार को प्रातः काल तांबे के लोटे में गंगाजल भरकर उसे अपने सामने रखकर किसी भी बीज मंत्र की एक माला का जाप करकें बाकी सभी बताई गई सभी सामग्री को उसमें डालकर लोटे को ताम्बे के ढक्कन से ढ़क दे।
और अब इस लोटे को अपने घर के मुख्य द्वार को बिना खोले ही उसके दाहिनी और ज़मीन में गाड़ दें, यह अवश्य ध्यान रखें की जब आप अपने घर से बाहर जाते हो तो उस समय आपके दाहिनी हाथ की पड़ना चाहिए। और यदि आप अपने घर के अन्दर ही तरफ आते हो तो उस समय यह हिस्सा बायीं तरफ की और आना चाहिए।
– ऊपर बताये गये ये सामान्य Arthik Unnati Ke Free Totke है जो कोई भी जातक कर सकता है बाकी आपकी कुंडली में ग्रह की स्थिति, गोचर और उनकी युक्ति आर्थिक स्तिथि के बारे में मुख्य प्रभाव डालती है।